कप्तान रोहित शर्मा ने की केएल राहुल की तारीफ. (एएफपी)
एडिलेड. केएल राहुल द्वारा बुधवार को एडिलेड ओवल में टी20 विश्व कप के ग्रुप 2 सुपर 12 के मैच में बांग्लादेश पर पांच रन की रोमांचक जीत में 32 गेंदों पर अर्धशतक लगाने के बाद भारत के कप्तान रोहित शर्मा के लिए अच्छे खिलाड़ी थे. हालांकि राहुल पहले दो ओवरों में शानदार फॉर्म में नहीं दिखे, फिर भी उन्होंने 156.25 के स्ट्राइक रेट से तीन चौकों और चार छक्कों की मदद से अपने शानदार स्ट्रोक-प्ले से अपने खराब फॉर्म को अलविदा कहा.
रोहित ने मैच के बाद कहा, ‘केएल राहुल ने जिस तरह से बल्लेबाजी की, वह उसके और टीम के लिए महत्वपूर्ण था. हम जानते हैं कि वह किस तरह के खिलाड़ी है जो शीर्ष क्रम में हैं. अगर वह जिस तरह से बल्लेबाजी कर सकते हैं, वह टीम को एक अलग स्थिति में रखते हैं.’ राहुल ने विराट कोहली के साथ दूसरे विकेट के लिए 37 गेंदों पर 67 रन की साझेदारी भी की, जो मैच में 145.45 के स्ट्राइक रेट से आठ चौके और एक छक्का लगाकर 44 गेंदों में 64 रन बनाकर नाबाद रहे. टूर्नामेंट में उनका तीसरा अर्धशतक और उन्हें टी20 विश्व कप में अग्रणी रन बनाने वाला खिलाड़ी भी बनाया.
VIDEO: एडिलेड ओवल ग्राउंड को क्यों लकी मानते हैं विराट कोहली? खुद किया इसका खुलासा
रोहित ने कहा, ‘मेरे दिमाग में, कोहली हमेशा से शानदार बल्लेबाज रहे हैं. उन्होंने एशिया कप के बाद से पीछे मुड़कर नहीं देखा. उस खिलाड़ी के पास इतना अनुभव है. हमें कभी कोई संदेह नहीं था और जिस तरह से उन्होंने इस विश्व कप में जबरदस्त बल्लेबाजी की है.’ रोहित ने बाएं हाथ के युवा तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह की भी कुछ विशेष प्रशंसा की, जिन्होंने अंतिम ओवर में 20 रन का बचाव करने के लिए चार ओवर में 2/38 के आंकड़े के साथ अपनी यॉर्कर को अच्छी तरह से अंजाम दिया.
IND vs BAN: शमी और अर्शदीप के बीच करना था आख़िरी ओवर का चुनाव, क्या बोले कप्तान राेहित शर्मा?
मैच की बात करें, तो भारत ने बेहद रोमांचक मुकाबले में डकवर्थ लुईस प्रणाली से बांग्लादेश को पांच रन से हराकर टी20 विश्व कप के सेमीफाइनल में प्रवेश की ओर कदम रख दिया. जीत के लिये 185 रन के लक्ष्य के जवाब में बांग्लादेश ने शानदार शुरुआत करके सात ओवर में बिना किसी नुकसान के 66 रन बना लिये थे. लिटन दास 27 गेंद में 60 रन बनाकर टीम को जीत की ओर ले जाते दिख रहे थे, लेकिन बारिश के कारण खेल रोकना पड़ा.
खेल बहाल होने पर बांग्लादेश को 16 ओवर में 151 रन का संशोधित लक्ष्य मिला, लेकिन आठवें ओवर की दूसरी ही गेंद पर राहुल ने डीप मिडविकेट से सटीक थ्रो पर दास को रन आउट कर दिया जो मैच का निर्णायक मोड़ भी साबित हुआ. बांग्लादेश की टीम छह विकेट पर 145 रन ही बना सकी.
.
Tags: KL Rahul, Rohit sharma, T20 World Cup, T20 World Cup 2022, Team india
‘खिचड़ी’ से किया था डेब्यू, अमिताभ बच्चन संग कर चुकी हैं काम, फिल्मों से ओटीटी तक है कीर्ति कुल्हारी का जलवा
न 'पठान', न द केरल स्टोरी, इस साल की टॉप Imdb रेटिंग हैं ये 6 फिल्में, कहानी दमदार, हर सीन घुमा देगा दिमाग
अरबों की लागत से बन रहा था फुटबॉल स्टेडियम, देश के लिए मनहूस हुआ साबित, अब देखना भी नहीं चाहता कोई