नई दिल्ली. इंडियन प्रीमियर लीग 2020 के समापन के बाद अब टीम इंडिया के खिलाड़ी ऑस्ट्रेलिया में ताबड़तोड़ क्रिकेट खेलते नजर आंगे. बुधवार को टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया दौरे (India vs Australia) पर रवाना हो गई. बीसीसीआई ने टीम इंडिया की एक फोटो पोस्ट की जिसमें सभी खिलाड़ी एंटी वायरस सूट में नजर आए. बीसीसीआई ने टीम इंडिया के खिलाड़ियों की फोटो पोस्ट करते हुए लिखा, 'टीम इंडिया की वापसी. नए सामान्य को गले लगाएं.' टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया में 3 वनडे, 3 टी20 और 4 टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी है.
बीसीसीआई ने जो टीम इंडिया (India vs Australia) की तस्वीर पोस्ट की है उसमें रोहित शर्मा नहीं हैं. दरअसल रोहित शर्मा वनडे और टी20 सीरीज के लिए फिट नहीं हैं. रोहित शर्मा ऑस्ट्रेलिया की जगह बेंगलुरु रवाना होंगे, जहां वो नेशनल क्रिकेट एकेडमी में अपना रिहैब पूरा करेंगे.

BCCI ने पोस्ट की टीम इंडिया की तस्वीर (स्क्रीनशॉट)
बता दें पहले रोहित शर्मा को ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए चुना ही नहीं गया था लेकिन बाद में उन्हें टेस्ट सीरीज में जगह दी गई. रोहित शर्मा को वनडे और टी20 टीम में जगह नहीं मिली है. बीसीसीआई के मुताबिक रोहित शर्मा को अचानक गंभीर चोट लग सकती है, जिससे उनके करियर पर खतरा पैदा हो सकता है जबकि रोहित शर्मा आईपीएल में खेलते नजर आए और फाइनल में उन्होंने नाबाद शतक लगाकर टीम को जीत भी दिलाई.
भारत के ऑस्ट्रेलिया दौरे का कार्यक्रम
भारत और ऑस्ट्रेलिया (India vs Australia) के बीच सीरीज की शुरुआत वनडे मैचों से होगी. 27 नवंबर को पहला वनडे मैच खेला जाएगा. इसके बाद दूसरा वनडे 29 नवंबर और तीसरा वनडे 2 दिसंबर को होगा. 4 दिसंबर से टी-20 सीरीज की शुरुआत होगी. 6 दिसंबर को दूसरा टी-20 और 8 दिसंबर को तीसरा टी-20 मुकाबला खेला जाएगा.
चार टेस्ट मैचों की होगी सीरीज
वनडे और टी20 सीरीज के बाद टेस्ट सीरीज का आगाज 17 दिसंबर से होगा. पहला मुकाबला एडिलेड में होगा. पहला ही टेस्ट मैच डे-नाइट होगा. भारतीय टीम पहली बार ऑस्ट्रेलिया में डे-नाइट टेस्ट खेलेगी. दूसरा टेस्ट मैच 26 दिसंबर, तीसरा टेस्ट मैच 7 जनवरी और चौथा टेस्ट मैच 15 जनवरी से खेला जाएगा.
ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए भारतीय टीम
टी20 टीम: विराट कोहली (कप्तान), शिखर धवन, मयंक अग्रवाल, लोकेश राहुल, श्रेयस अय्यर, मनीष पांडे, हार्दिक पंड्या, संजू सैमसन, रविंद्र जडेजा, वाशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, नवदीप सैनी, दीपक चाहर और टी नटराजन.
IPL 2020: दूसरे खिलाड़ियों को पत्नी के साथ खड़े देख KKR के इस बल्लेबाज पर आया फैंस को तरस!
वनडे टीम: विराट कोहली (कप्तान), शिखर धवन, शुभमन गिल, लोकेश राहुल, श्रेयस अय्यर, मनीष पांडे, हार्दिक पंड्या, मयंक अग्रवाल, रविंद्र जडेजा, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, नवदीप सैनी, शार्दुल ठाकुर और संजू सैमसन.
टेस्ट टीम: विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, मयंक अग्रवाल, पृथ्वी शॉ, लोकेश राहुल, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे, हनुमा विहारी, शुभमन गिल, ऋद्धिमान साहा, ऋषभ पंत, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, उमेश यादव, नवदीप सैनी, कुलदीप यादव, रविंद्र जडेजा, आर अश्विन और मोहम्मद सिराज
.
Tags: BCCI, India vs Australia, Rohit sharma
FIRST PUBLISHED : November 11, 2020, 22:33 IST