विराट कोहली (Virat Kohli) टीम इंडिया के सबसे सफल टेस्ट कप्तान हैं. उन्होंने अब तक 65 मैच में कप्तानी की है. 38 टेस्ट में जीत को मिली है कि 16 में हार. 11 मुकाबले ड्रॉ रहे हैं. एमएस धोनी (MS Dhoni) 27 जीत के साथ दूसरे और सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) 21 जीत के साथ तीसरे नंबर पर हैं.
दुबई. टी-20 वर्ल्ड कप (ICC T-20 World Cup) में टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन क्या होगी इसको लेकर सस्पेंस लगातार बरकार है. लेकिन इस बीच कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) ने इन उलझनों को धीरे-धीरे सुलझाना शुरू कर दिया है. उन्होंने इस बात के संकेत दिए हैं कि वो तीसरे नंबर पर ही बैटिंग करेंगे. जबकि इस साल मार्च में इंग्लैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज़ के दौरान उन्होंने कहा था कि वो खुद रोहित के साथ ओपनिंग करना चाहते हैं. ऐसा लग रहा है पिछले छह महीने के दौरान खराब फॉर्म के चलते विराट ने अपना मूड बदला है. साथ ही केएल राहुल के शानदार फॉर्म ने विराट को दोबारा सोचने के लिए मजबूर कर दिया.
सोमवार को इंग्लैंड के खिलाफ वॉर्म-अप मैच से पहले टॉस के दौरान विराट ने कहा, ‘इस बार आईपीएल के आगाज़ से पहले हालात थोड़े अगल थे. अब केएल राहुल अपने अंदाज़ में बैटिंग कर रहे हैं. लिहाज़ा उनके बिना टॉप ऑर्डर के बारे में नहीं सोचा जा सकता. इसके अलावा रोहित के बारे में कुछ सोचने की जरूरत ही नहीं है. वो टॉप ऑर्डर के वर्ल्ड क्लास बल्लेबाज़ हैं. मैं तीसरे नंबर पर बैटिंग करूंगा.’
टी-20 वर्ल्ड कप में विराट ने किस नंबर की है बैटिंग?
बता दें कि विराट कोहली अब तक तीन टी-20 वर्ल्ड कप खेल चुके हैं. और इस दौरान उन्होंने 16 मैचों में हर बार तीसरे नंबर पर बैटिंग की है. साल 2014 में वो सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज़ थे. उन्होंने 6 मैचों में 319 रन बनाए थे. इसके अलावा 2016 टी-20 वर्ल्ड कप में विराट सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में दूसरे नंबर पर थे. उन्होंने 5 मैचों में 273 रन बनाए थे.
ये भी पढ़ें:- T20 World Cup: टीम इंडिया ने इंग्लैंड को 7 विकेट से रौंदा, ईशान और केएल राहुल का अर्धशतक
इस पारी के बाद बदला था विराट का मूड
इस साल अहदाबाद में इंग्लैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज़ के आखिरी मैच में विराट ने रोहित के साथ ओपनिंग करते हुए 94 रनों की धमाकेदार साझेदारी की. इस मैच में विराट ने 52 गेंदों पर 80 रन बनाए और टीम इंडिया को शानदार जीत दिला दी. पहले चार मैच में फ्लॉप होने के चलते केएल राहुल को आखिरी टी-20 से ड्रॉप कर दिया गया था. इसके बाद विराट ने संकेत दिए थे कि वो वर्ल्ड कप में ओपनिंग कर सकते हैं. लेकिन आईपीएल में संतोषजनक प्रदर्शन न करने के बाद उन्होंने अब फिर से तीसरे नंबर पर बैटिंग करने का फैसला किया है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: ICC T20 World Cup 2021, Virat Kohli
इंजीनियरिंग का करिश्मा है भारतीय रेल का पहला केबल ब्रिज, बड़े विस्फोट को सहने की क्षमता, तस्वीरों में जानें खूबियां
फिल्म स्टार्स के हमशक्ल हैं ये 5 एक्टर-एक्ट्रेस, बॉलीवुड में हुई थी धमाकेदार एंट्री, सिर्फ 1 की चमकी किस्मत
Realme-Xiaomi की बोलती होगी बंद! 13 हजार से कम में Samsung लाया 5G फोन, फीचर्स जानकर नहीं होगा यकीन!