टी20 विश्व कप में साउथ अफ्रीका के खिलाफ सूर्यकुमार यादव-AP
नई दिल्ली. भारतीय क्रिकेट टीम के मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव ने पिछले कुछ सालों में धमाकेदार खेल दिखाया है. दुनिया के हर कोने में इस खिलाड़ी ने जाकर रन बनाए हैं और टी20 विश्व कप में भी उनका जलवा जारी है. साउथ अफ्रीका के खिलाफ टॉप ऑर्डर के नाकाम होने के बाद उन्होंने बेहतरीन अर्धशतक जमाया और टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया. इस बल्लेबाज के दीवानों की कमी नहीं है, पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शोएब मलिक का नाम भी इस लिस्ट में शामिल है.
मलिक ने सूर्यकुमार की जमकर तारीफ की और उनके विकेट के पीछे की तरफ शॉट की तारीफ करते नजर आए. उन्होंने कहा, “वो जो शॉट मारते हैं, सूर्यकुमार यादव, पीछे की तरफ जो शॉट खेलते हैं लेकिन उनकी तकनीक इतनी ज्यादा अच्छी है कि वो जहां पर बाउंड ना हो वहां पर भी पीछे की तरफ ये शॉट्स लगा सकते हैं.”
मलिक के साथ इस चर्चा का हिस्सा रहे पूर्व पाकिस्तानी गेंदबाज वसीम अकरम ने कहा, “स्काई कुछ और ही हैं. क्यों है या नहीं. जो शॉट सूर्यकुमार यादव खेलते हैं, ऐसे शॉट युवा खिलाड़ी सीख सकते हैं.”
मलिक ने आगे कहा, “वो बॉलर के दिमाग के साथ खेल सकता है. देखिए ऑस्ट्रेलिया में ये टी20 विश्व कप खेला जा रहा है और यहां पर परिस्थिति बिल्कुल ही अलग है और इस तरीके से ऐसे शॉट खेलने के लिए दिल चाहिए.”
पूर्व पाकिस्तानी कप्तान मिस्बाह उल हक ने सूर्या की बल्लेबाजी पर बात करते हुए कहा, “पिछले दो मुकाबलों में जो देखा है, वह बहुत ही कमाल के शॉट्स लगा रहे हैं. वो मैदान के हर तरफ बड़ा जबरदस्त खेलते हैं.”
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Ind vs sa, India vs South Africa, Suryakumar Yadav, T20 World Cup, T20 World Cup 2022
क्या स्मार्टफोन की तरह पावरबैंक में भी हो सकता है ब्लास्ट? कितना सेफ है इसका यूज? आप भी नहीं जानते होंगे ये 5 बातें!
दिख रहे हैं 5 संकेत तो समझ लें हैकर के हाथ लग चुका है आपका फोन, बचाव के लिए कुछ बातें बहुत ज़रूरी हैं
साउथ की फेमस एक्ट्रेस ने लोगों पर लुटाए लाखों, क्रू मेंबर्स को बांटे 130 सोने के सिक्के, खर्च की मोटी रकम