होम /न्यूज /खेल /T20 World Cup: बाबर आजम का बड़ा बयान, कहा- भारत के खिलाफ जीत से आगाज करने को तैयार

T20 World Cup: बाबर आजम का बड़ा बयान, कहा- भारत के खिलाफ जीत से आगाज करने को तैयार

T20 World Cup 2021: भारत और पाकिस्तान के बीच 24 अक्टूबर को भिड़ंत होनी है. (AFP)

T20 World Cup 2021: भारत और पाकिस्तान के बीच 24 अक्टूबर को भिड़ंत होनी है. (AFP)

T20 World Cup 2021: टी20 वर्ल्ड कप की तैयारी लगभग पूरी हो चुकी है. 17 अक्टूबर से टूर्नामेंट के (ICC T20 World Cup) मुका ...अधिक पढ़ें

  • News18Hindi
  • Last Updated :

    लाहौर. पाकिस्तान टीम के कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) टी20 वर्ल्ड कप की तैयारी में जुटे हैं. टीम को पहला मुकाबला 24 अक्टूबर को भारत से (India vs Pakistan) खेलना है. हालांकि वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2021) में कभी भी पाकिस्तान की टीम भारत को नहीं हरा सकी है. लेकिन टूर्नामेंट से पहले पाक कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) ने कहा कि उनकी टीम भारत के खिलाफ जीत से आगाज करना चाहेगी. भारत और पाकिस्तान दोनों ने एक-एक बार टूर्नामेंट का खिताब जीता है. हालांकि टीम इंडिया 2007 के बाद से कभी चैंपियन नहीं बन सकी है. टूर्नामेंट के मुकाबले 17 अक्टूबर से 14 नवंबर तक यूएई और ओमान में खेले जाएंगे. कुल 16 टीमें टूर्नामेंट में उतर रही हैं.

    पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम का मानना है कि जब उनकी टीम 24 अक्टूबर को टी20 वर्ल्ड कप के मुकाबले में भारत से भिड़ेगी तो ज्यादा दबाव प्रतिद्वंद्वी टीम पर ही होगा. बाबर ने रमीज राजा से मुलाकात के बाद कहा, ‘मुझे लगता है कि वर्ल्ड कप मैच में हमारी तुलना में भारतीय टीम ज्यादा दबाव में होगी. हम अपना अभियान भारत को हराकर शुरू करना चाहेंगे.’ पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी रमीज राजा के पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के अगले चेयरमैन बनने की खबर है.

    2019 के बाद पहली बार भिड़ेंगे दोनों देश

    इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) द्वारा जारी शेड्यूल के अनुसार भारत और पाकिस्तान दुबई में टी20 वर्ल्ड कप के ग्रुप चरण में एक-दूसरे से भिड़ेंगे. दोनों टीमों ने वर्ल्ड कप 2019 के बाद से एक-दूसरे के खिलाफ कोई क्रिकेट मैच नहीं खेला है. इस भिड़ंत में भी भारत ने पाकिस्तान को आसानी से हरा दिया था. बाबर आजम ने कहा कि संयुक्त अरब अमीरात में खेलना उनके लिए घर पर खेलने जैसा ही होगा. उन्होंने कहा, ‘यह हमारे घरेलू मैदान की तरह ही है, जब हम संयुक्त अरब अमीरात के मैदानों पर खेलते हैं, तो हमें फायदा मिलता है और इसके साथ ही अपना शत प्रतिशत देना चाहेंगे.’ बाबर ने यह भी कहा कि तीनों फॉर्मेट में टीम की कप्तानी करने का उन पर कोई दबाव नहीं है.

    यह भी पढ़ें: IND vs ENG: 3 भारतीयों का करियर इंग्लैंड में हो सकता है खत्म, 16 हजार रन बनाने वाला खिलाड़ी भी शामिल

    यह भी पढ़ें: IND vs ENG: भारतीय गेंदबाज हर 55वींं गेंद पर कर रहे शिकार, इंग्लैंड में 89 साल का बेस्ट प्रदर्शन

    टी20 वर्ल्ड कप का 7वां सीजन

    यूएई में होने वाला टूर्नामेंट टी20 वर्ल्ड कप का 7वां सीजन होगा. 2016 के बाद यह खेला जा रहा है. वेस्टइंडीज की टीम टूर्नामेंट की डिफेंडिंग चैंपियन है और सबसे अधिक 2 बार टूर्नामेंट का खिताब जीत चुकी है. इसके अलाव भारत, पाकिस्तान, श्रीलंका और इंग्लैंड ने भी एक-एक बार खिताब जीता है. लेकिन सबसे अधिक नजर भारतीय कप्तान विराट कोहली पर होंगी. वे अपनी कप्तानी में अब तक एक भी बार भारत को आईसीसी ट्रॉफी नहीं दिला सके हैं. ऑस्ट्रेलिया की टीम भी अब तक टी20 वर्ल्ड कप का खिताब नहीं जीत सकी है.

    Tags: Babar Azam, Cricket news, Icc T20 world cup, India Vs Pakistan, T20 World Cup, T20 World Cup 2021, Team india, Virat Kohli

    टॉप स्टोरीज
    अधिक पढ़ें