टीम इंडिया के स्पिन गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन. (एएफपी)
पर्थ. भारत के तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार ने कप्तान रोहित शर्मा के उस फैसले का बचाव किया, जिसके अंतर्गत रविवार को पर्थ के मैदान पर खेले गए टी20 वर्ल्ड कप के सुपर-12 मैच में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ रविचंद्रन अश्विन को 18वां ओवर फेंकने के लिए दिया गया. रोहित के पास एकमात्र अन्य विकल्प दीपक हुड्डा थे. दरअसल, अश्विन ने मैच के 14वें और अपने तीसरे ओवर में 17 रन लुटाए थे. ऐसे में उन्हें 18वां ओवर देने के फैसले पर कुछ लोग सवाल उठा रहे हैं.
भुवनेश्वर ने कहा, ‘आम तौर पर, सोचा जाता है कि अगर स्पिनर चीजों को कस कर रख सकता है, तो अंत में बल्लेबाजों के लिए पेसरों का सामना करना मुश्किल हो जाता है. और अगर आप स्पिनर को अंत में रखते हैं, तो बल्लेबाजी के लिए यह आसान हो जाता है. अगर हमें विकेट मिल जाता, तो चीजें बदल सकती थीं.’
IND vs SA: ‘इंडिया ने मरवा दिया हमें…’ भारत की हार से टूटा शोएब अख्तर का दिल
भारत में जहां ओस के कारण टी20 अंतर्राष्ट्रीय मैचों में लक्ष्य का पीछा करना आसान है, वहीं ऑस्ट्रेलिया में स्थितियां एक शहर से दूसरे शहर में बदल जाती हैं. उन्होंने कहा, ‘यह ऑस्ट्रेलिया की खूबसूरती है. भारत में ओस की वजह से आप लक्ष्य का पीछा करने की कोशिश करते हैं. ऑस्ट्रेलिया में चीजें एक शहर से दूसरे शहर में बदलती हैं और यहां टारगेट का पीछा करना मुश्किल था, लेकिन अगले शहर में यह अलग हो सकता है.’
भुवनेश्वर ने टीम इंडिया के टॉप ऑर्डर के बल्लेबाजों से सहानुभूति जताई, जो अतिरिक्त गति, उछाल और सीम से निपटने के लिए पिच पर संघर्ष कर रहा था. उन्होंने कहा, ‘जब बल्लेबाजी की बात आती है, तो हम सभी जानते हैं कि यह बैटिंग करने के लिए एक मुश्किल विकेट था. अगर आप टूर्नामेंट को अब तक देखते हैं, तो औसत स्कोर 140 के आसपास रहा है. हमारा मानना था कि 140 के साथ हम मैच निकाल सकते हैं.’
डेविड मिलर और एडेन मार्करम के शानदार अर्धशतकों की वजह से पर्थ स्टेडियम में रविवार को खेले गए टी20 विश्व कप के सुपर 12 मैच में दक्षिण अफ्रीका ने भारत को 5 विकेट से हरा दिया था. भारत के नौ विकेट पर 133 रनों के जवाब में दक्षिण अफ्रीका ने 19.4 ओवर में 5 विकेट खोकर 137 रन बनाकर सफलतापूर्वक लक्ष्य हासिल किया. भारत की ओर से अर्शदीप सिंह ने दो विकेट चटकाए. वहीं, मोहम्मद शमी, हार्दिक पंड्या और आर अश्विन ने एक-एक विकेट लिया.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Bhuvneshwar kumar, Ravichandran ashwin, South africa, T20 World Cup, T20 World Cup 2022, Team india