भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी विकेट की जश्न मनाते-AP
नई दिल्ली. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जाने वाली 4 मैचों की टेस्ट सीरीज के आखिरी दो मुकाबलों के लिए टीम का चयन हो चुका है. इस टीम में तेज गेंदबाज जयदेव उनादकट की वापसी हुई है. उनको ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दिल्ली में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच से पहले रणजी ट्रॉफी फाइनल के लिए रिलीज कर दिया गया था.
रविवार 19 फरवरी को बीसीसीआई ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली जा रही 4 मैचों की टेस्ट सीरीज के बाकी बचे 2 मुकाबलों के लिए टीम की घोषणा की. पहले दो टेस्ट मैच के लिए चुनी गई टीम के खिलाड़ियों को नाम में वही रखे गए हैं. जो टीम में चयनकर्ताओं ने एक बड़ा बदलाव किया है वो उप कप्तान को लेकर है. बस पिछली बार टीम लिस्ट जारी करते हुए बीसीसीआई ने केएल राहुल को उप कप्तान बताया था जबकि इस बार की टीम लिस्ट में किसी भी खिलाड़ी के आगे उप कप्तान नहीं लिखा है.
केएल राहुल ने पिछले कुछ मुकाबलों में काफी निराश किया है. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली जा रही मौजूदा सीरीज में भी पिछली 3 पारियों में उनके बल्ले से रन नहीं निकले हैं. केएल राहुल से उप कप्तानी छीनने का मतलब है कि अब वो अगले मुकाबले में शायद प्लेइंग इलेवन से भी बाहर हो जाएंगे. शुभमन गिल टॉप फॉर्म में हैं उनको इंदौर में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलने का मौका मिल सकता है.
भारतीय टीम के 4 मैचों की सीरीज का तीसरा मुकाबला इंदौर में 1 से 5 मार्च के बीच खेला जाना है. सीरीज का चौथा और आखिरी मुकाबला 9 से 14 मार्च के बीच अहमदाबाद में होना है. भारत के पास फिलहाल इस सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त है. तीसरा मुकाबला जीतने के साथ ही टीम इंडिया आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल का टिकट पक्का कर लेगी.
आखिरी दो टेस्ट के लिए टीम
रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, केएस भरत (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), आर अश्विन, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, रवींद्र जेडजा, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, उमेश यादव, जयदेव उनादकट
.
Tags: India vs Australia, Jaydev unadkat
मिडिल क्लास फैमिली के लिए बेस्ट हैं ये बजट कारें, स्टाइल और फीचर्स से लोडेड, माइलेज ऐसा कि नहीं होगी कोई चिंता
कागज से नहीं बनता आपके हाथ में रखा नोट, इस चीज का होता है इस्तेमाल, जवाब जानकर नहीं होगा भरोसा पर 100 फीसदी सच
1 हज़ार रुपये सस्ते हुए Vivo के ये दो फोन, कम दाम में 64 मेगापिक्सल कैमरा देख हर कोई खरीदने लगा