ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाज जोस हेजलवुड विकेट लेने के बाद- AP
नई दिल्ली. आईसीसी टी20 विश्व कप में मेजबान ऑस्ट्रेलिया ने अपने जीत का खाता खोला है. श्रीलंका के खिलाफ मंगलवार को खेले गए मुकाबले में मुश्किल में घिरी टीम को मार्कस स्टोइनिस ने आकर तूफानी बल्लेबाजी कर जीत तक पहुंचा दिया. श्रीलंका ने टॉस हारने के बाद 6 विकेट के नुकसान पर 157 रन का स्कोर खड़ा किया था. जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने स्टोइनिस की तूफानी फिफ्टी के दम पर 16.3 ओवर में 3 विकेट पर जीत का लक्ष्य हासिल किया. यह टूर्नामेंट में दो मुकाबलों से ऑस्ट्रेलिया की पहली जीत रही.
स्टोइनिस ने दिखाया दम, दोरदार वापसी
ऑस्ट्रेलिया की टीम की चाल पर श्रीलंका के गेंदबाजों ने लगातार लगाम लगा कर रखी थी. डेविड वार्नर महज 11 रन बनाकर वापस लौटे इसके बाद मिचेल मार्श का विकेट गिरा. ग्लेन मैक्सवेल ने टीम को आकर सहारा दिया लेकिन असली खेल मार्कस स्टोइनिस ने दिखाया. महज 17 गेंद पर फिफ्टी जमाते हुए मैच का पूरा रुख मोड़ दिया. महज 18 गेंद पर इस बल्लेबाज ने 6 छक्के और 4 चौके जमाते हुए 59 रन बना डाले.
टॉस हारकर बल्लेबाजी करने उतरी श्रीलंका की शुरुआत बेहद खराब रही. कुसल मेंडिस 5 रन के स्कोर पर वापस लौट गए. पथुम निशंका और धनंजय डी सिल्वा ने पारी संभाली और स्कोर 75 रन तक पहुंचाया लेकिन इसके बाद अचानक से ऑस्ट्रेलिया की गेंदबाजी हावी नजर आई. देखते ही देखते 97 पर 3 विकेट से स्कोर 6 विकेट पर 120 रन हो गए. आखिर में आकर चरिथ असालंका ने 25 गेंद पर 38 रन की पारी खेल टीम को 157 रन के स्कोर तक पहुंचाया. टीम के लिए पथुम ने सबसे ज्यादा 40 रन की पारी खेली.
जीत से मिला ऑस्ट्रेलिया को फायदा
न्यूजीलैंड के खिलाफ 200 रन का पीछा करते हुए महज 111 रन पर ढेर होने से टीम को नेट रन रेट में काफी नुकसान हुआ था. 16.3 ओवर में श्रीलंका के खिलाफ मिली जीत के बाद ऑस्ट्रेलिया ने इसमें सुधार किया है. ग्रुप 1 के अंक तालिका में न्यूजीलैंड पहले, इंग्लैंड दूसरे और श्रीलंका तीसरे स्थान पर है. ऑस्ट्रेलिया ने 2 अंक हासिल करते हुए चौथे स्थान पर जगह बनाई है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Aaron Finch, Australia vs Sri lanka, Marcus Stoinis, T20 World Cup, T20 World Cup 2022
'पठान' पर पहली बार बोले शाहरुख खान, जॉन अब्राहम को लेकर रखी अपनी राय; दीपिका ने भी कही बड़ी बात
मुरली विजय के बल्ले से इंटरनेशनल क्रिकेट में निकले 4490 रन, फिर भी केवल धोखेबाज दोस्त के रूप में रह गए मशहूर
Kota Doria Sarees: सोने-चांदी के तार और रेशम से सजती हैं कोटा डोरिया साड़ियां, विदेशों में भी है डिमांड