पूर्व भारतीय ओपनर गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) टी20 विश्व कप में न्यूजीलैंड के हाथों मिली हार (IND vs NZ T20 World Cup 2021) के बाद विराट कोहली (Virat Kohli) और टीम इंडिया से नाराज हैं. (Instagram/AP)
नई दिल्ली. पूर्व भारतीय ओपनर गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) टी20 विश्व कप में न्यूजीलैंड के हाथों मिली हार (IND vs NZ T20 World Cup 2021) के बाद विराट कोहली (Virat Kohli) और टीम इंडिया (Team India) से नाराज हैं. गंभीर का मानना है कि कोहली और टीम इंडिया के खिलाड़ियों में बड़े मुकाबले का दबाव झेलने की क्षमता नहीं है. इसी वजह से भारत आईसीसी टूर्नामेंट के नॉकआउट मुकाबलों में लगातार हार रहा है. न्यूजीलैंड से पहले पाकिस्तान ने भी भारत को 10 विकेट से हराया था.
ईएसपीएनक्रिकइंफो से बात करते हुए गंभीर ने कहा कि ऐसा नहीं है कि कोहली अब दबाव में प्रदर्शन नहीं कर पाते हैं. पर हां, वह जरूरी और बड़े मुकाबलों में पहले जैसा प्रदर्शन नहीं कर पा रहे हैं. वे आईसीसी टूर्नामेंट के नॉकआउट मैचों में रन नहीं बना पा रहे हैं. मेरी नजर में इसकी एक ही वजह है कि वो अब शायद मानसिक तौर पर उतना मजबूत नहीं हैं.
रोहित से ओपनिंग नहीं कराना गलत फैसला था: गंभीर
इसके अलावा उन्होंने रोहित शर्मा से पारी की शुरुआत नहीं कराने के फैसले को भी गलत ठहराया. उन्होंने कहा कि रोहित शर्मा को ओपनिंग करने के लिए ना भेजने का फैसला गलत था. क्योंकि रोहित पारी की शुरुआत करते हुए 4 शतक ठोक चुके हैं. जब रोहित जैसा अनुभवी बल्लेबाज आपको शुरुआती 6 ओवर में तेज शुरुआत नहीं दे पा रहे, तो ईशान किशन जैसे युवा बल्लेबाज के लिए यह बहुत मुश्किल था कि वो भारत को तेज शुरुआत दिला पाए.
‘भारतीय खिलाड़ी मानसिक रूप से मजबूत नहीं हैं’
गंभीर ने आगे कहा कि हां प्रतिभा एक चीज है, आपके पास सभी कौशल हैं और आप द्विपक्षीय और दूसरी सीरीज में अच्छा करते हैं. लेकिन जब इस तरह के खेल और टूर्नामेंट की बात आती है, तो आपको आगे आकर प्रदर्शन करना होता है. आपके लिए न्यूजीलैंड के खिलाफ मुकाबला क्वार्टर फाइनल की तरह था. टीम इंडिया के साथ सबसे बड़ी समस्या खिलाड़ियों की मानसिक दृढ़ता है. अचानक जब आपको पता चलता है कि आपको हर हाल में यह मैच जीतना है और यहां गलतियों की कोई गुंजाइश नहीं. द्विपक्षीय सीरीज में यह अलग है. क्योंकि आप वहां गलतियां कर सकते हैं. लेकिन इस तरह के मुकाबलों के लायक भारतीय खिलाड़ियों में मानसिक मजबूती नहीं नजर आई.
IND Vs NZ 20 World Cup: टीम इंडिया की हार पर रवि शास्त्री का एंग्री लुक वायरल, फैंस ने किया ट्रोल
गंभीर ने न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच में वरुण को प्लेइंग-11 में शामिल नहीं करने पर कहा कि वो एक शानदार गेंदबाज हैं और न्यूजीलैंड ने उन्हें ज्यादा नहीं खेला है. ऐसे में वह बड़ा खतरा बन सकते थे. हालांकि इसके लिए जरूरी थी कि बोर्ड पर रन ज्यादा हों. वे अभी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में नए हैं. बुमराह को छोड़कर किसी ने भी लय में गेंदबाजी नहीं की. शार्दुल ठाकुर भी बेरंग नजर आए.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Cricket news, Gautam gambhir, T20 WC, T20 World Cup, T20 World Cup 2021, Virat Kohli
9 की उम्र में श्रीदेवी बनीं थी एनटी रामाराव की पोती, फिर दोनों ने किया रोमांस, नाति संग जाह्नवी कपूर...
PHOTOS: हूबहू बागेश्वर धाम जैसा दरबार चला रहा उनका चेला, वैसे ही निकालता है पर्चा, आप खुद देख लें
सूर्यकुमार यादव ही नहीं, सचिन तेंदुलकर भी लगातार तीन मैच में हुए डक आउट, फिर शतक और अर्धशतकों की लगाई झड़ी