Pakistan vs Zimbabwe: आसिफ अली को मैच में मौका नहीं मिला. (Asif Ali Instagram)
नई दिल्ली. पाकिस्तान (Pakistan) की टीम टी20 वर्ल्ड का अहम मुकाबला खेल रही है. पहले मैच में उसे भारत से (IND vs PAK) हार मिली थी. एक मैच में (PAK vs ZIM) जिम्बाब्वे ने पाकिस्तान के खिलाफ टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया है. मैच में जिम्बाब्वे ने संतोषजनक शुरुआत की है. उसने 6 ओवर में 2 विकेट पर 47 रन बना लिए हैं. मैच के लिए पाकिस्तान ने प्लेइंग-11 में एक बदलाव किया है. आसिफ अली (Asif Ali) को इस मैच में मौका नहीं दिया गया है. उनकी जगह तेज गेंदबाज मोहम्मद वसीम जूनियर को टीम में शामिल किया गया है. सेमीफाइनल की रेस में बने रहने के लिए पाकिस्तान को यह मैच जीतना बेहद जरूरी है.
आसिफ अली पिछले दिनों टी20 एशिया कप में भी उतरे थे. उस दौरान उन्होंने कहा था कि वे प्रैक्टिस में 150 छक्के लगाते हैं, ताकि वे इससे मैच की तैयारी को पुख्ता कर सकें. लेकिन वे एशिया कप में भी बल्ले से कमाल करने में फेल रहे थे. वे सिर्फ 3 ही छक्के लगा सके थे. इतना ही नहीं वे पूरे टी20 टूर्नामेंट बल्ले से कुछ खास नहीं कर सके थे. 5 पारियों में 41 रन बनाए थे.
भारत के खिलाफ बनाए 2 रन
आसिफ अली टी20 वर्ल्ड कप के पहले मैच में भारत के खिलाफ योगदान नहीं दे सके थे. वे 3 गेंद पर 2 रन बनाकर बाएं हाथ के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह का शिकार हुए थे. उनके टी20 इंटरनेशनल करियर को देखें, तो उन्होंने 55 मैच की 49 पारियों में 15 की औसत से 544 रन बनाए हैं. स्ट्राइक रेट 134 का है. 26 चौके और 34 छक्के लगाए हैं. वहीं ओवरऑल टी20 करियर की बात करें तो 31 साल के आसिफ ने 248 मैच की 225 पारियों में 23 की औसत से 4141 रन बनाए हैं. एक शतक और 14 अर्धशतक ठोका है.
विराट कोहली दिग्गज गेल से भी निकले आगे, रिकॉर्ड 12वीं बार बनाए 50 से अधिक रन
आसिफ अली ने 100 रन की बेहतरीन पारी भी खेली है. बाबर आजम की अगुआई में पाकिस्तान की टीम पिछले टी20 वर्ल्ड कप में सेमीफाइनल तक का सफर तय किया. तब उसने टीम इंडिया पर भी 10 विकेट से बड़ी जीत दर्ज की थी.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Asif Ali, Babar Azam, Pakistan, T20 World Cup, T20 World Cup 2022, Zimbabwe