होम /न्यूज /खेल /T20 WC 2022: सौरव गांगुली की भविष्यवाणी- सेमीफाइनल में पहुंचेगी ये 4 टीमें

T20 WC 2022: सौरव गांगुली की भविष्यवाणी- सेमीफाइनल में पहुंचेगी ये 4 टीमें

सौरव गांगुली ने विश्व कप को लेकर की भविष्यवाणी. (Sourav Ganguly/Instagram)

सौरव गांगुली ने विश्व कप को लेकर की भविष्यवाणी. (Sourav Ganguly/Instagram)

T20 World Cup: विश्व कप के सुपर-12 मुकाबले की शुरुआत हो चुकी है. भारत ने अपने पहले मुकाबले में पाकिस्तान को चार विकेट स ...अधिक पढ़ें

हाइलाइट्स

सौरव गांगुली ने बताया भारत को पसंदीदा टीम
दक्षिण अफ्रीका की गेंदबाजी को दिया अच्छा करार
भारत ने पहले मुकाबले में पाकिस्तान को चार विकेट से हराया

नई दिल्ली: टी20 विश्व कप 2022 (T20 World Cup 2022) के अपने पहले मुकाबले में भारत ने पाकिस्तान को शिकस्त दी है. विराट कोहली (Virat Kohli) ने इस मुकाबले में बेहतरीन पारी खेली. मुकाबले से पहले बीसीसीआई (BCCI) के पूर्व अध्यक्ष और पूर्व भारतीय क्रिकेटर सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) ने विश्व कप के सेमीफाइनल में पहुंचने वाली 4 टीमों की भविष्यवाणी की है.

सौरव गांगुली ने वर्तमान पर ध्यान केंद्रित करने और अतीत के बारे में ज्यादा नहीं सोचने पर जोर दिया. गांगुली ने इंडिया टुडे से बातचीत में कहा, ‘पहले क्या हुआ हमें उस बारे में नहीं सोचना चाहिए. भारत टूर्नामेंट जीतने वाले प्रबल दावेदारों में से एक होगा. पहले यह कहना मुश्किल होगा, लेकिन हमारा पक्ष काफी मजबूत है, टीम में बड़े हिटर हैं. टी20 क्रिकेट में फॉर्म होना बेहद महत्वपूर्ण है.’

T20 WC 2022: शोएब अख्तर का विवादित पोस्ट हुआ वायरल, भारतीय फैंस ने लगाई लताड़

उन्होंने कहा, ‘मेरे हिसाब से भारत, दक्षिण अफ्रीका, ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड सेमीफाइनलिस्ट हो सकते हैं. दक्षिण अफ्रीका के पास अच्छी गेंदबाजी है, जो उन्हें ऑस्ट्रेलियाई परिस्थितियों में मदद करेगा.’ हैरान करने वाली बात तो यह रही कि गांगुली ने पिछले वर्ष फाइनल में पहुंची न्यूजीलैंड की टीम को इस लिस्ट में नहीं रखा है, जबकि न्यूजीलैंड ने पहले ही मुकाबले में कंगारू टीम को 89 रनों से हराया है.

बता दें कि गांगुली की इन इन टीमों में ऑस्ट्रेलिया अपने पहले मुकाबले में न्यूजीलैंड से हार चुका है. वहीं इंग्लैंड ने अफगानिस्तान को एक रोमांचक मुकाबले में शिकस्त दी है. भारतीय टीम ने भी कट्टर प्रतिद्वंदी पाकिस्तान को चार विकेट से हराया है, जबकि दक्षिण अफ्रीका की टीम सोमवार को अपने पहले मुकाबले में जिम्बाब्वे से भिड़ने के लिए तैयार है.

Tags: Australia, England, Sourav Ganguly, South africa, T20 World Cup, T20 World Cup 2022, Team india

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें