होम /न्यूज /खेल /T20 World Cup: 10वें नंबर पर काबिज अफगानिस्तान की टीम सबसे युवा, जानिए टीम इंडिया कितनी जवान?

T20 World Cup: 10वें नंबर पर काबिज अफगानिस्तान की टीम सबसे युवा, जानिए टीम इंडिया कितनी जवान?

T20 World Cup 2022: जानिए टी20 में हिस्सा ले रही भारत और पाकिस्तान की टीम कितनी जवान है. (T20 World cup Twitter)

T20 World Cup 2022: जानिए टी20 में हिस्सा ले रही भारत और पाकिस्तान की टीम कितनी जवान है. (T20 World cup Twitter)

T20 World Cup 2022 का आगाज 16 अक्टूबर से होने जा रहा है. डिफंडिंग चैम्पियन ऑस्ट्रेलिया के पास घर में ताज बचाने की चुनौत ...अधिक पढ़ें

हाइलाइट्स

टी20 वर्ल्ड कप 16 अक्टूबर से शुरू हो रहा है
अफगानिस्तान की टीम की औसत उम्र सबसे कम
जानिए टीम इंडिया और पाकिस्तान किस स्थान पर हैं?

नई दिल्ली. एक साल के भीतर फिर टी20 के वर्ल्ड चैम्पियन के लिए 16 अक्टूबर से ऑस्ट्रेलिया में जंग शुरू होने जा रही है. डिफेंडिंग चैम्पियन ऑस्ट्रेलिया क्या घर में खिताब बचाने वाली पहली टीम बन पाएगी या टी20 रैंकिंग में नंबर-1 पर काबिज टीम इंडिया 15 साल के सूखे को खत्म करेगी? इसके लिए 13 नवंबर का इंतजार करना होगा. क्योंकि इसी दिन मेलबर्न के ऐतिहासिक क्रिकेट मैदान में टी20 वर्ल्ड कप-2022 का फाइनल खेला जाएगा.

टी20 को युवा क्रिकेटर का फॉर्मेट माना जाता है. 2007 में जब भारत पहली बार चैम्पियन बना था, तब सचिन तेंदुलकर, राहुल द्रविड़ जैसे दिग्गज खिलाड़ी टी20 विश्व कप में नहीं उतरे थे और महेंद्र सिंह धोनी की अगुआई में भारत युवा खिलाड़ियों के दम पर टी20 का सबसे पहला विश्व विजेता बना था. तब से अब तक इस फॉर्मेट में खेलने का अंदाज ऐसा ही रहा है. हर टीम टी20 में युवा खिलाड़ियों को ज्यादा से ज्यादा मौका देती है.

ऐसे में अब जबकि टी20 विश्व कप शुरू होने जा रहा है, तो यह जानना दिलचस्प होगा कि इस बार कौन सी टीम सबसे युवा और कौन सी सबसे उम्रदराज है. वहीं, टूर्नामेंट में हिस्सा लेने वाला सबसे युवा और सबसे उम्रदराज खिलाड़ी कौन है?

वैसे तो टी20 वर्ल्ड कप-2022 में कुल 16 टीमें हिस्सा ले रही हैं. लेकिन, हमने आईसीसी टी20 रैंकिंग में शामिल टॉप-10 देशों के हिसाब से सबसे युवा और उम्रदराज टीम पता करने की कोशिश की, तो इसमें कई दिलचस्प बातें निकलकर आईं. मसलन, टी20 रैंकिंग में पहले स्थान पर काबिज टीम इंडिया मौजूदा टी20 वर्ल्ड कप की सबसे युवा टीम नहीं है. यह तमगा रैंकिंग में 10वें स्थान पर काबिज अफगानिस्तान के पास है. टी20 विश्व कप में हिस्सा ले रही अफगानिस्तान की टीम सबसे युवा है. इस टीम के खिलाड़ियों की उम्र का औसत 23.73 यानी 24 साल है.

अफगानिस्तान की टीम सबसे युवा
इस टीम के सबसे युवा और उम्रदराज खिलाड़ी की उम्र के बीच का अंतर 17 साल है. 37 साल के कप्तान मोहम्मद नबी अफगानिस्तान के सबसे उम्रदराज जबकि 20 साल के मोहम्मद सलीम सबसे युवा खिलाड़ी हैं. वहीं, टी20 विश्व कप में हिस्सा ले रही डिफेंडिंग चैम्पियन ऑस्ट्रेलिया की टीम सबसे उम्रदराज है. इस टीम के खिलाड़ियों की औसत उम्र 31.13 है. यानी 31 साल है. 35 साल के डेविड वॉर्नर ऑस्ट्रेलिया के सबसे उम्रदराज खिलाड़ी हैं जबकि 26 साल के टीम डेविड सबसे युवा हैं.

T20 World Cup 16 अक्टूबर से, तीन फेज में होगा टूर्नामेंट, एक क्लिक पर जानिए हर बड़ी बात

नंबर-1 टीम इंडिया कितनी जवान?
अब आप ये सोच रहे होंगे कि टी20 वर्ल्ड कप में हिस्सा लेने वाली रोहित शर्मा की टीम इंडिया कितनी जवान है, तो आपको बता देते हैं. टी20 रैंकिंग में नंबर-1 पर काबिज टीम इंडिया के खिलाड़ियों की औसत उम्र 30.53 यानी 31 साल है. 37 साल के दिनेश कार्तिक सबसे उम्रदराज और 23 साल के अर्शदीप सिंह सबसे युवा हैं. इंग्लैंड के खिलाड़ियों की औसत उम्र भी भारत के बराबर 31 साल ही है. 23 साल के हैरी ब्रूक इंग्लैंड के 15 सदस्यीय स्क्वॉड में शामिल सबसे युवा और 35 साल के मोईन अली सबसे उम्रदराज खिलाड़ी हैं.

T20 World Cup में भारत-पाकिस्तान के सामने एक जैसी चुनौती, जो पार पाएगा वही चैंपियन कहलाएगा

पाकिस्तान-बांग्लादेश की टीम की औसत उम्र भारत से कम
अफगानिस्तान के बाद पाकिस्तान और बांग्लादेश की टीम के खिलाड़ियों की औसत उम्र सबसे कम है. इन दोनों देशों के 15 सदस्यीय स्क्वॉड में शामिल खिलाड़ियों की औसत उम्र एक बराबर 26 साल है. श्रीलंका टीम की औसत उम्र (27 साल), दक्षिण अफ्रीका (28 साल), वेस्टइंडीज की 29 और न्य़ूजीलैंड के खिलाड़ियों की औसत उम्र 30 साल है.

सबसे युवा और उम्रदराज खिलाड़ी कौन?
यूएई की टीम में शामिल अयान अफजल खान टी20 विश्व कप-2022 के सबसे युवा खिलाड़ी हैं. गोवा में पैदा हुए अयान की उम्र 16 साल है. वहीं, नीदरलैंड्स जिस दिन अपना पहला मैच खेलेगी, उस दिन 38 साल और 230 दिन की उम्र पूरी करने वाले ओपनर स्टीफन मायबर्ग इस टूर्नामेंट के सबसे उम्रदराज खिलाड़ी होंगे. हॉन्ग कॉन्ग के रेयान कैंपबेल ने 2016 वर्ल्ड कप में 44 साल की उम्र में हिस्सा लिया था.

Tags: Afghanistan, Australia, England cricket team, Pakistan, T20 World Cup, T20 World Cup 2022, Team india

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें