सैम कर्रन का कहर
नई दिल्ली. टी20 वर्ल्ड कप 2022 (T20 World Cup 2022) के मेन राउंड के मुकाबले शुरू हो गए हैं. शनिवार को खेले जा रहे दूसरे मुकाबले में अफगानिस्तान की भिड़ंत इंग्लैंड के साथ चल रही है. इस मुकाबले में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए अफगान टीम 19.4 ओवरों में अपने पूरे विकेट गंवाते हुए 112 रन बनाने में कामयाब हुई है. टीम के लिए तीसरे क्रम पर बल्लेबाजी करते हुए इब्राहिम जादरान ने 32 गेंदों का सामना करते हुए 32 रनों का सर्वाधिक योगदान दिया. इस दौरान उनके बल्ले से तीन चौके और एक छक्का निकला.
जादरान के अलावा चौथे क्रम पर बल्लेबाजी करने उतरे उस्मान गनी ने 30 गेंदों में 30 रनों का योगदान दिया है. इन दोनों बल्लेबाजों के अलावा अफगान टीम के अन्य खिलाड़ी इंग्लिश गेंदबाजों के सामने प्रत्येक रनों के लिए जूझते नजर आए. यही वजह रही कि इंग्लिश टीम के सामने अफगान टीम दो गेंद शेष रहते 112 रनों पर ऑल आउट हो गई.
यह भी पढ़ें- IND vs PAK: शान मसूद या फखर जमां? बाबर आजम ने प्लेइंग-XI को लेकर किया बड़ा खुलासा
अफगानिस्तान बनाम इंग्लैंड मुकाबले में इंग्लिश गेंदबाजों की जितनी सराहना की जाए उतनी कम है. इंग्लिश गेंदबाजों ने हमेशा अफगान बल्लेबाजों पर अपना दबदबा बनाए रखा. यही वजह रही कि अफगान टीम के खिलाड़ी कभी भी खुलकर खेलने में नाकामयाब रहे.
टीम के लिए सैम कर्रन ने 3.4 ओवरों की गेंदबाजी करते हुए महज 10 रन खर्च कर सर्वाधिक पांच सफलता प्राप्त की. कर्रन के अलावा बेन स्टोक्स और मार्क वुड ने क्रमशः दो-दो और क्रिस वोक्स ने एक विकेट चटकाए.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Afghanistan, England, Icc T20 world cup, Sam Curran, T20 World Cup, T20 World Cup 2022