होम /न्यूज /खेल /पाकिस्तानी एंकर जैनब अब्बास ने लिया विराट का इंटरव्यू, फैन्स बोले- कोहली का बैड लक शुरू

पाकिस्तानी एंकर जैनब अब्बास ने लिया विराट का इंटरव्यू, फैन्स बोले- कोहली का बैड लक शुरू

पाकिस्तानी स्पोर्ट्स एंकर ने विराट कोहली के साथ शेयर की तस्वीर (Zainab Abbas/Instagram)

पाकिस्तानी स्पोर्ट्स एंकर ने विराट कोहली के साथ शेयर की तस्वीर (Zainab Abbas/Instagram)

T20 World Cup 2022: पाकिस्तानी स्पोर्ट्स एंकर जैनब अब्बास ने एक तस्वीर शेयर की है, जिसमें उनके साथ विराट कोहली नजर आ रह ...अधिक पढ़ें

हाइलाइट्स

भारत 23 अक्टूबर को टी20 वर्ल्ड कप में अपना पहला मैच खेलेगा.
भारत का पहला मुकाबला एमसीजी में पाकिस्तान के खिलाफ होगा.
टी20 वर्ल्ड कप के सुपर 12 राउंड की शुरुआत 22 अक्टूबर से होगी.

नई दिल्ली. पाकिस्तान की खूबसूरत स्पोर्ट्स एंकर जैनब अब्बास ने अपने एक पुराने सपने को पूरा कर लिया है. जैनब को लीजेंडरी क्रिकेटर विराट कोहली का इंटरव्यू लेने का मौका मिल गया है. स्पोर्ट्स एंकर खुद अपने सोशल मीडिया के जरिये इस बात की जानकारी दी है. जैनब ने विराट कोहली के साथ तस्वीर शेयर करते हुए यह जानकारी दी है, लेकिन इसके साथ ही फैन्स ने कहना शुरू कर दिया है कि अब विराट कोहली का बैड लक शुरू हो गया है. आइए जानते हैं कि आखिर जैनब के साथ तस्वीर खिंचवाने के बाद फैन्स विराट के लिए ऐसा क्यों कह रहे हैं.

जैनब अब्बास ने विराट कोहली के साथ अपनी तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, ”हर दिन आपको कोहली से बात करने/साक्षात्कार करने का मौका नहीं मिलता, क्या शानदार वक्ता हैं. पूरा इंटरव्यू जल्द ही आईसीसी चैनलों पर होगा.” जहां जैनब के लिए यह खुशी का पल था, वहीं कोहली के प्रशंसकों को यह पसंद नहीं आया. चूंकि जैनब पाकिस्तान से हैं, इसलिए प्रशंसकों को लगता है कि यह भारत बनाम पाकिस्तान मैच से ठीक पहले एक अपशकुन है.

भारत एशिया कप 2023 के लिए पाकिस्तान जाएगा या नहीं? बीसीसीआई सचिव ने दिया बड़ा अपडेट

दरअसल, 2017 की चैंपियंस ट्रॉफी के दौरान जैनब अब्बास ने विराट कोहली और एबी डिविलियर्स के साथ सेल्फी ली थी. जैनब की सेल्फी के बाद विराट और डिविलियर्स दोनों ही अपने अगले-अगले मैच में जीरो पर आउट हो गए थे. ऐसे में कोहली के फैन्स को लगता है कि इतिहास खुद को दोहरा सकता है. इसलिए उन्हें लगता है कि जैनब के साथ फोटो खिंचवाने के बाद विराट कोहली के लिए दुर्भाग्य शुरू हो सकता है.

जैनब के इस ट्वीट पर फैन्स ने उन पुरानी घटनाओं को याद किया है.

बता दें विराट कोहली पिछले काफी वक्त से आउट फॉर्म चल रहे थे, लेकिन एशिया कप 2022 से पहले उन्होंने एक लंबा ब्रेक लिया था. विराट ने खुद बताया था कि इस ब्रेक में उन्होंने बल्ले को हाथ तक नहीं लगाया है. एशिया कप के दौरान विराट कोहली ने अपनी खोई हुई फॉर्म हासिल कर ली थी. अफगानिस्तान के खिलाफ नाबाद 122 रन की पारी खेलकर उन्होंने अपने तीन साल के शतक के सूखे को भी खत्म किया था.

" isDesktop="true" id="4763245" >

आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2022 में फैन्स को विराट कोहली से काफी उम्मीदें हैं, क्योंकि अब वह फॉर्म में लौट चुके हैं. ऐसे में फैन्स नहीं चाहते हैं कि विराट कोहली किसी भी वजह से अपनी फॉर्म को खो दें.

Tags: India Vs Pakistan, Off The Field, T20 World Cup, T20 World Cup 2022, Virat Kohli

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें