होम /न्यूज /खेल /Dream Moments World Cup Tales: वेस्टइंडीज ने 32 साल बाद दिखाया दम और मात खा गई माही-सेना

Dream Moments World Cup Tales: वेस्टइंडीज ने 32 साल बाद दिखाया दम और मात खा गई माही-सेना

World Cup Tales: अकेला चना भाड़ नहीं फोड़ सकता. वैसे तो इस कहावत का क्रिकेट से कोई लेना देना नहीं, लेकिन यह खेल हमें बा ...अधिक पढ़ें

T20 World Cup: टी20 वर्ल्ड कप का चौथा संस्करण 2012 में खेला गया. भारत ने ठीक एक साल पहले ODI वर्ल्ड कप जीता था. सो भारतीय फैंस की उम्मीदें आसमान पर थीं. टीम में विराट कोहली के रूप में नए सुपरस्टार की एंट्री हो चुकी थी, जो नई रनमशीन बनने जा रहा था. उम्मीद की एक और वजह थी. पहली बार टी20 वर्ल्ड कप एशिया में हो रहा था. इससे भारत ही नहीं, पाकिस्तान और मेजबान श्रीलंका भी मजबूत कंटेंडर के तौर पर आ खड़े हुए थे. ऑस्ट्रेलिया, दक्षिण अफ्रीका और गत चैंपियन इंग्लैंड तो दावेदार थे ही. लेकिन क्रिकेट का अंदाज तो निराला है. यहां शिकारी कब शिकार बन जाय, पता ही नहीं चलता. तभी तो सभी की सभी भविष्यवाणियां स्वाहा हो गईं और क्रिकेट को वेस्टइंडीज के रूप में नया चैंपियन मिला.

यह एक तरह से वेस्टइंडीज की क्रिकेट वर्ल्ड में वापसी थी. 1970-80 के दशक में जिस कैरेबियन टीम की दुनिया में तूती बोलती थी. वह 1990 का दशक आते-आते हवा हो गई थी. 21वीं सदी के पहले दशक में उसे नौसिखिया टीमें भी हरा रही थीं. यह ना सिर्फ वेस्टइंडीज के लिए बुरा था, बल्कि उन क्रिकेटप्रेमियों को भी निराश करने वाला था, जो चिन म्यूजिक के दीवाने थे. बहरहाल, टी20 वर्ल्ड कप की ओर लौटते हैं. 2012 में खेले गए वर्ल्ड कप में उतनी ही टीमों ने हिस्सा लिया, जितनी 2010 में ले चुकी थीं. उसका फॉर्मेट भी वही रहा. लेकिन इस बार एक नए नियम को पहले ही मैच से लागू कर दिया गया. यह नियम था सुपरओवर का. यह तय किया गया है कि अगर ग्रुप स्टेज में भी मैच टाई हो जाय तो उसका नतीजा सुपर ओवर से निकाला जाएगा.

टूर्नामेंट से बाहर कैसे हो गई टीम इंडिया

Tags: T20 World Cup, T20 World Cup 2022, Team india, West indies

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें