श्रीलंका क्रिकेट टीम ने लॉन्च की नई जर्सी (Twitter)
नई दिल्ली: ऑस्ट्रेलिया में इसी महीने होने वाले टी20 विश्व कप के लिए लगभग सभी टीमों नई जर्सी लॉन्च कर चुकी है. कुछ दिनों पहले ही भारत, पाकिस्तान और न्यूजीलैंड समेत अन्य देशों ने भी अपनी नई जर्सी की झलक सोशल मीडिया पर शेयर की थी. एशिया कप 2022 में भारत और पाकिस्तान को हराकर छठी बार फाइनल जीतने वाली टीम श्रीलंका ने भी नई जर्सी की लुक शेयर की है.
श्रीलंका क्रिकेट टीम ने अपने ट्विटर अकाउंट से नई जर्सी की झलक दी, जिसमें कप्तान दासुन शनाका और कई अधिकारी जर्सी लॉन्च करते हुए दिखाई दे रहे हैं. श्रीलंकन टीम ने ट्विटर पर पोस्ट करते हुए लिखा,” टी20 world cup के लिए श्रीलंका क्रिकेट की जर्सी. बता दें कि इस जर्सी का डिजाइन जलवायु परिवर्तन के मुद्दों को ध्यान में रखते हुए किया गया हैं.
📸📸Unveiling Sri Lanka Cricket Jersey for the ICC #T20WorldCup 2022!
WATCH: https://t.co/3Gbk5OxnJV#RoaringForGlory pic.twitter.com/YA6CqbfRwb
— Sri Lanka Cricket 🇱🇰 (@OfficialSLC) September 30, 2022
श्रीलंकन टीम ने एशिया कप में जीतकर बता दिया है कि वो विश्व कप में भी बेहतरीन प्रदर्शन कर ट्रॉफी जीत सकते हैं. टी20 विश्व कप की शुरुआत श्रीलंका और नामीबिया के बीच ग्रुप ‘ए’ के पहले राउंड मुकाबले से होगी. ग्रुप ‘ए’ में श्रीलंका, यूएई, नीदरलैंड और नामीबिया शामिल हैं. वही ग्रुप ‘बी’ में वेस्टइंडीज स्कॉटलैंड,आयरलैंड और जिम्बाब्वे हैं. ग्रुप ‘ए’ की विजेता टीम और ग्रुप ‘बी’ की उपविजेता टीम ग्रुप 1 से जुड़ेगी. वही ग्रुप 2 में ग्रुप ‘ए’ की उपविजेता टीम और ग्रुप ‘बी’ की विजेता टीम जुड़ेगी.
श्रीलंका की टी20 विश्व कप टीम: दासुन शनाका (कप्तान), दनुष्का गुणथिलका, पथुम निस्सांका, कुसल मेंडिस, चरित असलंका, भानुका राजपक्षे, धनंजया डी सिल्वा, वनिन्दु हसरंगा, महेश थीक्षाना, जेफरी वेंडरसे, चमिका करुणारत्ने, दुष्मंथा चमीरा (फिटनेस के अधीन)। लाहिरू कुमारा (फिटनेस के अधीन), दिलशान मदुशंका, प्रमोद मदुशन.
स्टैंडबाय खिलाड़ी: अशेन बंडारा, प्रवीन जयविक्रमा, दिनेश चांदीमल, बिनुरा फर्नांडो, नुवानिदु फर्नांडो.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Dasun Shanaka, Sri Lanka Cricket Team, T20 World Cup, T20 World Cup 2022, Wanindu Hasaranga
7 दिन का प्यार, घर से भागे, कोर्ट में सरेंडर औऱ फिर शादी, चर्चा में पटना की ये लव स्टोरी
PHOTOS: पवित्र शालिग्राम शिला के स्पर्श को आतुर हुए श्रद्धालु, दर्शन, पूजन व पुष्प अर्पण को उमड़ पड़ी भीड़, गोपालगंज के रास्ते शिला यात्रा यूपी पहुंची
IND vs NZ: अहमदाबाद में इन 5 गेंदबाजों की बोलती है तूती, 'लॉर्ड शार्दुल' ने लिए हैं सर्वाधिक टी20 विकेट, टॉप 5