होम /न्यूज /खेल /T20 World Cup: रविचंद्रन अश्विन ने बताया कैसे गेंदबाजों को मिल सकता है ऑस्ट्रेलिया में फायदा

T20 World Cup: रविचंद्रन अश्विन ने बताया कैसे गेंदबाजों को मिल सकता है ऑस्ट्रेलिया में फायदा

रविचंद्रन अश्विन ने सोमवार को पश्चिम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत के पहले अभ्यास मैच में गेंदबाजी नहीं की. (Photo- AFP)

रविचंद्रन अश्विन ने सोमवार को पश्चिम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत के पहले अभ्यास मैच में गेंदबाजी नहीं की. (Photo- AFP)

T20 World Cup: रविचंद्रन अश्विन ने सोमवार को वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत के पहले अभ्यास मैच में गेंदबाजी नहीं की ...अधिक पढ़ें

हाइलाइट्स

भारत 23 अक्टूबर को मेलबर्न में पाकिस्तान से पहला मैच खेलेगा
भारत मैच से पहले ब्रिसबेन में दो अभ्यास मैच खेलेगा
टीम इंडिया ब्रिसबेन रवाना होने से पहले पर्थ में अभ्यास कर रही है

नई दिल्ली. अनुभवी गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन का मानना है भारत के मैदानों में छोटी बाउंड्री के कारण गेंदबाजों को रक्षात्मक रूख अपनाना पड़ता है, जबकि आगामी T20 वर्ल्ड कप के मेजबान ऑस्ट्रेलिया के बड़े मैदानों में गेंदबाजों के पास अटैकिंग होने का मौका होगा. बता दें कि भारत 23 अक्टूबर को मेलबर्न में पाकिस्तान के खिलाफ विश्व कप के शुरुआती मैच से पहले ब्रिसबेन में दो अभ्यास मैच खेलेगा. टीम ब्रिसबेन रवाना होने से पहले पर्थ में अभ्यास कर रही है.

दरअसल, अश्विन ने सोमवार को वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत के पहले अभ्यास मैच में गेंदबाजी नहीं की. उन्होंने हालांकि टीम के कुछ अन्य साथियों के साथ रविवार को यहां ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच खेले गये T20 अंतरराष्ट्रीय मैच का लुत्फ उठाया था. ऑफ स्पिनर ने कहा, ‘‘भारत में T20 और द्विपक्षीय मैचों में जो होता है, हम उससे सीख सकते हैं. यह कहा जाता है कि गेंदबाजों के खिलाफ काफी रन बन रहे हैं लेकिन भारत में बाउंड्री 30 गज के घेरे के काफी करीब है.’’

ऑस्ट्रेलिया में बड़ी बाउंड्री का फायदा गेंदबाजों को मिल सकता है: अश्विन
अश्विन ने वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच के बाद कहा, ‘‘जब आप ऑस्ट्रेलिया आते हैं तो बाउंड्री बहुत बड़ी होती हैं, इससे गेंदबाजों को प्रयोग करने का मौका मिलता है. आपको किस तरह से गेंदबाजी करनी है, यह जानना भी बहुत महत्वपूर्ण है. ऐसे मौके पर आप जोखिम उठा सकते हैं.’’

अश्विन ने कहा, ‘‘T20 वर्ल्ड कप के लिए दो सप्ताह का समय है और यह एक महत्वपूर्ण प्रतियोगिता है. हम इसे गंभीरता से ले रहे हैं. हम यहां के माहौल में ढलने के लिए जल्दी आये हैं.’’ बता दें कि टीम इंडिया T20 वर्ल्ड कप में भाग लेने के लिए काफी पहले यहां पहुंच गयी है.

T20 World cup 2022: कोच और कप्तान का तोड़ा भरोसा, टी20 विश्व कप में ये खिलाड़ी ना कर दे प्लान ‘चौपट’

PCB चीफ रमीज रजा के बयान पर आर अश्विन ने दिया सटीक जवाब, कहा- पाकिस्तान का सम्मान…

जल्दी पहुंचकर गति और उछाल के अभ्यस्त हो जाएं: ऑफ स्पिनर
अश्विन ने कहा, ‘‘यह जरूरी था कि हम यहां जल्दी पहुंचे और गति तथा उछाल के अभ्यस्त हो जाएं. कई खिलाड़ी टीम में नये हैं, ऐसे में अनुकूल होने के लिए उनके पास अच्छा समय होगा.’’ भारत ने हाल ही में ऑस्ट्रेलिया में कई बार सफलता का स्वाद चखा है जिसमें लगातार दो बार टेस्ट सीरीज जीतना भी शामिल है. अश्विन ने कहा कि टीम को इससे आत्मविश्वास मिलेगा. उन्होंने कहा, ‘‘आपके पास किसी विशेष स्थान की विशेष यादें होती हैं. ऐसे में आप अच्छा करने की पूरी कोशिश करते हैं.’’

(भाषा से इनपुट के साथ)

Tags: Ashwin, Ravichandra Ashwin, Rohit sharma, T20 World Cup, T20 World Cup 2022, Virat Kohli

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें