T20 World Cup 2021: टीम इंडिया (Team India) और अफगानिस्तान की प्लेइंग-11 इस तरह है.
अबुधाबी. टीम इंडिया (Team India) टी20 वर्ल्ड कप का अपना सबसे महत्वूपर्ण मैच खेल रही है. सेमीफाइनल की रेस में (T20 world Cup 2021) बने रहने के लिए टीम को अफगानिस्तान के खिलाफ यह मैच जीतना जरूरी है. मैच में कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) ने फिर टॉस गंवाया है और टीम पहले बल्लेबाजी करेगी. इससे पहले भी टीम पिछले दोनों मैच में टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी थी और उसे बड़ी हार भी मिली थी. पाकिस्तान ने टीम को 10 विकेट से हराया था.
टीम इंडिया ने प्लेइंग-11 में 2 बदलाव किए हैं. ईशान किशन की जगह सूर्यकुमार यादव को फिर शामिल किया गया है. सूर्यकुमार पिछला मैच पीठ दर्द के कारण नहीं खेल सके थे. इसके अलावा वरुण चक्रवर्ती की जगह आर अश्विन को मौका दिया गया है. अश्विन पहली बार टूर्नामेंट में खेलते दिखाई देंगे.
अफगानिस्तान की टीम इससे पहले 3 में से 2 मैच जीतकर सेमीफाइनल की रेस में बनी हुई है. टीम ने नामीबिया और स्कॉटलैंड को हराया है. इसके अलावा उसने पाकिस्तान को टक्कर दी थी. दूसरी ओर टीम इंडिया पाकिस्तान और न्यूजीलैंड से मुकाबला गंवा चुकी है. टी20 वर्ल्ड कप में दोनों टीमें तीसरी बार भिड़ेंगी. इससे पहले हुए दोनों मुकाबले टीम इंडिया ने जीते हैं. हालांकि अफगानिस्तान के ऑफ स्पिनर मुजीब उर रहमान यह मुकाबला नहीं खेल रहे हैं. वे मौजूदा टूर्नामेंट में एक पारी में 5 विकेट लेने वाले इकलौत गेंदबाज हैं. वे चोटिल हैं.
यह भी पढ़ें: पाकिस्तान के 6 खिलाड़ी पॉजिटिव, बायो बबल पर उठे सवाल, टीम के मैच खेलने पर बड़ा खतरा
India Playing XI: केएल राहुल, रोहित शर्मा, विराट कोहली (कप्तान), सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह और आर अश्विन.
Afghanistan Playing XI: हजरतुल्लाह जजई, मोहम्मद शहजाद (विकेटकीपर), रहमानुल्लाह गुरबाज, उस्मान गनी, नजीबुल्लाह जादरान, मोहम्मद नबी (कप्तान), शराफुद्दीन अशरफ, गुलबदीन नायब, राशिद खान, करीम जन्नत, हामिद हसन और नवीन उल हक.
.
Tags: BCCI, Cricket news, India vs Afghanistan, Ms dhoni, Suryakumar Yadav, T20 WC, T20 World Cup, T20 World Cup 2021, Team india, Virat Kohli
DDLJ से लेकर वीरा जारा तक, शाहरुख की ऑल टाइम 5 ब्लॉकबस्टर फिल्में, जानें कहां देख सकते हैं आप
WTC Final: रोहित ब्रिगेड की अग्निपरीक्षा! ट्रॉफी के बीच आ रहे ऑस्ट्रेलिया के 2 बैटर, कैसे पार पाएगी ब्लू आर्मी?
ईरान का हाइपरसोनिक मिसाइल बनाने का दावा, कहा- किसी भी डिफेंस सिस्टम को भेद सकती है 'फतह': PHOTOS