टी20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के खिलाफ हरभजन सिंह ने अपनी प्लेइंग चुनी है (PIC: AP, AFP)
नई दिल्ली. अनुभवी स्पिनर हरभजन सिंह ने आईसीसी टी20 विश्व कप 2022 में भारत के पहले मैच के लिए अपनी प्लेइंग इलेवन चुनी है. भारत टूर्नामेंट में रविवार यानी 23 अक्टूबर को पाकिस्तान के खिलाफ अपने अभियान की शुरुआत करेगा. यह हाई वोल्टेज मुकाबला आइकॉनिक मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में खेला जाएगा. भारत इस टूर्नामेंट में पिछले साल की हार का बदला लेने की कोशिश करेगा. पिछले साल टी20 वर्ल्ड कप में लीग स्टेज में पाकिस्तान ने भारत को 10 विकेट से करारी शिकस्त दी थी. वर्ल्ड कप में यह पहला मौका था, जब भारत को पाकिस्तान के हाथों हार का सामना करना पड़ा था.
‘मेन इन ब्लू’ टूर्नामेंट में जसप्रीत बुमराह और रवींद्र जडेजा को जरूर याद करेगी, लेकिन चयनकर्ताओं ने उपलब्ध सर्वोत्तम विकल्पों में से एक मजबूत टीम चुनी है. रोहित शर्मा एंड कंपनी ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका पर सीरीज जीत के बाद पूरे आत्मविश्वास के साथ टूर्नामेंट में उतरेगी. उन्होंने ब्रिस्बेन के गाबा में मेजबान टीम के खिलाफ अभ्यास मैच में भी शानदार प्रदर्शन किया है.
World Cup Tales: जब उलटफेरों में उलझी टीम इंडिया और पाकिस्तान ले गया वर्ल्ड कप
हरभजन सिंह ने भारतीय टीम के लिए अपनी प्लेइंग इलेवन चुनी है. उनकी टीम में पांच बल्लेबाज, एक ऑलराउंडर, दो स्पिनर और तीन तेज गेंदबाज शामिल हैं. अपनी प्लेइंग इलेवन को चुनते हुए हरभजन सिंह ने स्टार स्पोर्ट्स पर कहा, ”मुझे लगता है कि टीम सीधी है. मुझे लगता है कि रोहित शर्मा, केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पंड्या, दिनेश कार्तिक और अक्षर पटेल टीम में होंगे. उनके साथ युजवेंद्र चहल खेलेंगे. उसके बाद अर्शदीप सिंह, भुवनेश्वर कुमार और मोहम्मद शमी टीम में शामिल होंगे.”
अनुभवी ऑफ स्पिनर ने अपनी प्लेइंग इलेवन से ऋषभ पंत, हर्षल पटेल, रविचंद्रन अश्विन और दीपक हुड्डा को बाहर कर दिया है. उन्होंने कहा, ”यह मेरी पसंद है. हर्षल पटेल को मौका नहीं मिल सकता. मुझे लगता है कि दीपक हुड्डा और आर अश्विन को पहले कुछ मैचों में मौका नहीं मिलेगा. मैं इसे शुरुआती प्लेइंग इलेवन के तौर पर देख रहा हूं.”
भारत और पाकिस्तान का मैच बारिश के कारण हुआ रद्द तो किसे मिलेगा फायदा, जानें सबकुछ
हरभजन ने मोहम्मद शमी की बहुत प्रशंसा की और चाहते हैं कि वह उम्मीदों पर खरा उतरें, क्योंकि बुमराह की अनुपस्थिति में प्रीमियर पेसर बड़ा असर होगा. उन्होंने कहा, ”शमी का फिट होना भारतीय टीम के लिए अच्छा संकेत है. वह जिस तरह के गेंदबाज हैं, अनुभव बड़े मंच पर काफी मायने रखता है. बुमराह के न होने से शमी का रोल और भी बड़ा हो जाता है. हमें उम्मीद है कि वह उन उम्मीदों पर खरे उतरेंगे.”
उन्होंने आगे सुझाव दिया कि अश्विन को शुरुआती मैचों में मौका नहीं मिल सकता है, क्योंकि अक्षर पटेल को वर्तमान में एक फायदा है. भज्जी ने कहा, ”मुझे नहीं लगता कि आर अश्विन को मौका मिलेगा, क्योंकि अक्षर पटेल की मौजूदगी से बल्लेबाजी थोड़ी लंबी दिखती है. यदि अक्षर पटेल नहीं खेलते हैं तो आप टी20 इंटरनेशनल में आर अश्विन की बल्लेबाजी पर इतना निर्भर नहीं रह सकते, वह सबसे लंबे प्रारूप में अच्छे हैं.”
हरभजन सिंह की प्लेइंग XI:
रोहित शर्मा, केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पंड्या, दिनेश कार्तिक, अक्षर पटेल, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी.
.
Tags: Harbhajan singh, India Vs Pakistan, R ashwin, T20 World Cup, T20 World Cup 2022