T20 World Cup 2022 की प्राइज मनी पूल कुल 45 करोड़ रुपये का है. (T20 World cup Twitter)
नई दिल्ली. आईसीसी मेंस टी20 वर्ल्ड कप का आगाज ऑस्ट्रेलिया में 16 अक्टूबर से हो गया है. अगले एक महीने में 16 टीमें खिताब जीतने के लिए एक-दूसरे से जोर आजमाइश करेंगी. टूर्नामेंट का फाइनल 13 नवंबर को मेलबर्न में खेला जाएगा. फाइनल में जीतने वाली टीम को चमचमाती ट्रॉफी तो मिलेगी ही, साथ ही एक मोटी रकम प्राइज मनी के तौर पर भी मिलेगी. ऐसा नहीं है कि सिर्फ चैम्पियन टीम ही मालामाल होगी. फाइनल हारने वाली टीम को भी इनाम के तौर पर बड़ी राशि मिलेगी.
इस साल भी टी20 विश्व कप जीतने वाली टीम को पिछले टूर्नामेंट की तरह 1.6 मिलियन यूएस डॉलर यानी 16 लाख डॉलर (करीब 13.05 करोड़ रुपये) मिलेंगे. पिछले साल टी20 विश्व कप जीतने पर ऑस्ट्रेलिया को इतनी ही रकम प्राइज मनी के तौर पर मिली थी. वहीं, रनर अप न्यूजीलैंड को तब 8 लाख यूएस डॉलर (करीब 5.96 करोड़ रुपये) मिले थे. वहीं, सेमीफाइनल हारने वाली टीमें पाकिस्तान और इंग्लैंड को 4 लाख डॉलर (2.97 करोड़ रुपए) मिले थे. इस बार भी प्राइज मनी में बदलाव नहीं हुआ है. पिछले विश्व कप की तरह ही इस बार भी कुल प्राइज मनी पूल 5.6 मिलियन यूएस डॉलर (करीब 45.6 करोड़ रुपये) है.
चैम्पियन, रनर-अप के अलावा भी टी20 विश्व कप में हिस्सा लेने वाली सभी टीमों को प्राइज मनी के तौर पर एक निश्चित राशि दी जाएगी. पहले राउंड में बाहर होने वाली टीम भी लाखों रुपये लेकर घर जाएगी. पिछले साल के टी20 विश्व कप में क्वालिफाइंग राउंड से ही बाहर होने के बावजूद ओमान और आयरलैंड को करीब 60 लाख रुपये मिले थे. वहीं, नीदरलैंड्स की टीम को 30 लाख रुपये की प्राइज मनी मिली थी. इस बार भी क्वालिफाइंग राउंड से बाहर होने वाली एक टीम को 40 हजार यूएस डॉलर (32.62 लाख रुपये) मिलेंगे.
सेमीफाइनल में हारने पर भी मिलेंगे 3.6 करोड़
सेमीफाइनल में हारने वाली दोनों टीमों को 4 लाख यूएस डॉलर (करीब 3.6 करोड़ रुपये) दिए जाएंगे. वहीं, सुपर-12 राउंड से बाहर होने वाली 8 टीमों में से हर एक को 70 हजार यूएस डॉलर (करीब 57.08 लाख रुपये) मिलेंगे. सुपर-12 राउंड में कुल 30 मैच खेले जाएंगे. इस राउंड में हर मैच को जीतने पर टीम को 40 हजार डॉलर (करीब 32.62 लाख रुपये) दिए जाएंगे.
सुपर-12 राउंड से पहले क्वालिफाइंग राउंड खेला जाएगा. इसमें 8 टीमें शामिल होंगी, जिसमें से चार टीमें बाहर हो जाएंगी. उन्हें 40 हजार यूएस डॉलर (करीब 32.62 लाख रुपये) से संतोष करना पड़ेगा. पहले राउंड में नामीबिया, नीदरलैंड, श्रीलंका, यूएई, आयरलैंड, स्कॉटलैंड, वेस्टइंडीज और जिम्बाब्वे की टीमें खेलेंगी.
यह तो हो गया कि सेमीफाइनल, सुपर-12 और क्वालिफाइंग राउंड में मिलने वाली प्राइज मनी का हिसाब-किताब. इस बार टी20 विश्व जीतने का प्रबल दावेदार चार टीमों को माना जा रहा है. इसमें डिफेंडिंग चैम्पियन ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, भारत और पाकिस्तान शामिल हैं.
भारत फाइनल जीता तो एक खिलाड़ी को 87 लाख रुपये
ऐसा मान लें कि अगर भारत और पाकिस्तान की टीम टी20 विश्व कप के फाइनल में पहुंचती है और भारत खिताब जीतने में सफल हो जाता है, तो टीम इंडिया को प्राइज मनी के तौर पर 13.05 करोड़ रुपये मिलेंगे. यानी मुख्य स्क्वॉड में शामिल 15 खिलाड़ी में से हर एक को करीब 87 लाख रुपये इनाम के तौर पर मिलेंगे. यह राशि क्वालिफाइंग राउंड से बाहर होने वाली चार टीमों को मिलने वाली 40 हजार यूएस डॉलर (32.62 लाख रुपये) की प्राइज मनी से करीब तीन गुना होगी. फाइनल जीतने वाली भारतीय टीम के एक खिलाड़ी को ही क्वालिफाइंग राउंड से बाहर होने वाली टीम से प्राइज मनी के तौर पर तीन गुना पैसा मिलेगा.
रनर अप टीम के खिलाड़ी को 43 लाख रुपये मिलेंगे
वहीं, पाकिस्तान की टीम को रनर अप रहने पर करीब 6.5 करोड़ रुपये मिलेंगे. यानी मुख्य स्क्वॉड में शामिल 15 खिलाड़ियों में से हर एक को करीब 43 लाख रुपये मिलेंगे. यह रकम क्वालिफाइंग राउंड में एक मैच जीतने पर टीम को मिलने वाली 40 हजार यूएस डॉलर (32.62 लाख रुपये) की प्राइज मनी से 10 लाख रुपये ज्यादा होगी.
पिछले विश्व कप में भारत को 1.42 करोड़ मिले थे
पिछले टी20 विश्व कप में भारत की टीम सुपर-12 राउंड से बाहर हो गई थी. तब टीम इंडिय़ा को कुल 1.42 करोड़ रुपये की प्राइज मनी मिली थी. इसमें से करीब 52 लाख रुपये सुपर-12 राउंड में पहुंचने के लिए मिले थे और इस राउंड में तीन मैच जीतने के लिए अलग से 90 लाख रुपये की प्राइज मनी भी मिली थी.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Australia, England, Pakistan, T20 World Cup, T20 World Cup 2021, T20 World Cup 2022, Team india