T20 World Cup: टी20 वर्ल्ड कप का चौथा संस्करण 2012 में खेला गया. भारत ने ठीक एक साल पहले ODI वर्ल्ड कप जीता था. सो भारतीय फैंस की उम्मीदें आसमान पर थीं. टीम में विराट कोहली के रूप में नए सुपरस्टार की एंट्री हो चुकी थी, जो नई रनमशीन बनने जा रहा था. उम्मीद की एक और वजह थी. पहली बार टी20 वर्ल्ड कप एशिया में हो रहा था. इससे भारत ही नहीं, पाकिस्तान और मेजबान श्रीलंका भी मजबूत कंटेंडर के तौर पर आ खड़े हुए थे. ऑस्ट्रेलिया, दक्षिण अफ्रीका और गत चैंपियन इंग्लैंड तो दावेदार थे ही. लेकिन क्रिकेट का अंदाज तो निराला है. यहां शिकारी कब शिकार बन जाय, पता ही नहीं चलता. तभी तो सभी की सभी भविष्यवाणियां स्वाहा हो गईं और क्रिकेट को वेस्टइंडीज के रूप में नया चैंपियन मिला.
यह एक तरह से वेस्टइंडीज की क्रिकेट वर्ल्ड में वापसी थी. 1970-80 के दशक में जिस कैरेबियन टीम की दुनिया में तूती बोलती थी. वह 1990 का दशक आते-आते हवा हो गई थी. 21वीं सदी के पहले दशक में उसे नौसिखिया टीमें भी हरा रही थीं. यह ना सिर्फ वेस्टइंडीज के लिए बुरा था, बल्कि उन क्रिकेटप्रेमियों को भी निराश करने वाला था, जो चिन म्यूजिक के दीवाने थे. बहरहाल, टी20 वर्ल्ड कप की ओर लौटते हैं. 2012 में खेले गए वर्ल्ड कप में उतनी ही टीमों ने हिस्सा लिया, जितनी 2010 में ले चुकी थीं. उसका फॉर्मेट भी वही रहा. लेकिन इस बार एक नए नियम को पहले ही मैच से लागू कर दिया गया. यह नियम था सुपरओवर का. यह तय किया गया है कि अगर ग्रुप स्टेज में भी मैच टाई हो जाय तो उसका नतीजा सुपर ओवर से निकाला जाएगा.
टूर्नामेंट का आगाज 18 सितंबर को हुआ. इसके दूसरे दिन भारत ने अपने अभियान की शुरुआत अफगानिस्तान को हराकर की. भारत ने अपने दोनों ग्रुप आसानी से जीते. इंग्लैंड को तो उसने 90 रन के विशालकाय अंतर से धो दिया. सुपर-8 में भी टीम इंडिया ने ठीक-ठाक प्रदर्शन किया. उसने इस दौर में 3 में से 2 मैच जीते. पाकिस्तान को 8 विकेट से हराया और दक्षिण अफ्रीका को एक रन से मात दी. लेकिन ऑस्ट्रेलिया से मिली हार भारत पर भारी पड़ गई. शायद हार से ज्यादा हार का तरीका भारत की उम्मीदों पर भारी पड़ गया था. ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 140 रन पर रोकने के बाद 15वें ओवर में ही मैच जीत लिया था. इससे भारत का रनरेट निगेटिव हो गया था. भारत लाख कोशिश के बावजूद इसे प्लस में नहीं ला पाया. नतीजा यह हुआ कि वह ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बराबर अंक लेकर भी सेमीफाइनल की रेस से बाहर हो गया.
.
Tags: T20 World Cup, T20 World Cup 2022, Team india, West indies
कोरोमंडल एक्सप्रेस ट्रेन के हादसे के बाद की तस्वीरें, एक्सीडेंट इतना भयानक कि डिब्बे बुरी तरह हुए तबाह
शादी के 5 दिन बाद ही हुआ कुछ ऐसा कि नई नवेली दुल्हन को ससुराल की महिलाओं के आगे उतारने पड़ गए कपड़े, जानें पूरा मामला
PHOTOS: जॉर्डन के क्राउन प्रिंस हुसैन की शाही शादी, सऊदी की आर्किटेक्ट दुल्हन, दुनिया के मशहूर हस्तियों ने की शिरकत