T20 World Cup 2022: वेस्टइंडीज को 2022 में ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी20 विश्व कप में क्वालिफाइंग राउंड खेलना पड़ेगा. जानिए भारत समेत बाकी टीमो का हाल. (AP)
नई दिल्ली. वेस्टइंडीज (West Indies) की टीम टी20 वर्ल्ड कप में अच्छी शुरुआत नहीं कर सकी है. टूर्नामेंट के (T20 World Cup) शुरुआती दोनों मुकाबलों में टीम को हार मिली है. डिफेंडिंग चैंपियन वेस्टइंडीज ने सबसे अधिक 2 बार खिताब जीता है. मंगलवार को साउथ अफ्रीका ने वेस्टइंडीज को 8 विकेट से हराया. इससे पहले इंग्लैंड ने उसे पहले मुकाबले में 6 विकेट से मात दी थी. टीम के सेमीफाइनल की राह बेहद मुश्किल हो गई है. टूर्नामेंट के दोनों अभ्यास मैच में भी टीम को हार मिली थी. यानी टीम लगातार 4 मैच हार चुकी है.
वेस्टइंडीज की टीम पर फुटबॉल का कल्चर हावी है. टीम के बड़े खिलाड़ी साल भर दुनियाभर की लीग में खेलते हैं. सिर्फ बड़े टूर्नामेंट में वे साथ में खेलते हुए दिखाई देते हैं. पिछले 4 साल यानी 1 जनवरी 2017 से बात करें तो वेस्टइंडीज ने 64 टी20 इंटरनेशनल के मुकाबले खेले है. लेकिन टीम का कोई भी खिलाड़ी 50 मैच नहीं खेल सका है. ओपनर बल्लेबाज एविन लुईस ने इस दौरान सबसे अधिक 42 मुकाबले खेले हैं.
ब्रावो ने सिर्फ 22 तो रसेल ने 21 मुकाबले खेले
टी20 वर्ल्ड कप में खेल रहे ऑलराउंडर ड्वेन ब्रावो और आंद्रे रसेल टीम के सबसे अहम खिलाड़ी माने जा रहे हैं. लेकिन 4 साल से वे अधिकतर समय टीम से बाहर ही रहे हैं. इस दाैरान ब्रावो ने सिर्फ 22 जबकि रसेल ने सिर्फ 21 टी20 इंटरनेशनल के मुकाबले खेले हैं. ब्रावो टी20 में 500 से अधिक विकेट लेने वाले दुनिया के एकमात्र गेंदबाज हैं. वहीं आंद्रे रसेल का बैटिंग स्ट्राइक रेट 160 का है. वे अच्छी गति से गेंदबाजी भी करते हैं. लेकिन लगातार टी20 लीग के खेलने के कारण वे टीम के अन्य खिलाड़ियों के साथ अच्छी तरह से सामंजस्य नहीं बैठा पाते हैं. इतना ही नहीं वे अपने जूनियर खिलाड़ियों को भी अपना अनुभव नहीं दे पाते हैं. कप्तान कायरन पोलार्ड ने इस दौरान 40 जबकि क्रिस गेल ने सिर्फ 26 मुकाबले वेस्टइंडीज की ओर से खेले.
रोहित और कोहली ने सबसे अधिक मुकाबले खेले
टीम इंडिया के खिलाड़ियों रवैया वेस्टइंडीज के एकदम उलट है. टीम इंडिया ने 1 जनवरी 2017 से ओवरऑल 68 टी20 इंटरनेशनल के मुकाबले खेले हैं. इस दौरान उपकप्तान रोहित शर्मा ने सबसे अधिक 50 मुकाबले खेले, जबकि कप्तान विराट कोहली 46 टी20 मैच में उतरे. यानी टीम के सबसे 2 सीनियर खिलाड़ियाें ने सबसे अधिक मुकाबले खेले. इसके अलावा केएल राहुल भी 45 मुकाबलों में उतरे.
टॉप-25 में वेस्टइंडीज का एक भी खिलाड़ी नहीं
पिछले 4 साल में सबसे अधिक टी20 इंटरनेशनल मैच खेलने वाले खिलाड़ियों की बात करें तो टॉप-25 में वेस्टइंडीज का एक भी खिलाड़ी नहीं है. पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने इस दौरान सबसे अधिक 59 मुकाबले खेले हैं. 7 खिलाड़ियों ने 50 से अधिक मुकाबले खेले.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Andre Russell, Chris gayle, Cricket news, Dwayne Bravo, Kieron Pollard, T20 WC, T20 World Cup, T20 World Cup 2021, West Indies Cricketer, West indies vs south africa
PHOTOS: टैक्स ऑफिसर रही एक्ट्रेस अब ED ऑफिस के लगाएंगी चक्कर, 263 करोड़ के मनी लॉन्ड्रिंग केस में आया नाम, होगी जांच
Red Tape, Adidas, Puma जैसे स्पोर्ट्स शूज अमेजन दे रही है शानदार डील, कम दाम पर करें ऑर्डर, हाथ से न निकले मौका
देवोलीना को पति शहनवाज संग रोमांटिक होता देख चिढ़े लोग, की राखी सावंत से तुलना, फिर निकाला 'लव जिहाद' का एंगल