होम /न्यूज /खेल /इस टी20 विश्व कप में सिर्फ 1 टीम को अब तक नहीं मिली हार, बाकी सबने चख लिया हार का स्वाद

इस टी20 विश्व कप में सिर्फ 1 टीम को अब तक नहीं मिली हार, बाकी सबने चख लिया हार का स्वाद

भारत-पाकिस्तान टी20 विश्व कप मुकाबले की तस्वीर- AP

भारत-पाकिस्तान टी20 विश्व कप मुकाबले की तस्वीर- AP

ऑस्ट्रेलिया में आयोजित किए जा रहे इस टूर्नामेंट में अब तक कई उलटफेर देखने को मिल चुके हैं तो वहीं कई अहम मुकाबले बारिश ...अधिक पढ़ें

हाइलाइट्स

इस टी20 विश्व कप में मेजबान ऑस्ट्रेलिया समेत सभी 11 टीमें हार चुकी है
सिर्फ 1 ही टीम है जिसने अब तक हार का स्वाद नहीं चखा

नई दिल्ली. इस बार का आईसीसी टी20 विश्व कप बड़ा ही रोमांच से भरा हुआ है. टूर्नामेंट में अब तक इस बात का पता नहीं चल पाया है कि आखिरी कौन सी चार टीमों के बीच सेमीफाइनल खेला जाना है. कोई भी एक टीम अब तक इसके लिए जगह पक्का नहीं कर पाई है. ऑस्ट्रेलिया में आयोजित किए जा रहे इस टूर्नामेंट में अब तक कई उलटफेर देखने को मिल चुके हैं तो वहीं कई अहम मुकाबले बारिश की भेंट चढ़ गए. अब तक इस टूर्नामेंट में 1 टीम को छोड़ सभी सुपर 12 की 11 टीमें हार का स्वाद चख चुकी है.

वैसे तो आईसीसी टी20 विश्व की शुरुआत 16 अक्टूबर को क्वालीफायर मुकाबलों के साथ ही हो गई थी लेकिन मुख्य मुकाबले 22 अक्टूबर से शुरू हुए. मेजबान ऑस्ट्रेलिया समेत 11 टीमें सेमीफाइनल में जगह बनाने के लिए उतरी. कमाल की बात है कि मेजबान टीम को पहले ही मुकाबले में करारी हार मिली जिसने उसकी उम्मीदों को जोरदार झटका दिया. आपको बता दें इस बार के टूर्नामेंट में सबसे बुरा प्रदर्शन पाकिस्तान की माना जा रहा है. उसे कमतर आंकी जा रही जिम्बाब्वे के हाथो हार मिली.

सुपर 12 की 11 टीमों को मिल चुकी है हार

ग्रुप 1 और ग्रुप 2 में खेल रही सभी 6-6 टीमों में से सभी 11 टीमों हार का स्वाद चख चुकी है. इसमें पाकिस्तान को जिम्बाब्वे से मिली हार और आयरलैंड के खिलाफ इंग्लैंड की हार सबसे ज्यादा चर्चा में रही. ग्रुप 1 में न्यूजीलैंड, इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया को 1-1 हार मिली है जबकि श्रीलंका, आयरलैंड और अफगानिस्तान की टीमें 2-2 मुकाबले हार चुकी है.

वहीं ग्रुप 2 की बात करें तो यहां भारत ने 1 मुकाबला गंवाया है जबकि पाकिस्तान, जिम्बाब्वे और बांग्लादेश को 2-2 हार मिल चुकी है. नीदरलैंड्स की टीम ने अब कुल तीन मैच में हार का सामना किया है. सिर्फ 1 साउथ अफ्रीका ही वो टीम है जिसे अब तक यहां हार नहीं मिली. जिम्बाब्वे के खिलाफ उसका मैच बारिश की भेंट चढ़ गया था. जबकि बांग्लादेश और भारत को उसने हराया.

Tags: Rohit sharma, T20 World Cup, T20 World Cup 2022, Temba Bavuma

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें