धोनी के नए लुक ने तोड़ा फैंस का हौसला!
नई दिल्ली. एमएस धोनी (MS Dhoni) ने दुनिया में अपनी विकेटकीपिंग से अलग जगह बनाई है. अपने कीपिंग के हुनर से उन्होंने कई युवाओं को प्रेरित किया है. आज हर युवा कीपिंग में उनकी जैसी तेजी औऱ फुर्ती चाहता है. जिम्बाब्वे (Zimbabwe) के दिग्गज बल्लेबाज और विकेटकीपर ततेंद्र तायबो (Tatendra Taibu) भी अपने बेटे को धोनी (MS Dhoni) जैसा बनने के लिए ट्रेन कर रहे हैं जिसकी वीडियो उन्होंने हाल ही में सोशल मीडिया पर शेयर की है.
ट्विटर पर शेयर किया वीडियो
जिम्बाब्वे के इस दिग्गज विकेटकीपर ने ट्विटर पर वीडियो शेयर किया है जिसमें उनका बेटा विकेट कीपिंग का अभ्यास करते हुए दिख रहा है. वीडियो तायबो के घर के बैकयार्ड का है जहां वह बच्चों को अभ्यास कराते हैं. उन्होंने वीडियो के कैप्शन में लिखा, 'क्या जीन्स सच में होते हैं. मेरा बेटा पहली बार विकेटकीपिंग कर रहा है. क्या लगता है आपको देखकर'. इस वीडियो में उन्होंने सारा टेलर, एडम गिलक्रिस्ट और कुमार संगाकारा के अलावा एमएस धोनी को भी टैग किया था और जानना चाहा कि वह उनके बेटे की कीपिंग के बारे में क्या सोचते हैं. आपको बता दें कि ततेंद्र खुद दिग्गज विकेटकीपर्स में शामिल है.
Are genes real?? My boy keeping for the first time ever.....thoughts!!! @Sarah_Taylor30 @gilly381 @KamiAkmal23 @iRashidLatif68 @mushfiqur15 @WK_Union @BrendanTaylor86 @regischakabva @markb46 @shaidhope @shotta8080 @Wriddhipops @msdhoni @KumarSanga2 pic.twitter.com/bZOhWwNMV3
— Tatenda Taibu (@taibu44) April 30, 2020
.
मारधाड़ से हटकर बनी ये 8 फिल्में, कहानी के दम पर मचाया तहलका, तीसरे नंबर वाली को जितना देखो मन नहीं भरता
'KGF 2' और 'कांतारा' के बाद, साउथ से फिर उठने वाला है 1 बड़ा बवंडर, जल्द हिलने वाला है बॉक्स ऑफिस
5 दिन में 2 एक्टर, 1 डायरेक्टर ने द केरला स्टोरी को बताया प्रोपेगेंडा, नवाजुद्दीन, कमल हासन और...यूजर्स भड़के