होम /न्यूज /खेल /टी20 विश्‍व कप 2024 में नहीं होगा क्‍वालीफायर-सुपर-12, ICC ने बनाई 4 ग्रुप में टूर्नामेंट कराने की योजना

टी20 विश्‍व कप 2024 में नहीं होगा क्‍वालीफायर-सुपर-12, ICC ने बनाई 4 ग्रुप में टूर्नामेंट कराने की योजना

टी20 विश्‍व कप 2024 का आयोजन वेस्‍टइंडीज और अमेरिका में होना है. (AFP)

टी20 विश्‍व कप 2024 का आयोजन वेस्‍टइंडीज और अमेरिका में होना है. (AFP)

टी20 विश्‍व कप 2024 में 16 की जगह कुल 20 टीमें हिस्‍सा लेंगी. टूर्नामेंट का आयोजन कर रहे वेस्‍टइंडीज और अमेरिका को सीधा ...अधिक पढ़ें

नई दिल्‍ली: टी20 विश्‍व कप 2024 का आयोजन अगले साल वेस्‍टइंडीज और अमेरिका में किया जाना है. आईसीसी खेल के सबसे छोटे प्रारूप में होने वाले क्रिकेट के इस महाकुंभ का आयोजन एक दम नए फॉर्मेट में करने की योजना बना रही है. साल 2021 और 2022 में आयोजित हुए पिछले दो विश्‍व कप में सुपर-12 से पहले क्‍वालीफायर राउंड का आयोजन किया गया था. आईसीसी अब इसे हटाने का मन बना चुकी है.

बनेंगे पांच टीमों वाले चार ग्रुप  

अगले टी20 विश्‍व कप में 16 की जगह कुल 20 टीमें हिस्‍सा लेंगी. कुल चार ग्रुप बनाए जाएंगे, प्रत्‍येक ग्रुप में पांच टीमें होंगी. हर ग्रुप से टॉप-2 टीमों को सुपर-8 में जगह दी जाएगी. सुपर-8 में चार-चार टीमों के दो ग्रुप बनाए जाएंगे. दोनों ग्रुप से दो-दो टीमें सेमीफाइनल में प्रवेश करेंगी. इसके बाद नॉकआउट मैचों के माध्‍यम से फाइनल दो टीमों और विजेता टीम को चुना जाएगा.

किस टीम को मिला डायरेक्‍ट क्वालिफिकेशन?

टी20 वर्ल्‍ड कप 2024 का आयोजन कर रहे वेस्‍टइंडीज और अमेरिका को सीधा क्‍वालिफिकेशन मिल गया है. इस फेहरिसत में ऑस्‍ट्रेलिया में खेले गए विश्‍व कप की टॉप-8 टीमों को भी जगह दी गई है. भारत, इंग्‍लैंड, पाकिस्‍तान, न्‍यूजीलैंड, ऑस्‍ट्रेलिया, नीदरलैंड, साउथ अफ्रीका, श्रीलंका अपने अच्‍छे प्रदर्शन के आधार पर सीधे टी20 विश्‍व कप 2024 में जगह बना चुके हैं.

अफगानिस्‍तान और बांग्‍लादेश को भी अगले टी20 विश्‍व कप में एंट्री मिल गई है. उन्‍हें बीते साल 14 नवंबर तक उनकी टी20 रैंकिंग के आधार पर क्‍वालिफिकेशन मिला है. अब बाकी की आठ टीमों का निर्धारण आईसीसी उनके खेल के आधार पर अगले दो सालों में करेगी.

Tags: Cricket news, ICC, Icc T20 world cup, Team india

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें