Unique Cricket Records: 4 दिन के टेस्ट में 23 खिलाड़ी बोल्ड हुए. (news 18)
दुबई. टी20 के मुकाबले में हमें बड़े-बड़े शॉट देखने को मिलते हैं. लेकिन महिला टी20 वर्ल्ड कप के एक क्वालिफायर मुकाबले में (T20 World Cup Asia Region Qualifier) कुवैत की टीम सिर्फ 27 रन ही बना सकी. इतना ही नहीं टीम की ओर से 7 खिलाड़ी शून्य से आगे नहीं बढ़ सकीं. सिर्फ एक खिलाड़ी ने दहाई का आंकड़ा छुआ. जवाब में नेपाल की महिला टीम ने (Kuwait Women vs Nepal Women) लक्ष्य को सिर्फ 21 गेंद में एक विकेट खोकर हासिल कर लिया. इस तरह से टीम ने यह मुकाबला 9 विकेट के बड़े अंतर से जीता.
कुवैत की महिला टीम ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया. पूरी टीम 15.4 ओवर में 27 रन बनाकर पवेलियन लौट गई. ओपनर बल्लेबाज प्रियदा मुरली ने सबसे अधिक 10 रन बनाए. अन्य कोई खिलाड़ी दहाई का आंकड़ा नहीं छू सकी. टीम का स्कोर एक समय 3 विकेट पर 24 रन था. टीम ने अंतिम 7 विकेट 3 रन पर गंवा दिए. ऑफ स्पिनर संगीता राय ने 2 रन देकर 3 विकेट लिए. इसके अलावा करुणा भंडारी और रूबिना छेत्री ने 2-2 विकेट लिए.
चौथे ओवर में टीम को मिली जीत
28 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी नेपाल की भी शुरुआत हालांकि अच्छी नहीं रही. टीम ने एक रन के योग पर पहला विकेट गंवाया. इसके बाद कप्तान रूबिना ने नाबाद 12 और इंदु बर्मा ने नाबाद 13 रन बनाकर टीम को 9 विकेट से जीत दिलाई. नेपाल ने लक्ष्य को 3.3 ओवर यानी 21 गेंद में ही हासिल कर लिया. यह टीम की 3 मैचों में दूसरी जीत है. वहीं कुवैत की लगातार तीसरी हार है.
6 टीमों के बीच होंगे 15 मुकाबले
टूर्नामेंट में कुल 6 टीमें उतर रही हैं. इनके बीच कुल 15 मुकाबले होने हैं. 22 से 28 नवंबर तक दुबई में मुकाबले खेले जा रहे हैं. नेपाल और कुवैत के अलावा यूएई, हॉन्ग हॉन्ग, मलेशिया और भूटान की टीमें टूर्नामेंट में शामिल हो रही हैं. टूर्नामेंट की टॉप टीम को वर्ल्ड कप क्वालिफायर में खेलने का मौका मिलेगा. टी20 वर्ल्ड कप के मुकाबले 2023 में साउथ अफ्रीका में (South Africa) होने हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Cricket news, ICC, Kuwait, Nepal, South africa, T20 World Cup, Womens Cricket
इंजीनियरिंग का करिश्मा है भारतीय रेल का पहला केबल ब्रिज, बड़े विस्फोट को सहने की क्षमता, तस्वीरों में जानें खूबियां
फिल्म स्टार्स के हमशक्ल हैं ये 5 एक्टर-एक्ट्रेस, बॉलीवुड में हुई थी धमाकेदार एंट्री, सिर्फ 1 की चमकी किस्मत
Realme-Xiaomi की बोलती होगी बंद! 13 हजार से कम में Samsung लाया 5G फोन, फीचर्स जानकर नहीं होगा यकीन!