T20 World Cup: बारिश के कारण सुपर-12 के अब तक 4 मैच रद्द हाे चुके हैं. (AP)
नई दिल्ली. ऑस्ट्रेलिया (Australia) की टीम टी20 वर्ल्ड कप की डिफेंडिंग चैंपियन है. लेकिन मौजूदा वर्ल्ड कप में (T20 World Cup) उसकी शुरुआत अच्छी नहीं रही. पहले मैच में उसे न्यूजीलैंड से 89 रन से बड़ी हार मिली थी. शुक्रवार को ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड का मेलबर्न में खेला जाने वाला मैच बारिश के कारण रद्द हो गया. इससे पहले अफगानिस्तान और आयरलैंड का मैच भी नहीं हो सका था. इस तरह से इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया को एक-एक अंक से संतोष करना पड़ा. दोनों ही टीमों के 3-3 मैच में 3-3 अंक हैं. लेकिन नेट रनरेट के कारण इंग्लिश टीम दूसरे और कंगारू टीम चौथे स्थान पर है. अब सेमीफाइनल के लिए ऑस्ट्रेलिया को बचे दोनों मैच बड़े अंतर से जीतने होंगे.
सुपर-12 के ग्रुप-1 की बात करें, तो न्यूजीलैंड की टीम टॉप पर है. उसने अब तक 2 मैच खेले हैं. एक में उसे जीत मिली है, जबकि अफगानिस्तान के खिलाफ मैच बारिश के कारण रद्द हाे गया था. उसके 3 अंक हैं और उसका नेट रनरेट 4.450 का है. इंग्लैंड के 3 मैच में 3 अंक हैं और वह दूसरे पायदान पर आ गई है. उसका नेट रनरेट 0.239 है. उसे अभी न्यूजीलैंड और श्रीलंका से भिड़ना है.
आयरलैंड तीसरे स्थान पर
आयरलैंड के 3 मैच में 3 अंक हैं. वह ऑस्ट्रेलिया के बराबर है. लेकिन उसका रनरेट -1.169 जबकि कंगारू टीम का -1.555 है. श्रीलंका ने अब तक 2 मुकाबले खेले हैं. उसके 2 अंक हैं. वह टेबल में 5वें नंबर पर काबिज है. दूसरी ओर अफगानिस्तान के 3 मैच में 2 अंक हैं. उसके 2 मुकाबले बारिश के कारण नहीं हो सके. वहीं इंग्लैंड के खिलाफ उसे हार मिली थी. ग्रुप की टॉप-5 टीमें सेमीफाइनल में जगह बनाने की रेस में बनी हुई हैं.
अक्षर पटेल का बल्लेबाजी क्रम तय नहीं, खुद बताया टीम मैनेजमेंट ने उनका क्या रोल किया है तय
ऑस्ट्रेलिया को बचे 2 मैच आयरलैंड और अफगानिस्तान के खिलाफ खेलना है. ऐसे में उसके पास बड़ी जीत का मौका है. हालांकि अब तक उसके दिग्गज बल्लेबाज कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर सके हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Aaron Finch, Australia, Australia vs England, England, Jos Buttler, T20 World Cup, T20 World Cup 2022
'पठान' ने चटा दी इन 9 फिल्मों को धूल, साउथ की 2 बड़ी फिल्मों को झटका'; सलमान-आमिर को भी नहीं छोड़ा, देखें LIST
चाय की केतली को साफ करना लगता है मुश्किल काम, 7 आसान तरीकों की लें मदद, मिनटों में क्लीन हो जाएगी कैटल
रोहित शर्मा ने टीम इंडिया के लिए खेले हैं सर्वाधिक टी20 मुकाबले, टॉप 5 में कोहली और धोनी का भी नाम शामिल