T20 World Cup 2021: नामीबिया के कप्तान गेरार्ड एरास्मस और डेविड वीसे (दाएं) ने 53 रन की साझेदारी की. (AP)
नई दिल्ली. क्रिकेट की दुनिया में आयरलैंड (Ireland) की गिनती उन टीमों में होती है जो तकरीबन हर वर्ल्ड कप (Cricket World Cup) में उलटफेर करती है. पाकिस्तान, इंग्लैंड, वेस्टइंडीज जैसे चैंपियन टीमें भी आयरलैंड के खतरनाक खेल का शिकार बन चुकी हैं. लेकिन टी20 विश्व कप 2021 (T20 World Cup 2021) में आयरलैंड अपनी ही उलटफेर वाली खूबी का शिकार हो गई है. आयरलैंड को शुक्रवार को नामीबिया (Namibia) जैसी अनजान टीम से हार का सामना करना पड़ा और इसके साथ ही टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) से उसका सफर भी थम गया.
टी20 वर्ल्ड कप में शुक्रवार को आयरलैंड का सामना नामीबिया से हुआ. टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने उतरी आयरिश टीम निर्धारित 20 ओवर में 8 विकेट पर 125 रन ही बना सकी. नामीबिया ने यह लक्ष्य 18.3 ओवर में 2 विकेट खोकर हासिल कर लिया. उसकी ओर से कप्तान गेरार्ड एरास्मस (Gerhard Erasmus) ने 53 रन की नाबाद पारी खेली. डेविड वीसे (David Wiese) ने 14 गेंद पर 28 रन बनाए. डेविड ने इससे पहले गेंदबाजी में हाथ दिखाते हुए 2 विकेट भी झटके और उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया.
क्रिकेटप्रेमी भूले नहीं होंगे, जब 2007 में आयरलैंड ने अपना पहला ही वनडे वर्ल्ड कप खेलते हुए पाकिस्तान को हराया था. पाकिस्तान को इस हार की वजह से टूर्नामेंट से बाहर होना पड़ा था. आयरलैंड ने अपना शानदार सफर आगे भी जारी रखा. उसने 2011 के विश्व कप में इंग्लैंड और 2015 में वेस्टइंडीज को हराया. इसी कारण आयरलैंड को जाएंट किलर के तौर पर देखा जाता है. हालांकि, इस बार वह अपने से कमजोर मानी जाने वाली टीम से हार गया.
रही बात नामीबिया की तो उसने इस टी20 विश्व कप में दो मैच जीत लिए हैं. उसने आयरलैंड को हराने से पहले नीदरलैंड को भी हराया था. अफ्रीकी टीम अब सुपर-12 में प्रवेश कर गई है. सुपर-12 में उसका मुकाबला भारत समेत 5 टीमों से होगा.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Cricket news, David Wiese, Gerhard Erasmus, IRE vs NAM, Ireland, Namibia, T20 World Cup, T20 World Cup 2021
PHOTOS: वाह, क्या कारीगरी है! इस बिल्डिंग में सिर्फ 5% बालू, सीमेंट और ईंट का इस्तेमाल, Unique House को देखने कोसों दूर से आ रहे लोग
किम जोंग उन ने दिखाई ताकत, उत्तर कोरिया के पास परमाणु मिसाइलों का जखीरा, US डिफेंस सिस्टम को तबाह करने का माद्दा
कप्तान ने दांतों से काटी गेंद, चंद रुपयों के लिए बेचा ईमान, पाकिस्तानी क्रिकेटरों का जेंटलमेन नहीं डर्टी गेम!