टी20 विश्व कप में श्रीलंका के खिलाफ बल्लेबाजी करते एरॉन फिंच-AP
नई दिल्ली. आईसीसी टी20 विश्व कप में मेजबान ऑस्ट्रेलिया ने श्रीलंका के खिलाफ मैच जीतकर अंकों का खाता खोला. मंगलवार को खेले गए मुकाबले में टॉस हारने के बाद श्रीलंका की टीम ने 6 विकेट पर 157 रन का स्कोर बनाया था. लक्ष्य का पीछा करते हुए ऑस्ट्रेलिया मुश्किल में दिख रही थी लेकिन मार्कस स्टोइनिस ने तूफानी फिफ्टी लगाकर मैच को पलट दिया. 3 विकेट गंवाकर 16.3 ओवर में ऑस्ट्रेलिया ने जीत का लक्ष्य हासिल किया. जीत के बाद कप्तान एरॉन फिंच ने स्टोइनिस की तारीफ की साथ ही ये भी मानी उनकी पारी अच्छी नहीं रही.
42 गेंद पर 32 रन की पारी खेलने वाले फिंच बोले, “मैं तो बहुत ही ज्यादा खुश हूं. मेरी पारी तो कुछ खास नहीं रही जैसी रहती है. काफी खराब थी. मैं अच्छे से गेंद को नहीं मार पा रहा था. हमने जिस तरह से बल्लेबाजी की वो अच्छी थी. गेंद को दोनों ही तरफ स्विंग मिल रही थी, हमारा मैदान पर डटे रहना जरूरी थी. इस मैच में पारी को आखिर तक ले जाना जरूरी था. हम शायद पहले भी जीत सकते थे अगर जो मेरे शॉट्स अच्छे से लग रहे होते. आखिर में सारी चीजें काफी अहम हो गई. उन्होंने बहुत ही मुश्किल जगह पर गेंदबाजी की. यह मैदान बहुत ही बड़ा है और यहां पर खड़े रहकर शॉट लगाना आसान नहीं.”
आगे उन्होंने कहा, “ये जो जीत के बाद हमें दो अंक मिले काफी अहम है. स्टोइनिस ने जिस तरह की पारी खेली वो बहुत ही खास था. मैदान पर आना और इस इरादे के साथ बल्लेबाजी करना सबसे अहम चीज थी. जब आप बल्लेबाजी करने उतरते हैं और क्रीज पर जाकर कुछ ऐसा माहौल बना दें तो टी20 क्रिकेट में आधा मैच वहीं जीत लेते हैं. अगर जो आपके पास ऐसी काबिलियत हो जो कि स्टोइनिस के पास है तो फिर इस कॉम्बिनेशन का जवाब ही नहीं. हमारा अगला मुकाबला इंग्लैंड की टीम के साथ है. उनके साथ मैच किसी भी फॉर्मेट में, किसी भी मैदान पर मुकाबला हो तो आप इसका इंतजार करते हैं.”
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Aaron Finch, Australia vs Sri lanka, Marcus Stoinis, T20 World Cup, T20 World Cup 2022
इन बॉलीवुड स्टार्स ने पहली पत्नी को नहीं दिया तलाक, गुपचुप रचा ली दूसरी शादी, चौंका देगा तीसरा नाम
जब इस हीरो संग लीक हुई शाहरुख की 'Jawan' एक्ट्रेस नयनतारा की इंटीमेट PICS, हुआ बड़ा बवाल, झेलनी पड़ी बदनामी!
Murder in Love Story : कुंए में डूबे हैं कत्ल के निशां, SDRF के 12 जवान ढूंढने में जुटे, PHOTOS