मेलबर्न. टी20 वर्ल्ड कप 2022 (T20 World Cup 2022) का आयोजन ऑस्ट्रेलिया में होना है. टूर्नामेंट के मुकाबले 16 अक्टूबर से 13 नवंबर तक होने हैं. कुल 16 टीमें मैदान पर उतर रही हैं और 45 मुकाबले होने हैं. पिछले साल यूएई में हुए टूर्नामेंट में ऑस्ट्रेलिया (Australia) की टीम चैंपियन बनी थी. टीम ने पहली बार खिताब पर कब्जा किया था. ऐसे में इस बार वह घर में होने वाले टूर्नामेंट की प्रबल दावेदार भी है. टूर्नामेंट का शेड्यूल 21 जनवरी को जारी होगा. पिछली बार भारत और पाकिस्तान (India vs Pakistan) एक ही ग्रुप में थे. क्या फिर दोनों टीमों को इस बार भी एक ही ग्रुप में रखा जाएगा, इस पर सभी की नजर रहेगी.
आईसीसी (ICC) ने पिछले दिनों घोषणा की थी कि 21 जनवरी को शेड्यूल जारी हाेगा. जानकारी के अनुसार, भारतीय समयानुसार शुक्रवार सुबह 5 बजे कार्यक्रम जारी हो सकता है. यानी अब से कुछ घंटों के बाद. टूर्नामेंट की 12 टीमें तय हो गई हैं. 4 टीमों पर फैसला फरवरी और जुलाई में होने वाले क्वालिफायर से होगा. सुपर-12 में भारत, पाकिस्तान, न्यूजीलैंड, अफगानिस्तान, ऑस्ट्रेलिया, बांग्लादेश, इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका को जगह मिली है. नामीबिया, स्कॉटलैंड, श्रीलंका और वेस्टइंडीज मुख्य ड्रॉ से पहले क्वालिफायर खेलेंगे. अन्य 4 टीमें भी क्वालिफायर में उतरेंगी.
7 वेन्यू पर होने हैं मुकाबले
टी20 वर्ल्ड कप के मुकाबले 7 वेन्यू एडिलेड, ब्रिस्बेन, जिलॉन्ग, होबार्ट, मेलबर्न, पर्थ और सिडनी में खेले जाने हैं. 13 नवंबर को होने वाला फाइनल मुकाबला मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (MCG) में खेला जाएगा. सेमीफाइनल के मुकाबले 9 और 10 नवंबर को सिडनी क्रिकेट ग्राउंड और एडिलेड में होने हैं. वर्ल्ड कप मैचों के लिए टिकटों की बिक्री 7 फरवरी से शुरू होगी. यह टूर्नामेंट का 8वां सीजन है.
वेस्टइंडीज की टीम 2 बार चैंपियन बनी
टी20 वर्ल्ड कप के इतिहास को देखें तो अब तक हुए 7 सीजन में सिर्फ एक टीम 2 बार खिताब जीत सकी है. वेस्टइंडीज (West Indies) की टीम सबसे अधिक 2 बार चैंपियन बनी है. इसके अलावा भारत, पाकिस्तान, श्रीलंका, इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया ने एक-एक बार खिताब पर कब्जा किया है. टीम इंडिया (Team India) 2007 के बाद से टूर्नामेंट का खिताब नहीं जीत सकी है. यानी उसे 15 साल से टाइटल का इंतजार है. टीम ने अंतिम बार 2013 में कोई आईसीसी ट्रॉफी जीती थी.
टी20 और वनडे टीम के नए कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) पर अब बड़ा दारोमदार होगा. इसके अलावा नए कोच राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) पर भी निगाहें होंगी. इसके बाद 2023 में भारत में ही वनडे वर्ल्ड कप के मुकाबले खेले जाने हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Australia, Cricket news, ICC, IND vs PAK, India Vs Pakistan, Pakistan, Rohit sharma, T20 World Cup, T20 World Cup 2022, Team india
ब्रिटेन के अमीरों की लिस्ट में भारतीय मूल के लोगों का डंका, हिंदुजा ब्रदर के पास सबसे ज्यादा दौलत, देखें लिस्ट
कौन हैं पलोमा? सनी देओल के बेटे राजवीर देओल के साथ बॉलीवुड में करने जा रही हैं डेब्यू- देखें PICS
विलुप्त होती गौरैया को बचाने के लिए दिल्ली में बना पहला 'गौरैया ग्राम', देखें खूबसूरत तस्वीरें