जी पेरियास्वामी को अब आईपीएल से उम्मीद है.
तमिलनाडु प्रीमियर लीग चल रही है और इसमें कई स्थानीय क्रिकेटर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा रहे हैं. पहले भी इस लीग के जरिए कई क्रिकेटर निकल चुके हैं और वे आईपीएल में भी नाम कमा चुके हैं. ऐसा ही एक नाम है तेज गेंदबाज जी पेरियास्वामी का. यह तेज गेंदबाज अपने बॉलिंग एक्शन से काफी प्रभावित कर रहा है और लसित मलिंगा व जसप्रीत बुमराह जैसे बॉल डालता है. पेरियास्वामी चेपॉक सुपर गिल्लीज के लिए खेलते हैं और इस सीजन में डिंडीगुल ड्रेगन्स के खिलाफ पहली बार मैदान में उतरे थे.
25 साल का यह बॉलर अंपायर के काफी करीब से गेंद डालता है, जिसकी वजह से बल्लेबाजों के लिए उन्हें पढ़ना मुश्किल होता है. पेरियास्वामी की रफ्तार भी 135-140 किलोमीटर प्रतिघंटे के करीब है और अपने स्लिंगी एक्शन के चलते बल्लेबाज के मुसीबत खड़ी करते हैं. दिलचस्प बात है कि वे एक आंख से देख नहीं पाते हैं, लेकिन इस कमी को उन्होंने क्रिकेट में बाधा नहीं बनने दिया.
☝️Sweet sound of timber!
Periyaswamy showcased his bag of variations to scalp 2 crucial wickets up top for the @supergillies enroute to their win over @TeamKaraikudi!#NammaPasangaNammaGethu #TNPL2019 pic.twitter.com/DJ2K9DzRUq
— TNPL (@TNPremierLeague) July 27, 2019
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: BCCI, Cricket news, Sports news, Tamilnadu premier league