शारजाह. वानिंदु हसरंगा (Wanindu Hasaranga) के लिए टी20 वर्ल्ड कप अब तक बेहद शानदार रहा है. श्रीलंका के लेग स्पिनर हसरंगा ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ (South Africa Vs Sri lanka) हैट्रिक ली थी. वे टी20 वर्ल्ड कप में ऐसा करने वाले सिर्फ तीसरे गेंदबाज बने थे. सोमवार को एक मैच में (England vs Sri lanka) उन्होंने पहले ही ओवर में जेसन रॉय (Jason Roy) का विकेट झटका. इसके बाद जॉनी बेयरस्टो को भी पवेलियन भेजा. वे 2021 में टी20 इंटरनेशनल में सबसे अधिक 34 विकेट वाले गेंदबाज भी हैं. यह एक कैलेंडर ईयर में किसी गेंदबाज का सबसे अच्छा प्रदर्शन है. सेमीफाइनल की रेस में (T20 World Cup 2021) बने रहने के लिए श्रीलंका को यह मैच जीतना जरूरी है.
वानिंदु हसरंगा आईपीएल 2021 (IPL 2021) में विराट कोहली (Virat Kohli) की कप्तानी वाली आरसीबी (RCB) टीम का हिस्सा थे. लेकिन वे 2 मैच में एक भी विकेट नहीं ले सके थे. लेकिन टी20 वर्ल्ड कप में उन्होंने अब तक शानदार प्रदर्शन किया है. वे 14 विकेट के साथ टॉप पर चल रहे हैं. 9 रन देकर 3 विकेट उनका बेस्ट प्रदर्शन है. उनकी इकोनॉमी सिर्फ 5.04 की है, जो टी20 के लिहाज से बेहद शानदार है.
साउथ अफ्रीका के तबरेज शम्सी को पीछे छोड़ा
साउथ अफ्रीका के बाएं हाथ के स्पिन गेंदबाज तबरेज शम्सी (Tabraiz Shamsi) को वानिंदु हसरंगा ने पीछे छोड़ा. शम्सी ने इसी टी20 वर्ल्ड कप में एक कैलेंडर ईयर में सबसे अधिक 32 विकेट लेने का वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया था. वे मौजूदा टी20 वर्ल्ड कप में 4 विकेट ले चुके हैं. वे दुनिया के नंबर-1 गेंदबाज हैं. लेकिन हसरंगा ने अपने प्रदर्शन से सभी बड़े खिलाड़ियों को पीछे छोड़ दिया है.
वानिंदु हसरंगा टी20 और वनडे दोनों फॉर्मेट में हैट्रिक लेने वाले दुनिया के सिर्फ चाैथे गेंदबाज हैं. उनके टी20 इंटरनेशनल मैच की रिकॉर्ड की बात करें तो वे अब तक 32 मैच में 50 विकेट ले चुके हैं. 9 रन देकर 4 विकेट उनका बेस्ट प्रदर्शन है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Cricket news, England vs Sri lanka, ICC, IPL 2021, Rcb, Sri Lanka Cricket Team, T20 WC, T20 World Cup, T20 World Cup 2021, Virat Kohli, Wanindu Hasaranga