होम /न्यूज /खेल /T20 WC 2022: कौन-सी दो टीम खेलेगी फाइनल? रिकी पोंटिंग ने की भविष्यवाणी

T20 WC 2022: कौन-सी दो टीम खेलेगी फाइनल? रिकी पोंटिंग ने की भविष्यवाणी

रिकी पोंटिंग ने की भविष्यवाणी. (AFP)

रिकी पोंटिंग ने की भविष्यवाणी. (AFP)

T20 World Cup: टी20 विश्व कप का फाइनल नजदीक है. अभी तक किसी टीम ने सेमीफाइनल के लिए अपनी जगह पक्की नहीं की है. ऑस्ट्रेल ...अधिक पढ़ें

नई दिल्ली: टी20 विश्व कप (T20 World Cup) अब अपने अंत की ओर बढ़ रहा है. कुछ टीमें इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट से लगभग बाहर हो चुकी हैं, जबकि कई टीमें क्वालीफाई करने के लिए पसंदीदा हैं. इस बात की कोई पुष्टि नहीं है कि कौन-सी टीम सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई करेगी. लेकिन ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज कप्तान रिकी पोंटिंग (Ricky Ponting) ने भविष्यवाणी की है कि इस टूर्नामेंट का फाइनल भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होगा.

पोंटिंग ने आईसीसी कॉलम में लिखा, ‘ईमानदारी से कोई नहीं जानता कि मेलबर्न में फाइनल कौन-सी टीम खेलेगी. लेकिन मुझे लगता है कि ऑस्ट्रेलिया क्वालीफाई करने का रास्ता ढूंढ लेगी. दक्षिण अफ्रीका भी इस टूर्नामेंट में खतरनाक नजर आ रही है. लेकिन मैं यह कहूंगा कि टूर्नामेंट का फाइनल भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जा सकता है.’

सूर्यकुमार यादव ने कोहली के पोस्ट पर लिखा था ‘फायर है’, विराट ने दिया कुछ ऐसा जवाब

भारत ने टी20 विश्व कप में अब तक खेले गए अपने 4 में से 3 मुकाबले जीते हैं. टीम ने पाकिस्तान, नीदरलैंड और बांग्लादेश को हराया है और वह ग्रुप बी के प्वॉइंट्स टेबल में प्रथम स्थान पर है. वहीं, ऑस्ट्रेलिया की टीम अभी मझधार में है. उनकी नजर दूसरी टीमों पर भी है और साथ ही उन्हें शुक्रवार को अफगानिस्तान के खिलाफ मुकाबले को भी बड़े मार्जिन से जीतना होगा क्योंकि ऑस्ट्रेलिया का रन रेट इंग्लैंड और न्यूजीलैंड की टीम से काफी कम है.

ऑस्ट्रेलिया ने अपना पहला मैच न्यूजीलैंड के खिलाफ गंवा दिया था. वहीं, इंग्लैंड के खिलाफ बारिश के कारण मैच को रद्द करना पड़ा और दोनों टीमों को 1-1 अंक से संतोष करना पड़ा. हालांकि, उन्होंने आयरलैंड और श्रीलंका को हराया. शुक्रवार को अफगानिस्तान के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया की टीम खेलने उतरेगी. यह देखना दिलचस्प होगा कि क्या कप्तान एरॉन फिंच और टिम डेविड मैदान पर आते हैं या नहीं. यह दोनों खिलाड़ी आयरलैंड के खिलाफ खेलते हुए चोटिल हो गए थे.

Tags: Australia, Ricky ponting, T20 World Cup, T20 World Cup 2022, Team india

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें