होम /न्यूज /खेल /नामीबिया की ऐतिहासिक जीत के खेवनहार रहे 3 खिलाड़ी, फिर हुआ लंका दहन

नामीबिया की ऐतिहासिक जीत के खेवनहार रहे 3 खिलाड़ी, फिर हुआ लंका दहन

नामीबिया को मिली ऐतिहासिक जीत. (AP)

नामीबिया को मिली ऐतिहासिक जीत. (AP)

T20 World Cup 2022: नामीबिया की ऐतिहासिक जीत में जेन फ्राइलिंक, जेजे स्मिट और तेज गेंदबाज बेन शिकोंगो का अहम योगदान रहा ...अधिक पढ़ें

हाइलाइट्स

नामीबिया को मिली ऐतिहासिक जीत
जेन फ्राइलिंक और जेजे स्मिट बल्लेबाजी में चमके
बेन शिकोंगो ने गेंदबाजी में बरपाया कहर

नई दिल्ली. टी20 वर्ल्ड कप 2022 (T20 World Cup 2022) का पहला मुकाबला नामीबिया और श्रीलंका के बीच खेला गया. दोनों टीमें इस मुकाबले के लिए जिलॉन्ग में आमने-सामने हुईं. मैच शुरू होने से पहले श्रीलंका को लोग जीत का तमगा पहना रहे थे. लेकिन जब मैदान में टकराव शुरू हुआ तो लोग मैच का रुख देखकर हैरान रह गए. कुछ लोगों का कहना है नामीबिया ने पहले ही मुकाबले में बड़ा उलटफेर किया है. वहीं कुछ लोग नामीबियाई खिलाड़ियों के जुझारू पन की सराहना कर रहे हैं. लेकिन सच तो यह है कि खिलाड़ियों के अथक मेहनत की जीत हुई है. नामीबियाई खिलाड़ी टूर्नामेंट शुरू होने से पहले जीतोड़ मेहनत कर रहे थे. उन्होंने पाकिस्तान स्थित कलंदर्स हाई परफॉर्मेंस सेंटर में कलंदर्स के कोचिंग स्टाफ के साथ अभ्यास सत्र में हिस्सा लिया था. जिसका रंग अब टी20 वर्ल्ड कप में देखने को मिल रहा है. नामीबिया के इस ऐतिहासिक जीत में बात करें तीन प्रमुख खिलाड़ियों के प्रदर्शन के बारे में तो उनके नाम इस प्रकार हैं-

जेन फ्राइलिंक (Jan Frylinck):

मैच के दौरान नामीबिया के हालात कुछ खास नहीं थे. टीम के छह प्रमुख बल्लेबाज 14.2 ओवरों में 93 रन के स्कोर पर पवेलियन लौट गए थे. यहां से जेन फ्राइलिंक ने पारी को संवारना शुरू किया और टीम को सम्मानजनक स्कोर तक लेकर गए. मैच के दौरान फ्राइलिंक ने 28 गेंद में 157.14 की स्ट्राइक रेट से 44 रनों की बेशकीमती पारी खेली. इस उम्दा पारी के लिए उन्हें ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ चुना गया.

यह भी पढ़ें- ये कैसी जीत, भावुक हो गए नामीबियाई खिलाड़ी, एक दूसरे को गले लगाकर ढाढ़स बंधाया

जेजे स्मिट (JJ Smit):

विकट परिस्थितियों में जेजे स्मिट ने फ्राइलिंक का भरपूर साथ दिया और महज 16 गेंद में 193.75 की स्ट्राइक रेट से 31 रन बनाकर नाबाद लौटे. बल्लेबाजी ही नहीं उन्होंने अपनी धारधार गेंदबाजी से भी टीम की जीत में अहम योगदान दिया. उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ कुल तीन ओवरों की गेंदबाजी की. इस दौरान 5.33 की इकोनॉमी से 16 रन खर्च करते हुए एक सफलता प्राप्त की. स्मिट के शिकार चमिका करुणारत्ने बने.

बेन शिकोंगो (Ben Shikongo):

नामीबियाई टीम ने जब गेंदबाजी का आगाज किया तो लोग उम्मीद जता रहे थे कि श्रीलंका इस कमजोर आक्रमण के सामने लक्ष्य को आसानी से प्राप्त कर लेगा. लेकिन टीम के लिए चौथा ओवर फेंकने आए बेन शिकोंगो ने लगातार दो गेंद पर दो विकेट चटकाकर श्रीलंकाई टीम की पूरी कमर तोड़ दी. शिकोंगो ने अपने इस ओवर की दूसरी गेंद पर पहले सलामी बल्लेबाज पथुम निसांका (9) को पवेलियन की राह दिखाई. उसके अगली ही गेंद पर उन्होंने दनुष्का गुणतिलक (0) को कैच आउट करते हुए पवेलियन जाने पर मजबूर कर दिया.

श्रीलंकाई टीम लगातार लगे इन दोनों झटके से कभी उबर नहीं पाई. हाल यह रहा है कि टीम एक ओवर शेष रहते 108 रनों पर ढेर हो गई. शिकोंगो ने अपनी टीम के लिए इस मुकाबले में तीन ओवरों की गेंदबाजी करते हुए 22 रन खर्च कर दो सफलता प्राप्त की.

Tags: Icc T20 world cup, Namibia, Sri lanka, T20 World Cup, T20 World Cup 2022

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें