युएई की जीत पर जमकर नाचे डच खिलाड़ी. (AP)
नई दिल्ली. नीदरलैंड क्रिकेट टीम का एक वीडियो सामने आया है. इस वीडियो में सभी खिलाड़ी नामीबियाई टीम की हार पर जश्न मनाते हुए नजर आ रहे हैं. मामला कुछ यूं है कि अगर टी20 वर्ल्ड कप 2022 के फर्स्ट राउंड में नामीबिया को संयुक्त अरब अमीरात के खिलाफ जीत मिल जाती तो नीदरलैंड की टीम सुपर 12 राउंड के मुकाबलों से बाहर हो जाती. लेकिन नामीबियाई टीम को फर्स्ट राउंड के 10वें मुकाबले में यूएई के खिलाफ आठ रनों से शिकस्त का सामना करना पड़ा है. इसके साथ ही नीदरलैंड की टीम श्रीलंका के साथ ग्रुप ए से सुपर 12 राउंड के लिए क्वालीफाई कर गई है.
टी20 वर्ल्ड कप 2022 के फर्स्ट राउंड के 10 मुकाबले बीत जाने के बाद ग्रुप ए से कौन सी दो टीमें सुपर 12 राउंड में प्रवेश करेंगी. इसका निर्णय तो हो चुका है, लेकिन ग्रुप बी से कौन सी दो टीमें सुपर 12 राउंड के लिए क्वालीफाई करेंगी. इसका निर्णय अबतक नहीं हो पाया है. खबर लिखे जाने तक स्कॉटलैंड की टीम अपने दो मुकाबलों में एक जीत और एक हार के साथ दो अंक (+0.759) लेकर पहले स्थान पर स्थित हैं.
Celebration by the Dutch cricket team, having just qualified for the follow-up by the narrow defeat of Namibia by UAE. Yet another nail biting experience. #ICCT20WC2022 #ICCT20WC @T20Worldcup #Australia #CricketNL @KNCBcricket pic.twitter.com/pVNjMVYgUG
— VRA Cricket Amsterdam (@VRA_Cricket_AMS) October 20, 2022
यह भी पढ़ें- IPL 2023: महज एक आईपीएल मुकाबला खेलने वाला ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी पंजाब किंग्स का बना सहायक कोच
वहीं जिम्बाब्वे दो मुकाबलों में एक हार और एक जीत के साथ दो अंक (+0.00) के लेकर दूसरे, वेस्टइंडीज दो मुकाबलों में एक हार और एक जीत के साथ दो अंक (-0.275) अंक लेकर तीसरे और आयरलैंड की टीम दो मुकाबलों में एक हार और एक जीत के साथ दो अंक (-0.468) अंक लेकर चौथे स्थान पर काबिज है.
ग्रुप ए से नामीबिया और संयुक्त अरब अमीरात की टीम बाहर हो चुकी है. नामीबिया ने जहां टी20 वर्ल्ड कप का अभियान तीसरे स्थान पर रहते हुए खत्म किया है. वहीं यूएई ने अपने अभियान को चौथे स्थान पर रहते हुए खत्म किया है.
.
Tags: Icc T20 world cup, Namibia, Netherlands, T20 World Cup, T20 World Cup 2022, UAE
एक्ट्रेस खुद कराने जा रही हैं पिता की शादी, अपनी सगी मां को छोड़, सौतेली के साथ रहने को हुईं तैयार
बस आवाज लगाते ही घर में लग जाएगा झाड़ू-पोछा, 20 हजार से कम के ये रोबोट हैं सफाई के मास्टर, देखें लिस्ट
प्रेग्नेंट Ileana D’Cruz ने पहली बार दिखाया बच्चे के पिता का चेहरा, बयां किया प्यार, बिना शादी के बनेंगी मां