विराट कोहली टी20 वर्ल्ड कप में पुराने लय में नजर आए हैं. (AP)
एडिलेड. भारत ने टी20 वर्ल्ड कप के सुपर 12 मैच में बुधवार को बांग्लादेश को रोमांचक मुकाबले में डकवर्थ लुईस सिस्टम से 5 रन से हरा दिया. विराट कोहली के नाबाद 66 रन और बारिश के बाद मैदान से गेंदबाजों को मिली मदद की बदौलत भारत ने यह मुकाबला जीत लिया. इसके साथ ही भारत ने वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल के और करीब पहुंच गया है. वहीं, फॉर्म में वापसी करने के बाद कोहली ने वर्ल्ड कप में भी अच्छा प्रदर्शन जारी रखा है. उन्होंने चिर प्रतिद्वंदी पाकिस्तान के खिलाफ 82 रन की बेहतरीन पारी खेलकर अपने अभियान की शुरुआत की और बुधवार को यहां बांग्लादेश के खिलाफ 44 गेंदों पर 64 रन की शानदार पारी खेली.
विराट कोहली ने बुधवार को यहां कहा कि जब उन्हें पता चला कि टी-20 वर्ल्ड कप ऑस्ट्रेलिया में खेला जाना है तो उनका दिल बाग बाग हो गया था. कोहली ने बांग्लादेश के खिलाफ मैच समाप्त होने के बाद कहा,‘‘ जैसे ही मुझे पता चला कि वर्ल्ड कप ऑस्ट्रेलिया में होना है तो मेरा दिल बाग बाग हो गया था. मैं जानता था कि अच्छे क्रिकेटिया शॉट को खेलना अहम होगा. मैं जानता था ऑस्ट्रेलिया में खेलने का अनुभव टीम के लिए बहुत फायदेमंद होगा.’’
View this post on Instagram
कोहली ने बारिश से प्रभावित मैच में सर्वाधिक रन बनाए. भारत ने इस रोमांचक मैच में पांच रन से जीत दर्ज की.
IND vs BAN: शमी और अर्शदीप के बीच करना था आख़िरी ओवर का चुनाव, क्या बोले कप्तान राेहित शर्मा?
एडिलेड ओवल का मैदान हमेशा भाग्यशाली रहा है: विराट
कोहली के लिए एडिलेड ओवल का मैदान उनके लिए हमेशा भाग्यशाली रहा है. उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में अपना पहला शतक इसी मैदान पर लगाया था और दो साल बाद टेस्ट क्रिकेट में कप्तान के रूप में पदार्पण करते हुए दोनों पारियों में शतक लगाए थे. उन्होंने कहा, “मुझे इस मैदान पर खेलना बहुत पसंद है. नेट्स से लेकर मैदान में उतरने तक मुझे यहां घर जैसा अहसास होता है. मेलबर्न में खेली गई पारी का अपना महत्व है लेकिन जब मैं यहां आया तो वह अलग तरह का अहसास होता है और मैं अपनी बल्लेबाजी का पूरा लुत्फ उठाता हूं.”
‘जब मुझे पता चला वर्ल्ड कप ऑस्ट्रेलिया में है तो मैं बहुत खुश हुआ’, विराट कोहली ने ऐसा क्यों कहा?
IND v BAN Turning Point T20WC: भारत ने बांग्लादेश के जबड़े से छीनी जीत, एक थ्रो ने पलट दिया मैच
काफी करीब था मैच, ये हम पसंद करते हैं: विराट
उन्होंने कहा,‘‘ आज का मैच काफी करीबी था, लेकिन उतना करीबी नहीं जितना हम पसंद करते. बल्लेबाजी में यह एक और अच्छा दिन था. जब मैं क्रीज पर उतरा तो टीम पर दबाव था. मैं गेंद को अच्छी तरह से समझ रहा था. मैं अच्छा महसूस कर रहा था लेकिन मैं किसी चीज की तुलना नहीं करना चाहता. जो अतीत में हुआ वह बीती बात है.’’
.
Tags: India vs Bangladesh, Rohit sharma, T20 World Cup, T20 World Cup 2022, Team india, Virat Kohli
Brock Lesnar ने क्यों बनवाया है तलवार की निशान वाला टैटू? क्या हार बैठे थे जिंदगी की जंग, जानें क्या हुआ था
इन 5 साउथ फिल्मों ने उड़ाया था गर्दा, सालों से ऑडियंस में है क्रेज, चाहे जितनी बार देखो नहीं भरेगा मन
Rana Daggubati का बड़ा दावा, प्रभास की 'Project K' का दुनिया में बजेगा डंका, तोड़ देगी बाहुबली, RRR का रिकॉर्ड!