होम /न्यूज /खेल /Blind वर्ल्ड कप ट्रॉफी जीत कप्तान बोले, हमें दया की नजरों से मत देखिए, खिलाड़ी समझिए, देश का सिर उंचा किया है

Blind वर्ल्ड कप ट्रॉफी जीत कप्तान बोले, हमें दया की नजरों से मत देखिए, खिलाड़ी समझिए, देश का सिर उंचा किया है

भारतीय टीम ने जीता ब्लाइंट टी20 विश्व कप -Cricket Association for the Blind in India (CABI)

भारतीय टीम ने जीता ब्लाइंट टी20 विश्व कप -Cricket Association for the Blind in India (CABI)

Blind वर्ल्ड कप जीत कप्तान अजय बोले, हमें दया की नजरों से मत देखिए, हमारे साथ भी किसी खिलाड़ी के जैसा ही बर्ताव कीजिए. ...अधिक पढ़ें

हाइलाइट्स

भारत ने लगातार तीसरी बार जीता ब्लाइंट टी20 विश्व कप
जीत के बाद कप्तान अजय ने दिया भावुक संदेश

नई दिल्ली. भारत की ब्लाइंड टीम ने टी20 विश्व कप में इतिहास रचते हुए लगातार तीसरी बार इस पर कब्जा जमाया. फाइनल मैच में भारत ने बांग्लादेश की टीम को करारी मात देकर हुए ट्रॉफी अपने नाम की. पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने 2 विकेट के नुकसान पर पर 277 रन बनाए. रमेश ने 63 गेंद पर नाबाद 136 जबकि कप्तान अजय रेड्‌डी ने नाबाद 100 रन की पारी खेली. जवाब में बांग्लादेश की टीम 3 विकेट पर 157 रन ही बना सकी.

फाइनल में जीत हासिल करने के बाद कप्तान ने कहा, “हमें दया की नजरों से मत देखिए, हमारे साथ भी किसी खिलाड़ी के जैसा ही बर्ताव कीजिए. हम भी भारत भी शान बढ़ा सकते हैं, देश को गर्व करने का मौका दे सकते हैं. हम सभी के साथ भी किसी अन्य खिलाड़ी के जैसा ही बर्ताव करें. हमारे साथ दिव्यांग जन के जैसा बर्ताव नहीं किया जाना चाहिए. हमारे साथ भी बिल्कुल वैसा ही व्यव्हार किया जाना चाहिए जैसा दुनिया के बाकी खिलाड़ियों से किया जाता है.”

“हमने भारत देश को पिछले कई सालों से गर्व करने का मौका दिया है और अपने भारत का मान बढ़ाया है. आगे भी देश का मान ऐसे ही बढ़ाते रहेंगे. अभी भी समाज में काफी सारे ऐसे लोग हैं जिनकी मानसिकता को बदलना है. कॉर्पोरेट की भी सोच को बदलने की जरूरत है. मुझे पता है कि हमारे इस वर्ल्ड कप को कराने के लिए फंड जुटाने में सभी को कितनी मेहनत लगती है. मुझे सीनियर्स ने कहा अजय आप बस खेलने पर ध्यान दें बाकी सारी चीजें देख लेंगे.”

“बीसीसीआई से मैं एक ही गुजारिश करना चाहूंगा कि आपने हमारे लिए जो संस्था बनाई है इसे थोड़ा और बेहतर कीजिए. इससे ज्यादा से ज्यादा हमारे जैसे खिलाड़ियों को लाभ पहुंचेगा. जो इस क्षेत्र में अपना करियर बनाना चाहते हैं उनको भी प्रोत्साहन मिलेगा.”

Tags: India vs Bangladesh, Team india

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें