होम /न्यूज /खेल /T20 World Cup 2022: दक्षिण अफ्रीकी कप्तान बावुमा ने कही दिल की बात- बोले-प्रशंसकों को टीम से उम्मीद नहीं

T20 World Cup 2022: दक्षिण अफ्रीकी कप्तान बावुमा ने कही दिल की बात- बोले-प्रशंसकों को टीम से उम्मीद नहीं

T20 World Cup 2022: टी20 क्रिकेट में रनों के लिए जूझ रहे हैं तेम्बा बावुमा. (AFP)

T20 World Cup 2022: टी20 क्रिकेट में रनों के लिए जूझ रहे हैं तेम्बा बावुमा. (AFP)

T20 World Cup 2022: दक्षिण अफ्रीका की टीम ने आज तक वनडे या टी20 वर्ल्ड कप नहीं जीता है. टी20 वर्ल्ड कप से पहले अफ्रीकी ...अधिक पढ़ें

नई दिल्ली. दक्षिण अफ्रीका के कप्तान तेम्बा बावुमा का मानना है कि टी20 वर्ल्ड कप में उनकी टीम से प्रशंसकों को ज्यादा उम्मीदें नहीं है. लेकिन हाल के दिनों में खराब प्रदर्शन के बाद भी टीम में किसी तरह की निराशा का माहौल नहीं है. भारत दौरे पर सीमित ओवर की सीरीज में हार का सामना करने के बाद ऑस्ट्रेलिया पहुंची दक्षिण अफ्रीका की टीम मुख्य खिलाड़ियों के चोटिल होने से परेशान है. टीम को रासी वेन डर डूसेन और ड्वेन प्रिटोरियस जैसे अंतिम एकादश में अपनी जगह लगभग पक्की रखने वाले खिलाड़ियों की सेवाएं नहीं मिलेंगी. खुद कप्तान बावुमा भी कोहनी की चोट से वापसी के बाद से लय हासिल करने में विफल रहे है और दबाव में हैं.

बावुमा ने शनिवार को कप्तानों के संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘मुझे लगता है कि टीम के तौर पर हम ना तो काफी अच्छी स्थिति में है ना ही खराब स्थिति में. हम टूर्नामेंट को लेकर उत्साहित हैं. हम वर्ल्ड कप शुरू होने का इंतजार कर रहे है.’’ बावुमा ने कहा, ‘‘ईमानदारी से कहूं तो टीम में सकारात्मक माहौल है हम भारत से यहां आए हैं जहां हमारा प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा था.’’ कप्तान ने कहा, ‘‘मुझे हालांकि विश्वास है कि पूरे सत्र में एक टीम के तौर पर हमने जैसा प्रदर्शन किया है वैसा यहां भी कर सकते है.’’

दक्षिण अफ्रीका ने कभी वर्ल्ड कप नहीं जीता है और बावुमा को लगता है कि इस टूर्नामेंट के लिए टीम से ज्यादा उम्मीद नहीं है ऐसे में दबाव कम होगा. उन्होंने कहा, ‘‘एक टीम के तौर पर हम से बहुत अधिक उम्मीदें नहीं हैं. इसलिए मुझे लगता है कि हम हर दिन जो कर सकते हैं वह करेंगे. इसके साथ ही हम खेल का लुत्फ भी उठायेंगे.’’ ऑलराउंडर प्रिटोरियस भारत दौरे पर अंगूठे में चोट लगने के बाद टी 20 विश्व कप से बाहर हो गए. उनकी जगह बाएं हाथ के तेज गेंदबाज मार्को यानसेन को टीम में शामिल किया गया है.

बावुमा ने कहा कि जेनसन के आने से टीम में विविधता आयी है. उन्होंने कहा, ‘‘मार्को हमारे लिए एक शानदार जुड़ाव है. वह अतिरिक्त गति के साथ गेंदबाजी करने में सक्षम है. वह एक बाएं हाथ का विकल्प भी है जो हमारे गेंदबाजी आक्रमण में थोड़ी अधिक विविधता देता है. उसकी लंबाई के कारण गेंद को अच्छी उछाल मिलती है.’’

Tags: South africa, T20 World Cup, T20 World Cup 2022, Temba Bavuma

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें