टी20 विश्व कप में न्यूजीलैंड के खिलाफ आउट होते डेविड वार्नर -AP
नई दिल्ली. आईसीसी टी20 विश्व कप की मेजबानी कर रहे ऑस्ट्रेलिया के लिए टूर्नामेंट के पहले मुकाबले की हार ने मुश्किलें बढ़ा दी हैं. न्यूजीलैंड के मिली हार के बाद अब मेजबान टीम को श्रीलंका के खिलाफ खेलना है. इस मुकाबले में अगर कुछ गडबड़ हुई तो फिर टीम के सेमीफाइनल की राह मुश्किल हो जाएगी. श्रीलंका ने पहला मैच जीता है और अब वह संभलकर आगे बढ़ रही है. एरॉन फिंच की सेना इस मुकाबले को बिल्कुल भी हल्के में नहीं लेने वाली.
टी20 विश्व कप में 25 अक्टूबर मंगलवार का दिन ऑस्ट्रेलिया के लिए बेहद अहम होने वाला है. घरेलू दर्शकों के बीच न्यूजीलैंड से मिली करारी हार ने उसके नेट रन रेट को काफी नुकसान पहुंचाया है. अब एक और चूक टीम को बहुत भारी पड़ सकती है. श्रीलंका ने हार से सबक लेकर अपने कदम सावधानी से बढ़ाए हैं और ऑस्ट्रेलिया के लिए कड़ी चुनौती पेश करने वाले हैं.
कब खेला जाएगा ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका के बीच टी20 विश्व कप का यह मुकाबला?
ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका के बीच टी20 विश्व कप का यह मुकाबला 25 अक्टूबर, मंगलवार को खेला जाएगा।
कहां खेला जाएगा ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका के बीच टी20 विश्व कप का यह मुकाबला?
ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका के बीच टी20 विश्व कप का यह मुकाबला पर्थ के पर्थ स्टेडियम में खेला जाएगा।
किस समय शुरू होगा ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका के बीच टी20 विश्व कप का यह मुकाबला?
ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका के बीच टी20 विश्व कप का यह मुकाबला भारतीय समय के मुताबिक शाम 4:30 बजे से शुरू होगा। मैच शुरू होने से आधा घंटा पहले शाम 4:00 बजे होगा टॉस।
ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका के बीच टी20 विश्व कप के इस मुकाबले का लाइव टेलिकास्ट कहां देख सकते हैं?
ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका के बीच टी20 विश्व कप का यह मुकाबला आप स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के चैनल पर अलग-अलग भाषा में देख सकते हैं।
ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका के बीच टी20 विश्व कप के इस मुकाबले की लाइव स्ट्रीमिंग कहां देख सकते हैं?
ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका के बीच टी20 विश्व कप के इस मुकाबले की लाइव स्ट्रीमिंग डिज्नी+ हॉटस्टार पर देखी जा सकती है। इसके अलावा मैच से जुड़ी हर एक खबर न्यूज18 हिन्दी पर पढ़ सकते हैं.
.
Tags: Aaron Finch, Australia vs Sri lanka, Pat cummins, T20 World Cup, T20 World Cup 2022
'The Kerala Story' के प्रोड्यूसर हुए परेशान, सुप्रीम कोर्ट से लगाई गुहार, बोले- 'अब उनसे और नहीं लड़ सकता'
ICC ने वर्ल्ड कप से पहले लिया फैसला, पाकिस्तान की टीम को भारत में आकर खेलना ही होगा, नहीं बचा कोई रास्ता!
AC की कूलिंग बढ़ाने के लिए ये है 'शर्तिया इलाज', हर कोई नहीं जानता सारे जुगाड़, बिजली भी खूब बचती है!