भारतीय क्रिकेट टीम के बल्लेबाज टूर्नामेंट में खास प्रदर्शन नहीं कर सके, खासतौर से बडे़ मैचों में तो ऐसे लगा जैसे कि अपने विकेट गिफ्ट में दिए. विराट कोहली, रोहित शर्मा, ऋषभ पंत, केएल राहुल जैसे स्टार बल्लेबाजों से सजी टीम इंडिया पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के खिलाफ फ्लॉप साबित हुई. विराट ने पाकिस्तान के खिलाफ अर्धशतक जड़ा लेकिन रोहित और राहुल अच्छी शुरुआत दिलाने में कामयाब नहीं हो सके. न्यूजीलैंड के खिलाफ अहम मैच में फिर बल्लेबाजी लाइन अप में काफी बदलाव कर दिए गए और रोहित शर्मा की बजाय ईशान किशन से ओपनिंग कराई गई. अफगानिस्तान और स्कॉटलैंड के खिलाफ जरूर बल्लेबाज चले लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी. (AP)
दुबई. टीम इंडिया के लिए आज फिर से करो या मरो की लड़ाई है. सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीदें ज़िदा रखने के लिए आज भारत को हर हाल में स्कॉटलैंड (India Vs Scotland ) को हराना होगा. आज हार का मतलब होगा टूर्नामेंट से सीधा बाहर का रास्ता. वैसे रिकॉर्ड, अनुभव और मौजूदा फॉर्म पर नज़र डालें तो टीम इंडिया को स्कॉटलैंड को हराने में ज्यादा परेशानी नहीं होनी चाहिए, लेकिन याद रखिए ये टी-20 है. यहां पासा कभी भी पलट सकता है. वैसे भी बुधवार को स्कॉटलैंड की टीम ने न्यूजीलैंड के पसीने छुड़ा दिए थे. लेकिन क्या आज के मैच पर बारिश का भी खतरा है. आईए एक नज़र डालते हैं दुबई में मौसम (Dubai Weather) के मिजाज पर…
एक्यूवेदर के मुताबिक आज शाम दुबई का मौसम बेहद खुशनुमा रहेगा. तापमान 29 से लेकर 28 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा. यानी क्रिकेट के लिए माकूल मौसम. इस दौरान दक्षिण से पूर्व की ओर 6 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलेगी, जबकि आद्रता 64 परसेंट रहने की संभावना है.
ड्यू फैक्टर से सावधान!
दुबई में बारिश की तो कोई संभावना नहीं है, लेकिन ड्यू फैक्टर से खिलाड़ियों को जूझना पड़ सकता है. मौसम विभाग के मुताबिक दिन ढलते ही भारी मात्रा में ओस गिर सकते हैं. यानी गेंदबाज़ों के लिए दूसरी पारी में मुश्किल चुनौती रहेगी. ऐसे में एक बार फिर से टॉस बड़ा फैक्टर साबित हो सकता है. याद रखिए विराट अब तक इस टूर्नामेंट में एक बार भी टॉस नहीं जीत सके हैं. देखते हैं आज क्या होता है. वैसे विराट कोहली पिछले 14 में से 13 बार टीम इंडिया के लिए टॉस हार चुके हैं.
मुश्किल में टीम इंडिया
पाकिस्तान और न्यूजीलैंड से पहले दो मैचों में करारी हार से भारत का रनरेट भी खराब हो गया है. भारत के लिये अब हर मैच करो या मरो का ही है. पाकिस्तान लगातार चार जीत के साथ सेमीफाइनल में पहुंच चुका है और न्यूजीलैंड के भी ग्रुप दो से पहुंचने की संभावना प्रबल है. वैसे न्यूजीलैंड अगर नामीबिया या अफगानिस्तान से हारता है तो भारत की उम्मीदें बन सकती है.
ये भी पढ़ें:- T20 World Cup: न्यूज़ीलैंड के फेर में फंसी टीम इंडिया! सेमीफाइनल में पहुंचने के हैं 3 रास्ते
जीत है बेहद जरूरी
टीम इंडिया को अपने बाक़ी बचे दोनों मैच जीतने होंगे. अच्छी बात ये है कि अफगानिस्तान पर धमाकेदार जीत के बाद टीम इंडिया का नेट रनरेट प्लस में पहुंच गया है. जबकि अफगानिस्तान की टीम 3.097 से 1.481 पर खिसक गई है. अगर टीम टीम इंडिया स्कॉटलैंड और नामीबिया को कुल मिलाकर 120 रनों के अंतर हरा देती है तो फिर उनका नेट रनरेट अफगानिस्तान से बेहतर हो जाएगा.
.
Tags: Cricket news, ICC T20 World Cup 2021, India vs scotland, Virat Kohl
Success Story : मॉडल से कम नहीं हैं यह IRS अधिकारी, सप्ताह में 2 दिन पढ़कर क्रैक किया UPSC, लाया 11वीं रैंक
ब्लड शुगर का काम तमाम कर देता है यह सुनहरा मसाला, हर किचन में ही रहता है मौजूद, ये है सेवन का तरीका
साउथ की इन 6 एक्ट्रेसेज के हैं सबसे ज्यादा फॉलोअर्स, काजल अग्रवाल से आगे हैं समांथा, कौन है पहले नंबर पर?