डेविड विसे की जुझारू पारी हुई बेकार. (AP)
नई दिल्ली. टी20 वर्ल्ड कप 2022 (T20 World Cup 2022) का 10वां फर्स्ट राउंड मुकाबला संयुक्त अरब अमीरात और नामीबिया के बीच खेला जिलॉन्ग में खेला गया. इस मुकाबले में नामीबियाई टीम को आठ रनों से हार का सामना करना पड़ा है. इसके साथ ही नामीबिया के सुपर 12 राउंड में पहुंचने की उम्मीदें भी धराशाही हो गई हैं. नामीबिया के पास सुनहरा मौका था कि वह युएई को परास्त करते हुए सुपर 12 राउंड के लिए क्वालीफाई करे. लेकिन दिन के अंत में टीम को नाकामयाबी हाथ लगी. इसके साथ ही यह भी साफ हो गया है कि ग्रुप ए से कौन सी दो टीमें सुपर 12 राउंड के मुकाबले खेलेंगी. इसमें पड़ोसी देश श्रीलंका और नीदरलैंड का नाम शामिल है.
युएई ने टॉस हारकर बनाया सम्मानजनक स्कोर:
जिलॉन्ग में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए युएई के बल्लेबाजों ने अपना उम्दा खेल दिखाया, और टीम ने तीन विकेट के नुकसान पर 148 रन बनाए. युएई के लिए मुहम्मद वसीम (50) और वृत्ति अरविंद (21) ने पारी का आगाज करते हुए पहले विकेट के लिए 8.1 ओवरों में 39 रनों की सधी साझेदारी की. लेकिन टीम को इसी स्कोर पर अरविंद के रूप में पहला झटका लगा. उसके बाद मैदान में आए कप्तान चुन्दंगापॉयल रिजवान (43*) ने वसीम का खुब साथ निभाया. इस दौरान दोनों खिलाड़ियों के बीच अर्द्धशतकीय साझेदारी भी हुई.
यह भी पढ़ें- इन 4 टीमों के साथ सेमीफाइनल में पहुंचेगी भारतीय टीम, पूर्व कोच की बड़ी भविष्यवाणी
टीम को दूसरा झटका वसीम के रूप में लगा. चौथे क्रम पर आए अलीशान शराफु (4) बल्ले से कुछ खास करिश्मा दिखाने में नाकामयाब रहे, और डेविड विसे का शिकार बने. पांचवें क्रम पर उतरे बासिल हमीद (25*) ने टीम को और झटका नहीं लगने दिया, और रिजवान के साथ नाबाद वापिस लौटे.
नामीबिया के तीन गेंदबाजों को मिली सफलता:
युएई के खिलाफ नामीबिया के तीन गेंदबाजों को सफलता हाथ लगी. इसमें डेविड विसे, बर्नार्ड शोल्ट्ज और बेन शिकोंगो का नाम शामिल है. इन तीनो ही गेंदबाजों ने क्रमशः एक-एक सफलता प्राप्त की.
डेविड विसे की जुझारू पारी भी न आई काम:
149 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए नामीबिया की शुरुआत कुछ खास नहीं रही और टीम निर्धारित ओवरों में आठ विकेट के नुकसान पर 141 रन ही बना सकी. मैच के दौरान नामीबियाई टीम को लगातार अंतराल पर झटके लगे. लेकिन टीम के लिए मध्यक्रम में बल्लेबाजी करते हुए अनुभवी ऑलराउंडर डेविड विसे ने 36 गेंद में 55 रनों की जुझारू अर्द्धशतकीय पारी खेली. एक पल लगा वह टीम को जीत दिला देंगे, लेकिन उनके आउट होने के बाद टीम की उम्मीदें भी धराशाही हो गईं. विसे के अलावा रुबेन ट्रम्पेलमैन ने 24 गेंदों में नाबाद 25 रनों का योगदान दिया.
युएई के लिए बासिल हमीद और जहूर खान ने क्रमशः एक-एक सफलता प्राप्त की. वहीं जुनैद सिद्दीकी, कार्तिक मयप्पन और मुहम्मद वसीम ने एक-एक विकेट चटकाए.
.
Tags: Icc T20 world cup, Namibia, T20 World Cup, T20 World Cup 2022, UAE
8 हॉलीवुड स्टार्स पर पड़ी AI की नजर, टॉम क्रूज से लियानार्डो तक भारतीय रंग में जीत रहे दिल, 'आयरन मैन' सबसे अलग
Career Tips: आसान होगा विदेश में पढ़ाई का सपना, ऐसे निकलेगी पॉकेट मनी, इन बातों का रखें ख्याल
2 सीक्वल और 1 रीमेक, क्या अक्षय से फ्लॉप एक्टर का टैग हटाएंगी ये 5 फिल्में? 'पठान' से भी अधिक एक्शन फिल्म का बजट