होम /न्यूज /खेल /T20 World Cup 2021: वसीम अकरम बोले- ये बल्लेबाज़ होगा टीम इंडिया का सबसे बड़ा गेम चेंजर

T20 World Cup 2021: वसीम अकरम बोले- ये बल्लेबाज़ होगा टीम इंडिया का सबसे बड़ा गेम चेंजर

वसीम अकरम: सुष्मिता सेन और वसीम अकरम की मुलाकात एक भारतीय रिएलिटी शो के सेट पर हुई थी, जिसे दोनों जज कर रहे थे. ऐसे में इन दोनों के अफेयर को लेकर खबरें फैलने लगी थी. डीएनए से बातचीत में सुष्मिता ने कहा था, 'मैं वसीम से बेहद प्यार करती हूं, लेकिन अगर मैं हर उस आदमी के साथ अफेयर शुरू कर दूं जिससे मेरी दोस्ती है... रिश्ते में होना बहुत बड़ी बात है और जिस दिन मैं किसी रिश्तें में आउंगी तो सबको बताऊंगी.'' वहीं, पीटीआई से बात करते हुए वसीम ने कहा था, ''मैं इन अफवाहों और मीडिया में की जा रही अटकलों से वास्तव में तंग आ चुका हूं. मैंने इंडियन प्रीमियर लीग से एक साल की छुट्टी लेने का फैसला किया है, क्योंकि मैं अपने दो बेटों को समय देना चाहता था जो बड़े हो रहे हैं और उन्हें अपने पिता की जरूरत है. अभी मेरा पूरा फोकस उनके साथ क्वॉलिटी टाइम बिताने पर है. मेरी जिंदगी में अब शादी करने का कोई प्लान नहीं है." (Wasim Akram/Instagram)

वसीम अकरम: सुष्मिता सेन और वसीम अकरम की मुलाकात एक भारतीय रिएलिटी शो के सेट पर हुई थी, जिसे दोनों जज कर रहे थे. ऐसे में इन दोनों के अफेयर को लेकर खबरें फैलने लगी थी. डीएनए से बातचीत में सुष्मिता ने कहा था, 'मैं वसीम से बेहद प्यार करती हूं, लेकिन अगर मैं हर उस आदमी के साथ अफेयर शुरू कर दूं जिससे मेरी दोस्ती है... रिश्ते में होना बहुत बड़ी बात है और जिस दिन मैं किसी रिश्तें में आउंगी तो सबको बताऊंगी.'' वहीं, पीटीआई से बात करते हुए वसीम ने कहा था, ''मैं इन अफवाहों और मीडिया में की जा रही अटकलों से वास्तव में तंग आ चुका हूं. मैंने इंडियन प्रीमियर लीग से एक साल की छुट्टी लेने का फैसला किया है, क्योंकि मैं अपने दो बेटों को समय देना चाहता था जो बड़े हो रहे हैं और उन्हें अपने पिता की जरूरत है. अभी मेरा पूरा फोकस उनके साथ क्वॉलिटी टाइम बिताने पर है. मेरी जिंदगी में अब शादी करने का कोई प्लान नहीं है." (Wasim Akram/Instagram)

T20 World Cup 2021: भारत और पाकिस्तान के बीच मैच से पहले वसीम अकरम ने कई मुद्दों पर अपनी बात रखी है. उन्होंने ये भी कहा ...अधिक पढ़ें

    नई दिल्ली. टी-20 वर्ल्ड कप ( T20 World Cup 2021) में भारत और पाकिस्तान (India Vs Pakistan) की टक्कर रविवार को होगी. मैच से पहले दुनिया के दिग्गज क्रिकेटर अलग-खिलाडियों पर अपना दांव लगा रहे हैं. इसी कड़ी में पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी वसीम अकरम (Wasim Akram) ने सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) की जम कर तारीफ की है. साथ ही उन्होंने कहा है कि वो टीम इंडिया के सबसे बड़े गेम चेंजर साबित हो सकते हैं. बता दें कि सूर्यकूमार पिछले कुछ सालों  से आईपीएल में लगातार रनों का अंबार लगा रहे हैं.

    बायें हाथ के इस महान गेंदबाज ने भी कहा कि आईसीसी टूर्नामेंट में पाकिस्तान के निराशाजनक रिकार्ड का आगामी मैच पर कोई असर नहीं पड़ेगा. महान खिलाड़ी अकरम ने न्यूज़ चैनल ‘आज तक’ से कहा, ‘सूर्यकुमार यादव भारत के ‘गेम चेंजर’ खिलाड़ी होंगे. वह पावरप्ले ओवर के बाद मैच का रूख बदल देंगे और मैंने उसके शॉट्स देखे हैं, वो कोलकाता नाइट राइडर्स में 2012 और 2014) में मेरे साथ थे और उसमें काफी सुधार हुआ है.’

    वो शानदार खिलाड़ी बन गया है’
    बता दें कि अकरम साल 2012 से 2014 के बीच केकेआर के मेंटोर थे. उन्होंने कहा, ‘वो कितना शानदार खिलाड़ी बन गया है. वो सुरक्षित शॉट खेलता है, रूकता नहीं है इसलिए उसे इसी तरह से खेलना चाहिए.’

    ये भी पढ़ें:- T20 World Cup: जसप्रीत बुमराह-मोहम्मद शमी नहीं, आर अश्विन साबित हो सकते हैं विराट कोहली के ट्रंप कार्ड, जानिए क्यों

    घरेलू क्रिकेट में बदलाव का फायदा
    अकरम को लगता है कि बीसीसीआई (भारतीय क्रिकेट बोर्ड) द्वारा पिछले दशक में घरेलू क्रिकेट में किये गये बदलाव ने टीम को सूर्यकुमार जैसा खिलाड़ी दिया है. उन्होंने कहा, ‘मैंने अजिंक्य रहाणे को सुना कि बीसीसीआई ने घरेलू क्रिकेट में निवेश किया है. अब आपको उसका फल मिल रहा है.’

    विराट को कप्तानी छोड़ने का मिलेगा फायदा
    विराट कोहली ने टी20 कप्तानी छोड़ने का फैसला किया है तो अकरम को लगता है कि इससे उन्हें टूर्नामेंट में बिना किसी दबाव के क्रिकेट खेलने में मदद मिलेगी. कोहली और पाकिस्तान के युवा कप्तान बाबर आजम के बीच तुलना पर अकरम ने कहा, ‘विराट तो विराट है, दुनिया के महान खिलाड़ियों में से एक. बाबर ने अभी कप्तानी शुरू ही की है, लेकिन वो काफी अच्छा खिलाड़ी है. वो टी20 या वनडे, सभी फॉर्मैट में निरंतर रहा है. वो कप्तानी के गुर सीख रहा है, वो काफी जल्दी सीखता है.’

    Tags: ICC T20 World Cup 2021, India Vs Pakistan, Suryakumar Yadav, Wasim Akram

    टॉप स्टोरीज
    अधिक पढ़ें