T20 World Cup 2022 का आगाज रविवार 16 अक्टूबर से होने जा रहा है- डिजाइन फोटो
नई दिल्ली. आईसीसी टी20 विश्व कप का इंतजार अब खत्म होने वाला है. टूर्नामेंट के पहले चरण का आगाज रविवार 16 अक्टूबर से हो रहा है. पहले राउंड के मुकाबलों में कुल 8 टीमों के बीच सुपर 12 में पहुंचने के लिए मुकाबला होगा. दोनों ग्रुप की टॉप दो टीमें अगले दौर में पहुंचेगी. नामीबिया, नीदरलैंड्स, श्रीलंका और यूएई को ग्रुप ए जबकि आयरलैंड, स्कॉटलैंड, वेस्टइंडीज और जिम्बाब्वे को ग्रुप बी में रखा गया है. पहले दिन दो मुकाबले खेले जाने हैं. उन मुकाबलों से जुड़ी जान लीजिए जरूरी बातें.
टी20 विश्व कप का आगाज श्रीलंका और नामीबिया के मुकाबले से होने जा रहा है. यह मैच भारतीय समय के मुताबिक सुबह 9.30 मिनट पर होगा. वहीं दिन का दूसरा मैच नीदरलैंड्स और यूएई के बीच दोपहर 1.30 बजे से खेला जाएगा. चलिए हम बतातें है आपको इस मैच को कैसे देख सकते है लाइव
दिन का पहला मैच
ग्रुप ए, मैच 1 क्वालीफायर टी 20 विश्व कप, श्रीलंका बनाम नामीबिया
कब और कितने बजे होगा मैच: 16 अक्टूबर, (रविवार) सुबह 9:30 बजे (भारतीय समय)
कहां खेला जाएगा मैच: सिमंड्स स्टेडियम, जिलॉन्ग
कहां देखें इस मैच का लाइव टेलिकास्ट: स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क
कहां देखें इस मैच की लाइव स्ट्रीमिंग : डिज्नी+हॉटस्टार ऐप
श्रीलंका टीम: दासुन शनाका (कप्तान), दनुष्का गुणथिलका, पथुम निस्सांका, कुसल मेंडिस, वनिन्दु हसरंगा, महेश थीक्षाना, जेफरी वेंडरसे, चरित असलंका, भानुका राजपक्षे, धनंजया डी सिल्वा,चमिका करुणारत्ने, दुष्मंथा चमीरा (फिटनेस के अधीन), लाहिरू कुमारा (फिटनेस के अधीन), दिलशान मदुशंका, प्रमोद मदुशन
नामीबिया टीम: गेरहार्ड इरासमस (कप्तान), जोहान्स जोनाथन स्मिट, डेविड वीज़े, रुबेन ट्रम्पेलमैन, जेन ग्रीन, बर्नार्ड स्कोलट्ज़, तांजेनि लुंगामेनी, माइकल वैन लिंगेन, दीवान ला कॉक, स्टीफन बार्ड, निकोल लॉफ्टी-ईटन, जान फ्रीलिंक, बेन शिकोंगो, कार्ल बीरकेनस्टॉक, लोहन लॉरेंस, पिक्की या फ्रांस
दिन का दूसरा मैच
ग्रुप ए, मैच 2 क्वालीफायर, टी 20 विश्व कप, नीदरलैंड्स बनाम यूएई
कब और कितने बजे होगा मैच: 16 अक्टूबर, (रविवार) दोपहर 1.30 बजे (भारतीय समय)
कहां देखें इस मैच का लाइव टेलिकास्ट: स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क
कहां देखें इस मैच की लाइव स्ट्रीमिंग : डिज्नी+हॉटस्टार ऐप
यूएई- सीपी रिजवान (कप्तान), वृत्य अरविंद, चिराग सूरी, कार्तिक मयप्पन, अहमद रजा, जहूर खान, जुनैद सिद्दीकी, मुहम्मद वसीम, बासिल हमीद, आर्यन लकड़ा, जवार फरीद, काशिफ दाऊद, साबिर अली, अलीशान शराफू।
स्टैंडबाय खिलाड़ी: सुल्तान अहमद, फहद नवाज, आदित्य शेट्टी, संचित शर्मा, विशु सुकुमारन और अयान खान।
नीदरलैंड्सू- स्कॉट एडवर्ड्स (कप्तान), कॉलिन एकरमैन, शारिज अहमद, बास डी लीड, पॉल वैन मीकेरेन, रूलोफ वैन डेर मेर्वे, स्टीफ़न मायबर्ग, टिम प्रिंगल, विक्रम सिंह, लोगान वैन बीक, टॉम कूपर, ब्रैंडन ग्लोवर, टिम वैन डेर गुगटेन, फ्रेड क्लासेन, तेजा निदामनुरु और मैक्स ओ’डोव्ड।
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Charith Asalanka, Dasun Shanaka, T20 World Cup, T20 World Cup 2022, Wanindu Hasaranga