होम /न्यूज /खेल /Ind Vs Pak: भारत पाकिस्तान मैच से पहले शाहिद अफरीदी ने भी किया सरेंडर, कहा- दिल और दिमाग दोनों टीम इंडिया के साथ

Ind Vs Pak: भारत पाकिस्तान मैच से पहले शाहिद अफरीदी ने भी किया सरेंडर, कहा- दिल और दिमाग दोनों टीम इंडिया के साथ

शाहिद अफरीदी अब टी20 क्रिकेट को भी पूरी तरह अलविदा कहने की तैयारी में हैं. उन्होंने गुरुवार को साफ कर दिया कि 2022 में वो आखिरी बार पाकिस्तान सुपर लीग में खेलते नजर आएंगे. (फोटो- @SAfridiOfficial)

शाहिद अफरीदी अब टी20 क्रिकेट को भी पूरी तरह अलविदा कहने की तैयारी में हैं. उन्होंने गुरुवार को साफ कर दिया कि 2022 में वो आखिरी बार पाकिस्तान सुपर लीग में खेलते नजर आएंगे. (फोटो- @SAfridiOfficial)

India Vs Pakistan: वर्ल्ड कप में टीम इंडिया का पलड़ा हमेशा भारी रहा है. 1992 के वनडे वर्ल्ड कप से जो जीत का सिलसिला शुर ...अधिक पढ़ें

    नई दिल्ली. भारत के खिलाफ हमेशा ज़हर उगलने वाले शाहिद अफरीदी (Shahid Afridi) को भी इस बात का डर सता रहा है कि टी-20 वर्ल्ड कप के मैच में पाकिस्तान को भारत (India Vs Pakistan) के हाथों एक और हार झेलनी पड़ सकती है. अफरीदी का मानना है कि इन दोनों देशों के बीच जीत उसी टीम को मिलेगी जो दिल और दिमाग का इस्तेमाल करेगी. भारत इस मोर्चे पर आगे है.  बता दें कि टी-20 वर्ल्ड कप में आज दुबई के मैदान पर टीम इंडिया की टक्कर पाकिस्तान से होगी. पुराने रिकॉर्ड और मौजूदा फॉर्म के चलते भारत को जीत का सबसे बड़ा दावेदार माना जा रहा है.

    India vs Pakistan Live score रात 7.30 बजे से News18 Hindi के क्रिकेट और T20 वर्ल्ड कप पेज पर उपलब्ध होगा.

    पाकिस्तानी टीवी चैनल समा टीवी से बातचीत करते हुए जब अफरीदी से पूछा गया कि इस मैच में किसका पलड़ा भारी रहेगा? तो उन्होंने भारत को ही फेवरेट बताया. अफरीदी ने कहा, ‘दोनों टीमें अनुभवी है. 10-15 सालों से टीम इंडिया अच्छा खेल रही है. मेरा मानना है कि टीम इंडिया पर उनके बोर्ड ने काफी निवेश किया है. ये मैच दिल और दिमाग दोनों से खेली जाएगी. भारत का पलड़ा थोड़ा भारी है. जिसके पास तगड़ा दिल है. वो बाज़ी मारेगी. कौन सी टीम दबाव झेलती है देखते हैं. बढ़िया माइंडसेट और बॉडी लैंग्वेज जरूरी है.’

    ‘दिल से खेल’
    अफरीदी ने आगे कहा कि टीम इंडिया को हराने के लिए पाकिस्तानी खिलाड़ियों को अपना सौ फीसदी देना होगा. उन्होंने कहा, ‘ घबराने की कोई जरूरत नहीं है. दबाव को पार पाना होगा. खिलाड़ियों को अपना परफॉरमेंस एंजॉय करना होगा. अपना सौ फीसदी दीजिए. अब इसका ध्यान रखना होगा कि मैच के बाद होटल जाने के समय ये आपके दिमाग में नहीं होना चाहिए कि यार थोड़ा और बेहतर कर लेते. लड़ों और नतीजों की परवाह नहीं करो.’

    ये भी पढ़ें:- IND Vs PAK: भारत के इन रिकॉर्ड्स को देख कर पाकिस्तान के उड़ जाएंगे होश! विराट कोहली और रोहित शर्मा ही काफी

    12-0 का रिकॉर्ड
    बता दें कि वर्ल्ड कप में टीम इंडिया का पलड़ा हमेशा भारी रहा है. 1992 के वनडे वर्ल्ड कप से जो जीत का सिलसिला शुरू हुआ था वो आज भी नॉन स्टॉप जारी है. वनडे वर्ल्ड कप में टीम इंडिया पाकिस्तान को अब तक 7 बार हरा चुकी है. जबकि टी-20 वर्ल्ड कप में भारत ने पाकिस्तान को 5 बार पटखनी दी है. यानी कुल मिला कर 12 बार वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के खिलाफ भारत को जीत मिली है.

    Tags: ICC T20 World Cup 2021, India Vs Pakistan, Shahid afridi

    टॉप स्टोरीज
    अधिक पढ़ें