T20 World Cup 2021: यूएई में लक्ष्य का पीछा करने वाली टीम को मिल सकता है फायदा. (AFP)
नई दिल्ली. टी20 विश्व कप के सुपर-12 (ICC T20 World Cup 2021) में शामिल टीमों को बड़ी राहत मिली है. आईसीसी (ICC) ने इन टीमों को अपने स्क्वॉड में बदलाव के लिए और एक हफ्ते का वक्त दिया है. वहीं, क्वालिफायर खेलने वाली टीमों के लिए, स्क्वॉड बदलने की समय सीमा (बिना चोट के) 10 अक्टूबर को ही खत्म हो गई है. आईसीसी की इस मोहलत का सीधा सा मतलब है कि बीसीसीआई (BCCI) आईपीएल 2021 के फाइनल (IPL 2021) के दिन यानी 15 अक्टूबर तक टीम इंडिया (T20 World Cup Team India Squad) में जरूरी बदलाव कर सकती है.
ICC के एक अधिकारी ने द टाइम्स ऑफ इंडिया से पुष्टि करते हुए कहा कि सुपर-12 स्टेज में शामिल टीमें अपने विंडो पीरियड के शुरू होने से 7 दिन पहले तक स्क्वॉड में बदलाव कर सकती हैं. भारत का विंडो पीरियड सुपर-12 से शुरू होगा. इस स्टेज का आगाज 23 अक्टूबर को हो रहा है. इसलिए, भारत के पास 15 अक्टूबर की आधी रात तक स्क्वॉड में बदलाव का मौका होगा.
श्रेयस और चहल ने आईपीएल में अच्छा प्रदर्शन किया
श्रेयस अय्यर, युजवेंद्र चहल और शिखर धवन जैसे खिलाड़ियों ने यूएई में चल रहे आईपीएल 2021 के सेकेंड हाफ में अच्छा प्रदर्शन किया है. ऐसे में यह खिलाड़ी अपनी वापसी की उम्मीद जता रहे होंगे. दूसरी ओर, टी20 विश्व कप की टीम में चुने गए राहुल चाहर, हार्दिक पंड्या जैसे खिलाड़ी लीग में अपनी छाप छोड़ने में नाकाम रहे. इसके बाद से ही भारतीय टीम में बदलाव की बात उठ रही है.
हार्दिक की फिटनेस ने बढ़ाई टीम इंडिया की परेशानी
बीसीसीआई ने टी20 विश्व कप के लिए जो टीम सितंबर में घोषित की थी, उसमें दीपक चाहर, शार्दुल ठाकुर और श्रेयस अय्यर को बतौर स्टैंड बाय शामिल किया था. अब तक यह साफ नहीं हो पाया है कि हार्दिक टी20 विश्व कप में गेंदबाजी करेंगे या नहीं. क्योंकि जब से उन्होंने स्ट्रेस फ्रैक्चर की चोट से उबरकर मैदान पर वापसी की है, वो बहुत ज्यादा गेंदबाजी नहीं कर रहे. उन्होंने आईपीएल 2021 के सेकेंड हाफ में भी एक भी गेंद नहीं फेंकी.
Breaking News: रांची में भारत-न्यूजीलैंड के बीच होने वाले T20 मैच पर संशय, वजह भी आई सामने
शार्दुल और दीपक में से किसी एक को मिल सकता है मौका
बीसीसीआई से जुड़े एक सूत्र ने पीटीआई को बताया कि 15 सदस्यीय भारतीय टीम में एक तेज गेंदबाज कम है. विकल्प के तौर पर शार्दुल ठाकुर और दीपक चाहर जैसे दो अनुभवी गेंदबाज हैं, जो जरूरत पड़ने पर रन भी बना सकते हैं. दीपक ने तो आईपीएल से पहले श्रीलंका दौरे के एक मैच में अपनी बल्लेबाजी का नमूना भी दिखाया था. ऐसे में अगर हार्दिक गेंदबाजी नहीं कर पाते हैं, तो इन दोनों में से किसी एक को मुख्य टीम में शामिल किया जा सकता है.
टी20 विश्व कप के लिए भारतीय टीम: विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा (उपकप्तान), केएल राहुल, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, हार्दिक पंड्या, आर अश्विन, भुवनेश्वर कुमार, राहुल चाहर, वरूण चक्रवर्ती, मोहम्मद शमी, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, रवींद्र जडेजा और ईशान किशन.
स्टैंड बाय: श्रेयस अय्यर, शार्दुल ठाकुर और दीपक चाहर.
.
Tags: BCCI, Cricket news, ICC T20 World Cup 2021, IPL 2021, T20 World Cup, Team india
नकाब के समर्थन में उतरीं जायरा वसीम, कहा- 'हम आपके लिए ऐसा नहीं करते', 4 साल पहले छोड़ दी थी एक्टिंग
Celeb Education : इन बॉलीवुड अभिनेत्रियों को 12वीं में मिले थे इतने मार्क्स, एक ने तो छोड़ दी थी पढ़ाई
पोकर खेलकर बनाई अरबों की प्रॉपर्टी, सबसे ज्यादा कमाई करने वाले 7 लोग, इनके आगे बिजनेसमैन भी भरते हैं पानी