होम /न्यूज /खेल /डिकॉक की 18 गेंद पर 47 रन की तूफानी पारी गई बेकार, बारिश ने धोया द.अफ्रीका- जिम्बाब्वे का मैच

डिकॉक की 18 गेंद पर 47 रन की तूफानी पारी गई बेकार, बारिश ने धोया द.अफ्रीका- जिम्बाब्वे का मैच

जिम्बाब्वे क्रिकेट टीम के खिलाड़ी - twitter page Zimbabwe

जिम्बाब्वे क्रिकेट टीम के खिलाड़ी - twitter page Zimbabwe

जिम्बाब्वे ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 9 ओवर में 5 विकेट पर 79 रन का स्कोर खड़ा किया. जवाब में साउथ अफ्रीका को 7 ओवर में ...अधिक पढ़ें

हाइलाइट्स

साउथ अफ्रीका और जिम्बाब्वे के बीच मैच हुआ रद्द
बारिश की वजह से नहीं पूरा हो पाया मुकाबला

नई दिल्ली. आईसीसी टी20 विश्व कप में सोमवार को साउथ अफ्रीका और जिम्बाब्वे के बीच सुपर 12 का मुकाबला बारिश की आंख मिचौली के बीच खेला गया. मुकाबले को बरसात की वजह से पहले 9 ओवर का किया गया और फिर साउथ अफ्रीका की बल्लेबाजी आते आते 7 ओवर का करना पड़ा. जिम्बाब्वे ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 9 ओवर में 5 विकेट पर 79 रन का स्कोर खड़ा किया. जवाब में साउथ अफ्रीका को 7 ओवर में 64 रन का संशोधित लक्ष्य का लक्ष्य मिला. बारिश की वजह से मैच पूरा नहीं कराया जा सका और साउथ अफ्रीका जीत करीब पहुंचकर अंक बांटने पर मजबूर हुई.

साउथ अफ्रीका और जिम्बाब्वे के बीच मुकाबले को बारिश की वजह से 20-20 ओवर का नहीं कराया जा सका. बरसात की वजह से वक्त बर्बाद होने के बाद पहले जिम्बाब्वे को 9 ओवर मिला. साउथ अफ्रीका ने 4 शुरुआती झटके देते हुए टीम के बड़े स्कोर की उम्मीद को कम कर दिया. 19 रन के स्कोर पर रेजिस चकबवा, क्रेग एर्विन, सीन विलियम्स और टीम की सबसे बड़ी उम्मीद सिकंदर रजा का विकेट टीम ने गंवा दिया.

इसके बाद वेस्ली मधेवेरे ने मिल्टन शुंबा के साथ मिलकर पारी को संभाला और स्कोर 79 रन तक पहुंचाया. वेस्ली ने 18 गेंद पर 35 रन बनाए जबकि मिल्टन ने 20 रन की पारी खेली. साउथ अफ्रीका के लिए लुंगी एंगिडी ने 2 जबकि वायने पारनेल और एनरिच नोर्खिया ने 1-1 विकेट चटकाए.

डिकॉक की तूफानी पारी पर फिरा पानी

छोटे से लक्ष्य का पीछा करने उतरे साउथ अफ्रीका के ओपनर क्विंटन डिकॉक ने आते ही मैदान पर तूफान मचा दिया. मजह 18 गेंद खेलने के बाद 8 चौके और 1 छक्का जमाते हुए उन्होंने 47 रन बना डाले. 3 ओवर में साउथ अफ्रीका ने 51 रन बनाए और बारिश ने मैच को रोका. मैच पूरा ना हो पाने की वजह से टीम को अपने अंक को बांटने पड़े.

Tags: Cricket South Africa, Quinton de Kock, T20 World Cup, T20 World Cup 2022

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें