असगर अफगान ने की भविष्यवाणी
नई दिल्ली: टी20 विश्व कप 2022 (T20 World Cup 2022) की शुरुआत हो चुकी है. सुपर 12 के पहले मुकाबले में न्यूजीलैंड ने पिछले साल की चैंपियन ऑस्ट्रेलिया को 89 रनों से करारी शिकस्त दी है. प्रतिष्ठित टूर्नामेंट का दूसरा मुकाबला अफगानिस्तान और इंग्लैंड (Afghanistan vs England) के बीच खेला गया, जिसमें अफगानिस्तान की हार हुई. अफगानिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान असगर अफगान (Asghar Afghan) ने टी20 विश्व कप के सेमीफाइनल में पहुंचने वाली 4 टीमों की भविष्यवाणी की है.
क्रिक्ट्रैकर पर बैटब्रिक्स रन की रणनीति शो के दौरान असगर अफगान से बातचीत की गई. अफगान ने बात चीत में कहा, ‘ऑस्ट्रेलिया इस वर्ष विश्व कप जीतने की लिस्ट में सबसे ऊपर है. कप्तान एरॉन फिंच के नेतृत्व में ऑस्ट्रेलिया की टीम अपनी पिछली जीत को दोहराना चाहेगी.’ हालांकि ऑस्ट्रेलिया के अलावा उन्होंने अन्य तीन टीमों के नाम लिए जो इस साल विश्व कप जीत सकते हैं. असगर अफगान भारत, इंग्लैंड और पाकिस्तान को भी इस साल विश्व कप के चैंपियन के रूप में देख रहे है.
इन टीमों में सबसे पहले बात करे भारतीय टीम की तो भारतीय टीम अभी सभी टीमों पर हावी दिख रही है. सूर्यकुमार यादव, विराट कोहली और केएल राहुल शानदार फॉर्म में दिख रहे है. भारतीय टीम अपने अभियान की शुरुआत पाकिस्तान के खिलाफ 23 अक्टूबर को करेगी.
बात अगर इंग्लैंड की तो उनकी टीम ऑस्ट्रेलिया जैसी धाकड़ टीम को हाल ही में हराकर विश्व कप में आ रही है. उनका पिछले वर्ष टी20 विश्व कप में अच्छा प्रदर्शन रहा था. वह सेमीफाइनल मुकाबले में न्यूजीलैंड से हारने के बाद टूर्नामेंट से बाहर हुए थे.
पाकिस्तान की बात करें तो उन्होंने इस साल बेहतरीन प्रदर्शन किया है. बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान जबरदस्त फॉर्म में चल रहे हैं. खास बात तो यह है कि पिछले वर्ष विश्व कप में शानदार प्रदर्शन करने वाले घातक गेंदबाज शाहीन अफरीदी चोट के बाद टीम में वापस आ गए हैं. पाकिस्तान की टीम ने भारत को पिछले वर्ष 10 विकेट से शिकस्त दी थी.
.
Tags: Afghanistan, Asghar Afghan, Icc T20 world cup, T20 World Cup, T20 World Cup 2022