T20 world cup countdown
नई दिल्ली. आईसीसी टी20 विश्व कप की शुरुआत जल्दी ही होने जा रही है. महज 7 दिन में ऑस्ट्रेलिया में इस फटाफट क्रिकेट का रोमांच शुरू होगा. मेजबान ऑस्ट्रेलिया डिफेंडिंग चैंपियन है और घर पर खेलने का फायदा उठाते हुए दो बार इस खिताब को जीतने वाली दूसरी टीम बन सकती है. वैसे अब तक सिर्फ एक ही टीम है जिसने यह कमाल किया है. महज 4 गेंद ने बदल दिया था टूर्नामेंट का इतिहास.
भारतीय क्रिकेट टीम ने 2007 में टी20 विश्व कप का पहला खिताब अपने नाम कर इतिहास के पन्ने में दर्ज कराया था. इसके बाद 6 टूर्नामेंट में 5 टीमों ने इसे अपने नाम किया और एक टीम ने दो बार ट्रॉफी उठाने का करिश्मा कर दिखाया. 2016 विश्व कप फाइनल का रोमांच वैसा ही था जैसा 2007 का भारत -पाकिस्तान मुकाबला.
बुरी शुरुआत के बाद इंग्लैंड संभली
इंग्लैंड के खिलाफ फाइनल की शुरुआत वेस्टइंडीज की टीम ने शानदार की और महज 23 रन पर ही तीन तूफानी बल्लेबाजों को वापस भेज दिया. जेसन रॉय, एलेक्स हेल्स और कप्तान इयोन मॉर्गन सस्ते में आउट हो गए. जो रूट और जोस बटलर की साझेदारी नहीं होती तो टीम लड़ने लायक स्कोर भी नहीं खड़ा कर पाती. रूट ने 36 गेंद पर 53 रन की पारी खेली जबकि बटलर ने तेज 36 रन बनाकर स्कोर 155 रन तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई.
वेस्टइंडीज की भी हुई खराब शुरुआत
बल्लेबाजी में वापसी करने के बाद गेंदबाजी में वेस्टइंडीज के शुरुआती तीन विकेट चटका इंग्लैंड ने मैच पर पकड़ बना ली. एक छोर पर विकेट गिरे तो दूसरी तरफ मार्लोन सैमुअल्स अपना काम कर रहे थे. मौका मिलने पर बड़े शॉट्स और फिर सिंगल्स, डबल्स से स्कोर आगे बढ़ा रहे थे. 14 ओवर तक आहिस्ता आहिस्ता चलने के बाद अचानक उन्होंने गियर बदला और फिर दे दना दन शॉट्स लगाए.
मुकाबला हुआ रोमांचक
16 ओवर में जब टीम संभली हुई नजर आ रही थी तभी इंग्लिश टीम ने दो विकेट चटकाते हुए मैच में वापसी कर ली. पहले आंद्रे रसेल और फिर डैरेन सैमी ने जीत की उम्मीद धुंधली कर दी. 19वें ओवर तक वेस्टइंडीज का स्कोर 6 विकेट पर 137 रन था और आखिरी 6 गेंद पर 19 रन की जरूरत थी.
4 लगातार छक्के से विंडीज ने रचा इतिहास
इंग्लैंड के मौजूदा स्टार ऑलराउंडर बेन स्टोक्स को कप्तान ने आखिरी ओवर का जिम्मा दिया. कार्लोस ब्रेथवेट ने पहली गेंद पर स्क्वायर लेग पर जोरदार छक्का जमाया. दूसरी गेंद का भी यह अंजाम हुआ, तीसरी गेंद पर लॉन्ग ऑफ के उपर से छक्का जमाते हुए ट्रॉफी पर वेस्टइंडीज का कब्जा पक्का कर दिया. बाकी बचे 3 गेंद पर 1 रन की जरूरत थी लेकिन ब्रेथवेट ने चौथी गेंद पर भी छक्का जमा मैच स्ट्राइल से फिनिश किया और विंडीज टीम दो टी20 विश्व कप जीतने वाली पहली टीम बनीं.
.
Tags: Ben stokes, Carlos brathwaite, England vs west indies, Marlon Samuels, T20 World Cup, T20 World Cup 2022
रिजर्व डे भी चढ़ सकता है बारिश की भेंट, IPL Final नहीं खेला गया तो किसे मिलेगी ट्रॉफी, जानिए पूरा नियम
PHOTOS: इस देश में दुनिया की सबसे महंगी संसद, लागत इतनी कि भारत में बन जाएं ऐसे 36 भवन, देखें
पृथ्वी शॉ पर ये क्या बोल गए ‘दिग्गज’? U-19 WC में साथ खेला बैटर तीनों फॉर्मेट में हिट, कप्तान का करियर फिस!