होम /न्यूज /खेल /T20 World Cup: नामीबिया की जीत का पाकिस्तान से क्या है कनेक्शन? क्यों सामने आया लाहौर कलंदर्स का नाम

T20 World Cup: नामीबिया की जीत का पाकिस्तान से क्या है कनेक्शन? क्यों सामने आया लाहौर कलंदर्स का नाम

नामीबिया ने जीत के लिए की थी जीतोड़ मेहनत. (AP)

नामीबिया ने जीत के लिए की थी जीतोड़ मेहनत. (AP)

T20 World Cup SL vs NAM: नामीबिया के कई खिलाड़ियों ने पाकिस्तान स्थित कलंदर्स हाई परफॉर्मेंस सेंटर में कलंदर्स के कोचिंग ...अधिक पढ़ें

हाइलाइट्स

नामीबिया ने जीत के लिए की थी जीतोड़ मेहनत
कलंदर्स के कोचिंग स्टाफ के साथ अभ्यास सत्र में लिया था हिस्सा
श्रीलंका को 55 रनों से मिली शिकस्त

नई दिल्ली. टी20 वर्ल्ड कप 2022 (T20 World Cup 2022) का आगाज हो चुका है. प्रतिष्ठित टूर्नामेंट का पहला मुकाबला नामीबिया और श्रीलंका (Namibia vs Sri Lanka) के बीच जिलॉन्ग में खेला गया. इस मुकाबले में नामीबिया को 55 रन से बड़ी जीत मिली. नामीबिया के इस बड़ी जीत को क्रिकेट एक्सपर्ट बड़े उलटफेर के रूप में देख रहे हैं. लेकिन इसके पीछे का सच खिलाड़ियों की जीतोड़ मेहनत है.

नामीबिया की जीत का पाकिस्तान से भी कनेक्शन है. टीम के कई खिलाड़ियों ने पाकिस्तान स्थित कलंदर्स हाई परफॉर्मेंस सेंटर में कलंदर्स के कोचिंग स्टाफ के साथ अभ्यास सत्र में हिस्सा लिया था. यही नहीं, नामीबियाई टीम ने हाल ही में लाहौर कलंदर्स के साथ ग्लोबल टी20 में शिरकत भी की थी. कलंदर्स के प्रयास क्रिकेट के विकास के लिए विश्व स्तर पर प्रसिद्ध हैं.

यह भी पढ़ें- T20 World Cup: वेस्टइंडीज में नहीं हैं बड़े खिलाड़ी, कप्तान निकोलस पूरन ने दिया करारा जवाब

टी20 वर्ल्ड कप 2022 के पहले मुकाबले में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए नामीबिया 20 ओवरों में सात विकेट के नुकसान पर 163 रन बनाने में कामयाब रही. टीम के लिए छठवें क्रम पर बल्लेबाजी के लिए उतरे जेन फ्राइलिंक ने जुझारू बल्लेबाजी करते हुए 28 गेंदों में 44 रनों का योगदान दिया. जेन के अलावा जेजे स्मिट निचले क्रम में 16 गेंद में 31 रन बनाकर नाबाद रहे.

श्रीलंकाई टीम की तरफ से प्रमोद मदुशन लियानगमगे ने चार ओवरों में 37 रन खर्च करते हुए सर्वाधिक दो सफलता प्राप्त की. प्रमोद के अलावा महीश तीक्ष्णा, दुष्मंता चमीरा, चमिका करुणारत्ने और वानिंदु हसारंगा ने क्रमशः एक-एक विकेट चटकाए.

नामीबिया द्वारा दिए गए 164 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए श्रीलंकाई टीम 19 ओवरों में महज 108 रनों पर ढेर हो गई. टीम के लिए कप्तान दसुन शनाका ही कुछ देर मैदान में टिक पाए. उन्होंने 23 गेंदों का सामना करते हुए दो चौके और एक छक्का की मदद से 29 रनों की पारी खेली. शनाका के अलावा टीम के लिए दूसरे सर्वोच्च स्कोरर अनुभवी बल्लेबाज भानुका राजपक्षे रहे. भानुका ने टीम के लिए 21 गेंदों में 20 रनों का योगदान दिया.

नामीबिया के लिए डेविड वीजे, बेरनार्ड स्कॉल्ट्ज, बेन शिकोंगो और जेन फ्राइलिंक ने क्रमशः दो-दो सफलता प्राप्त की. वहीं जेजे स्मिट ने टीम के लिए एक विकेट चटकाए.

Tags: Icc T20 world cup, Namibia, Sri lanka, T20 World Cup, T20 World Cup 2022

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें