IPL 2023 : कोलकाता नाइट राइडर्स की बॉलिंग की अहम कड़ी है तेज गेंदबाज. (PTI)
नई दिल्ली. कोलकाता नाइट राइडर्स की नजर आईपीएल में तीसरा खिताब जीतने पर है. टीम के खिलाड़ी इन दिनों जमकर पसीना बहा रहे हैं. कोलकाता के पेस अटैक की अहम कड़ी उमेश यादव भी तैयारियों में जुटे हैं. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया में शामिल रहे उमेश का क्रिकेट का सफर बेहतर उतार चढ़ाव भरा रहा है.
उमेश के पिता यूपी में कोयले की खदान में काम करते थे. हालांकि, उमेश की परवरिश नागपुर के पास एक गांव में हुई. अपने क्रिकेट कॅरियर की शुरुआत से पहले उमेश यादव सेना और पुलिस में जाने की ख्वाहिश रखते थे, इसके लिए उन्होंने कोशिश भी की. अंतत: उन्होंने क्रिकेट की दुनिया को ही चुना. उमेश के लिए यह फैसला आसान नहीं था.
उमेश पहले टेनिस बॉल से खेलते थे. घरेलू क्रिकेट में विदर्भ की टीम में शामिल होने के बाद उन्होंने पहली बार लेदर की गेंद से बॉलिंग की. उस समय टीम के कप्तान प्रीतम गंधे ने उमेश में छिपे टैलेंट को बखूबी पहचाना और उनकी क्षमताओं को और बढ़ाने में मदद की.
IPL में नए अस्त्र के साथ उतरेगा GT का स्पीड स्टार, बैटर के साथ गेंदबाजों पर भी आएगी आफत
कोच को साबित किया गलत
उमेश यादव ने एक इंटरव्यू में बताया कि जब रणजी में मेरा सेलेक्शन होना था तो टीम के कोच और कप्तान के बीच ठन गई थी. कोच किसी वजह से तेज गेंदबाज से नाराज रहते थे और वह टीम में उन्हें लेने को राजी नहीं थे. उमेश के मुताबिक, तब कप्तान प्रीतम गंधे ने मुझ पर भरोसा दिखाया और कोच से मेरे लिए जिरह की. लंबी कहासुनी के बाद मैं रणजी टीम का हिस्सा बन पाया. मैंने अपने पहले ही सीजन में काफी विकेट हासिल किए, जिससे मुझे क्रिकेट में पहचान मिली.इसके लिए मैं कप्तान प्रीतम गंधे को कभी भूल नहीं सकता हूं.
.
Tags: IPL 2023, Kalkata knight riders, Team india, Umesh yadav
मंदिर के बाहर कृति सेनन को KISS करते ही... विवादों में घिरे ‘आदिपुरुष’ के डायरेक्टर, जमकर ट्रोल हो रहे ओम राउत
इंडोनेशिया ने बदला कानून, 'देवताओं की भूमि' बाली में पर्यटकों को मानने होंगे नए सख्त नियम
Travis Head Century WTC Final: ट्रेविस हेड ने 3 घंटे में भारत से छीना मैच, बहुत दर्द देने वाला है यह शतक