होम /न्यूज /खेल /T20 World Cup Warm Up Match Schedule: पाकिस्‍तान से पहले 2 बड़ी टीमों के खिलाफ अपनी तैयारी परखेगा भारत

T20 World Cup Warm Up Match Schedule: पाकिस्‍तान से पहले 2 बड़ी टीमों के खिलाफ अपनी तैयारी परखेगा भारत

विराट कोहली (Virat Kohli) टीम इंडिया के सबसे सफल टेस्ट कप्तान हैं. उन्होंने अब तक 65 मैच में कप्तानी की है. 38 टेस्ट में जीत को मिली है कि 16 में हार. 11 मुकाबले ड्रॉ रहे हैं. एमएस धोनी (MS Dhoni) 27 जीत के साथ दूसरे और सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) 21 जीत के साथ तीसरे नंबर पर हैं.

विराट कोहली (Virat Kohli) टीम इंडिया के सबसे सफल टेस्ट कप्तान हैं. उन्होंने अब तक 65 मैच में कप्तानी की है. 38 टेस्ट में जीत को मिली है कि 16 में हार. 11 मुकाबले ड्रॉ रहे हैं. एमएस धोनी (MS Dhoni) 27 जीत के साथ दूसरे और सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) 21 जीत के साथ तीसरे नंबर पर हैं.

T20 World Cup Warm Up Match Schedule: भारतीय टीम 24 अक्‍टूबर को पाकिस्‍तान के खिलाफ अपने अभियान का आगाज करने से पहले 2 ...अधिक पढ़ें

    नई दिल्‍ली. टी20 वर्ल्‍ड कप (T20 World Cup) का आगाज 17 अक्‍टूबर से होगा. 17 से 22 अक्‍टूबर तक पहला राउंड खेला जाएगा. इसके बाद सुपर 12 टीमों के बीच असली मुकाबला शुरू होगा. शुरुआती क्‍वालीफायर दौर में मैदान पर उतरने वाली टीमों के बीच 12 और 14 अक्‍टूबर को वार्म अप मैच खेला गया था. जबकि सुपर 12 में उतरने वाली टीमें 18 और 20 अक्‍टूबर को वार्म अप मैच खेलेगी. 23 अक्‍टूबर से सुपर 12 के मुकाबले खेले जाएंगे.

    क्‍वालिफायर राउंड की टीमों को ए और बी 2 ग्रुपों में बांटा गया. ग्रुप ए में श्रीलंका, आयरलैंड, नीदरलैंड और नामीबिया की टीम है, जबकि ग्रुप बी में बांग्‍लादेश, स्‍कॉटलैंड, पापुआ न्‍यू गिनी और ओमान की टीम है. वहीं सुपर 12 की टीमों को भी ग्रुप 1 और 2 में बांटा गया है. सुपर 12 का पहला वार्म अप मैच पाकिस्‍तान और वेस्‍टइंडीज के बीच खेला जाएगा. सभी वार्म अप मैच दुबई, अबु धाबी के मैदान पर खेले जाएंगे.

    इंग्‍लैंड और ऑस्‍ट्रेलिया के साथ वार्म अप मैच खेलेगी टीम इंडिया
    भारतीय टीम टी20 वर्ल्‍ड कप में अपने अभियान का आगाज करने से पहले इंग्‍लैंड और ऑस्‍ट्रेलिया जैसी मजबूत टीमों के खिलाफ अपनी तैयारियों को परखेगी. भारतीय टीम 18 अक्‍टूबर को दुबई के मैदान पर शाम 7.30 बजे इंग्‍लैंड के खिलाफ पहला वार्म अप मुकाबला खेलेगी, जबकि 20 अक्‍टूबर को दोपहर 3.30 बजे दुबई में ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ दूसरा वार्म अप मैच खेलेगी. इसके बाद टीम 24 अक्‍टूबर को पाकिस्तान के खिलाफ अपने अभियान का आगाज करेगी.

    पाकिस्तान की टीम ‘इंडिया’ लिखी जर्सी पहनकर विश्व कप खेलेगी, वायरल वीडियो से मचा था बवाल

    T20 World Cup: 2016 से 2021 तक, जानिए कितना बदल गया खेल-फॉर्मेट और रणनीति

    सुपर 12 वार्म अप मैच शेड्यूल
    18 अक्‍टूबर: पाकिस्‍तान बनाम वेस्‍टइडंडीज, अफगानिस्‍तान बनाम साउथ अफ्रीका, न्‍यूजीलैंड बनाम ऑस्‍ट्रेलिया, भारत बनाम इंग्‍लैंड
    20 अक्‍टूबर: इंग्‍लैंड बनाम न्‍यूजीलैंड, भारत बनाम ऑस्‍ट्रेलिया, पाकिस्‍तान बनाम साउथ अफ्रीका, अफगानिस्‍तान बनाम वेस्‍टइंडीज

    Tags: Cricket news, ICC T20 World Cup 2020, ICC T20 World Cup 2021, India Vs Pakistan

    टॉप स्टोरीज
    अधिक पढ़ें